पात्रता प्रमाण पत्र प्राप्त करने का एक और मौका

bser logoअजमेर। राजस्थान माध्यमिक षिक्षा बोर्ड ने अन्य बोर्डो से कक्षा 10 व 11 उर्त्तीण परीक्षार्थी, जिन्हांेने राजस्थान माध्यमिक षिक्षा बोर्ड की वर्ष – 2014 की उच्च माध्यमिक परीक्षा में प्रविष्ठ होने के लिये राजस्थान बोर्ड से बिना पात्रता प्रमाण पत्र प्राप्त किये परीक्षा आवेदन पत्र भरा है, उनके आवेदन पत्र निरस्त नहीं कर पात्रता प्रमाण पत्र प्राप्त करने का एक और मौका देने का निर्णय लिया है।
बोर्ड सचिव एम0 आर0 शर्मा ने बताया कि इस हेतु परीक्षार्थी को अपने मूल प्रलेख लेकर व्यक्तिषः बोर्ड कार्यालय में उपस्थित होकर एक हजार पॉंच सौ रूपयें शुल्क के साथ पात्रता प्रमाण पत्र के लिये आवेदन करना होगा। पात्रता प्रमाण पत्र आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 दिसम्बर, निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि जिन परिक्षार्थीयों को इस कारण परीक्षा आवेदन पत्र निरस्त की सूचना मिल चुकी है, वें भी इस प्रक्रिया के तहत पात्रता प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर प्रवेष आज्ञा प्राप्त कर सकते है। इसके पश्चात् बिना पात्रता प्रमाण पत्र के सभी परीक्षा आवेदन पत्र निरस्त कर दिये जायेगें।
-राजेन्द्र गुप्ता, उप निदेषक (जनसम्पर्क)

9 thoughts on “पात्रता प्रमाण पत्र प्राप्त करने का एक और मौका”

  1. sir mena 10th rsos 2014-15 me pass ki main ab 12th ka ajmer bord se from bharna ha jo patrata parman banwana ha

  2. Sir mene 10th mp se ki he ho 11th rajesthan se ab me 12 me is liye muje sir ne mera patrata parman patr mag rhe is liye muje kya karna hoga

  3. सर मेरा नाम भरत कीर है और मेरा नाम गलत होग या है Bharaj सही करे

Comments are closed.

error: Content is protected !!