विधानसभा उप चुनाव सितम्बर-अक्टूबर में प्रस्तावित

निर्वाचन विभाग ने शुरू की तैयारियां, प्रशिक्षण का कैलेंडर जारी
vidhansabha 450अजमेर। निर्वाचन विभाग ने आगामी सितम्बर-अक्टूबर में प्रस्तावित विधानसभा उप चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है। अजमेर में नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उप चुनाव से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं टीमों का गठन किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भवानी सिंह देथा ने बताया कि 31 जुलाई तक सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति कर प्रशिक्षण दिया जाएगा। सेक्टर अधिकारियों को समस्याग्रस्त क्षेत्रों की मैपिंग, पोलिंग बूथ का भौतिक सत्यापन, कानून व्यवस्था संबंधी जानकारी तथा ईवीएम व मतदान से संबंधित जानकारी का प्रशिक्षण दिया जाएगा। ेनिर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के लिए जिला स्तर पर एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति कर विधानसभा क्षेत्र के लिए सहायक व्यय पर्यवेक्षक की नियुक्ति की जाएगी। विधानसभा क्षेत्र में तीन उडऩदस्ता, तीन स्थैतिक निगरानी दल, एक वीडियो अवलोकन दल, एक वीडियो निगरानी दल एवं एक लेखादल गठित किया जाएगा। इन सभी का प्रशिक्षण 14 अगस्त तक कर लिया जाएगा। इन दलों में साथ रहने वाले पुलिस अधिकारियों का भी इनके साथ ही प्रशिक्षण दिया जाएगा। उक्त प्रशिक्षण में सभी दलों के प्रभारी, सहायक व्यय पर्यवेक्षक, आयकर विभाग के अधिकारी, अग्रणी बैंक अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी भी भाग लेंगे।
श्री देथा ने बताया कि बूथ स्तरीय अधिकारियों का प्रशिक्षण 31 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा। इन्हेें मतदान केन्द्र संबंधी आवश्यकताओं की पूर्ति, ईवीएम मशीन की जानकारी, वोटर स्लिप बांटने की प्रक्रिया आदि विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। ईवीएम तैयार करने वाले अधिकारियों का प्रशिक्षण भी 31 अगस्त तक कर लिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि मतदान दलों का प्रशिक्षण दो चरणों में आयोजित किया जाएगा। प्रथम चरण में पीठासीन अधिकारी एवं प्रथम मतदान अधिकारी तथा द्वितीय चरण एवं तृतीय मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण किया जाएगा। प्रशिक्षण स्थल पर एक आदर्श मतदान केन्द्र की स्थापना की जाएगी और व्यवहारिक प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। दोनों चरणों का प्रशिक्षण 31 अगस्त तक पूर्ण कर लिया जाएगा। इस प्रशिक्षण में मतदाता की पहचान, अमिट स्याही लगाना और ईवीएम मशीन संचालित करने में दक्ष बनाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। तृतीय चरण का प्रशिक्षण मतदान दलों के रवाना होने से पूर्व उसी दिन दिया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री देथा ने बताया कि सभी अभ्यर्थी एवं उनके अभिकर्ताओं का प्रशिक्षण निर्वाचन प्रतीकों के आवंटन के तुरन्त बाद होगा। वीडियोग्राफर का प्रशिक्षण मतदान तिथि से दस दिन पूर्व आयोजित किया जाएगा। सूचना तकनीकी से संबंधित अधिकारियों का प्रशिक्षण निर्वाचन की अधिसूचना प्रकाशित होने से पूर्व आयोजित किया जाएगा। इसमें नामांकन प्रक्रिया, मतदान दिवस के दिन के कार्यकलाप आदि की जानकारी दी जाएगी। अभ्यर्थी, निर्वाचन अभिकर्ता, अतिरिक्त अभिकर्ता आदि का प्रशिक्षण संवीक्षा के दिन व्यय पर्यवेक्षक की उपस्थिति में किया जाएगा। माइक्रो पर्यवेक्षकों का प्रशिक्षण मतदान दिवस से दस दिन पूर्व तथा मतगणना दलों का प्रशिक्षण मतगणना की तिथि से सात दिन पूर्व आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर एमसीएमसी कमेटी का गठन कर 14 अगस्त से पूर्व इनका प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। इसी तरह 31 अगस्त तक मीडिया प्रकोष्ठ का भी गठन कर नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा।

