युवा मतदाताओं ने जमकर किया मतदान

parliament election 2014-1अजमेर। बीती 17 अप्रेल को लोकसभा आम चुनाव के लिए हुए मतदान में जिले के युवा मतदाताओं ने भी पूरे जोश के साथ भाग लिया। जिला स्तर पर चलाए गए स्वीप अभियान युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित किया गया था।
निर्वाचन विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार अजमेर संसदीय क्षेत्र में 18- 19 वर्ष के 36 हजार 22 मतदाताओं ने मतदान किया। इनमें दूदू में 4 हजार 986, किशनगढ़ में 5 हजार 443, पुष्कर 4 हजार 508, अजमेर उत्तर में 2 हजार 971, अजमेर दक्षिण में 3 हजार 858, नसीराबाद में 5 हजार 188, मसूदा में 4 हजार 718 एवं केकड़ी में 4 हजार 530, युवाओं ने मतदान किया।
इसी तरह 20-25 वर्ष के एक लाख 49 हजार 713 युवाओं ने मतदान किया। इनमें दूदू में 18 हजार 39, किशनगढ़ में 21 हजार 672, पुष्कर 22 हजार 42, अजमेर उत्तर में 14 हजार 810, अजमेर दक्षिण में 15 हजार 887, नसीराबाद में 18 हजार 526, मसूदा में 22 हजार 158 एवं केकड़ी में 16 हजार 579, युवाओं ने मतदान किया।
नेत्रहीन मतदाताओं ने भी डाले वोट
अजमेर संसदीय क्षेत्र में 244 नेत्रहीन मतदाताओं ने भी अपने मत का उपयोग किया। इनमें एक नेत्रहीन मतदाता ने ब्रेल साइनेज फेसेलिटी तथा 233 ने सहयोगियों की सहायता से मतदान किया। इसी तरह 10 नेत्रहीन मतदाता ऐसे थे जिन्होंने दोनों सुविधाओं का उपयोग किया।

error: Content is protected !!