शिव ज्योतिषानन्द जी महाराज के सान्धिय में प्रभात फेरी निकाली गयी

IMG_8243IMG_8228अजमेर / गोवत्स श्री राधाकिषन जी महाराज की सदप्रेरणा एंव सन्यास आश्रम के अधिषठाता स्वामी षिव ज्योतिषानन्द जी के पावन सानिध्य मे गत 4 वर्ष से नियमित चल रही प्रभात फेरी परिवार द्वारा आज प्रभात फेरी परम श्रद्वेय बाल सन्त गौवत्स श्री राधा कृष्ण जी महाराज (जोधपुर वाले) के एंव सन्यास आश्रम के अधिष्ठाता स्वामी षिव ज्योतिषानन्द जी महाराज के सान्धिय में प्रातः 5ः45 से 6ः45 तक आगरा गेट, कोतवाली, चूडी बाजार, नया बाजार नसिया जी होते हुये पुनः सन्यास आश्रम तक निकाली गयी। उपरोक्त प्रभात फेरी के अन्त में मारवाड़ी भाषा में श्रीमद् भागवत कथा एंव नानी बाई का मायरा की कथा करने वाले अर्न्तराष्ट्रीय ख्याती प्राप्त बाल सन्त गौवत्स श्री राधा कृष्ण जी महाराज ने कहा की ‘‘घर मे बैठ कर साधना एंव मंत्र जाप करने से स्वयं का कल्याण हो सकता है किन्तु प्रभात फेरी में हरी संर्कीतन से परमार्थ सेवा भी जुड जाती हैं आपके द्वारा लिया गया भगवत् नाम आपका तो कल्याण करेगा ही साथ ही पर्यावरण को षु़द्ध भी करेगा, वृद्धजन, आलस्य एंव प्रमाद में पषु पक्षी वनस्पति जीव-जन्तु जो भगवत् नाम लेने मेें असमर्थ है। उन्हे भी आपके एंव प्रभात फेरी के माध्यम से हरी संर्कीतन नाम का फल मिल जाता है। हरी संर्कितन, प्रभात फेरी कथा श्रवण करना, ठाकुर जी की सेवा करना एंव भक्ति करना मात्र मनुष्य जीवन में ही संभव है और किसी भी जीवन में यह संभव नही है अतः सांसारिक कार्यो के साथ साथ आध्यात्म में भी तन मन धन एंव समय समर्पित करना आवष्यक है किन्तु इन सभी में नियमितता हो तो अति उत्तम् है। अतः मैं आप सभी से प्रार्थन करता हॅूं कि सभी वैष्णव भक्त प्रभात फेरी मेें आवष्यक एंव समय पर एंव नियमित रूप से पधारें, प्रभात फेरी स्वास्थय एंव आध्यात्म का अनूठा संगम है। सुबह की सैर मन, मस्तिष्क एंव षरीर को स्वस्थ रखती है एंव घर परिवार मंे अच्छे वातावरण के साथ संस्कार भी मिलते है।
प्रभात फेरी के आरम्भ में सन्यास आश्रम के स्वामी श्रीज्योतिषानन्द जी महाराज पुष्प माला से राधा कृष्ण जी महाराज का स्वागत किया एंव इस अवसर पर श्री लक्ष्मी नारायण जी हटूका, अषोक जी अग्रवाल, उमेष गर्ग, गोकुल अग्रवाल, दिनेष परनामी, ब्रिजेष मिश्रा, रामरत्न छापरवाल, रमेष मित्तल, ओमप्रकाष मंगल, सहित सैकडो की संख्या भक्त समुदाय उपस्थित था।
अजमेर में करेंगे श्रीमद् भागतव् कथा
प्रभात फेरी के दौरान स्वामी षिवज्योतिषानन्द महाराज ने अजमेर षहर में श्रीमद् भागवत् अनुष्ठान करने का आग्रह किया जिसे गौवत्स श्री राधाकृष्ण जी महाराज ने स्वीकार कर षीघ्र ही तिथि निर्धारत कर कथा करने की स्वीकृति प्रदान की।
उमेष गर्ग
मो. 9829793705, 8764051325

error: Content is protected !!