विधानसभा उप चुनाव के लिए 17 प्रकोष्ठों का गठन
अजमेर। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भवानी सिंह देथा ने आगामी सितम्बर-अक्टूबर में प्रस्तावित नसीराबाद विधानसभा उप चुनाव के सुचारू संचालन के लिए 17 प्रकोष्ठों का गठन किया है। इन प्रकोष्ठों में प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों तथा प्रभारी कर्मचारियों की नियुक्ति कर दी गई है।
श्री देथा ने बताया कि निर्वाचन शाखा के प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ होंगे। मतदान एवं मतगणना दल गठन प्रकोष्ठ में नगर निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सी.आर. मीणा को प्रभारी अधिकारी एवं श्री अंकुर गोयल को सहायक प्रभारी अधिकारी लगाया गया है। ईवीएम एवं जिला निर्वाचन स्टोर प्रकोष्ठ में एससीडीसी की परियोजना प्रबंधक श्रीमती दीप्ति शर्मा प्रभारी अधिकारी एवं तहसीलदार श्रीमती सुनीता यादव व एडीआईओ श्री तेजा सिंह रावत सहायक प्रभारी अधिकारी होंगे। मजिस्टे्रटव व माईक्रो पर्यवेक्षक नियुक्ति तथा कानून व्यवस्था प्रकोष्ठ में अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्री हरफूल सिंह यादव प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सरकारी एवं निजी वाहन व्यवस्था प्रकोष्ठ में अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्री यादव प्रभारी एवं अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री ओमप्रकाश मारू सहायक प्रभारी अधिकारी है। रूट चार्ट वर्किंग कॉपी प्रकोष्ठ में उपखण्ड अधिकारी डॉ. राष्ट्रदीप यादव प्रभारी अधिकारी लगाए गए है। आचार संहिता प्रकोष्ठ, नियंत्रण कक्ष एवं वीडियोग्राफी प्रकोष्ठ में महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक श्री बजरंग सिंह चौहान को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। स्ट्रांग रूम एवं मतगणना केन्द्र का चयन तथा मतगणना प्रकोष्ठ में अजमेर विकास प्राधिकरण के विशेषाधिकारी श्री कृष्णावतार त्रिवेदी प्रभारी लगाए गए है। प्रशिक्षण प्रकोष्ठ में पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के उप महानिरीक्षक श्री भरत कुमार शर्मा एवं लाईट, माईक व टेंट प्रकोष्ठ में जिला परिषद के एसीईओ श्री महेन्द्र प्रकाश शर्मा प्रभारी अधिकारी होंगे।
इसी तरह चुनाव पर्यवेक्षक प्रकोष्ठ में सीईओ नगर निगम श्री सी.आर.मीणा, मतपत्र मुद्रण प्रकोष्ठ में जिला कोषाधिकारी, लेखा संबंधी कार्य एवं चुनाव लडऩे वाले अभ्यर्थियों के व्यय लेखा प्रकोष्ठ में वरिष्ठ लेखाधिकारी श्रीमती आनन्द आशुतोष, डाक मत पत्र प्रकोष्ठ में पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के वरिष्ठ लेखाधिकारी श्री सुरेश शर्मा, पीओएल, अल्पाहार, रसद व्यवस्था एवं यात्रा भत्ता भुगतान प्रकोष्ठ में जिला रसद अधिकारी श्री सुरेश सिंधी प्रभारी अधिकारी लगाए गए है। इसी तरह प्रचार प्रसार प्रकोष्ठ में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के उप निदेशक श्री प्यारे मोहन त्रिपाठी तथा सांख्यिकी प्रकोष्ठ में उप निदेशक सांख्यिकी विभाग श्रीमती पुष्पा मेहरा को प्रभारी अधिकारी लगाया गया है।

error: Content is protected !!