चौपाल में आने वाले प्रकरणों का समय पर हों निस्तारण

beawar samacharब्यावर। एसडीओ भगवती प्रसाद ने ब्यावर उपखण्ड क्षेत्रान्तर्गत संचालित विभागों के अधिकारियों के साथ गुरूवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक करते हुए हिदायत दी कि चौपाल दौरान आने वाली समस्याओं एवं प्रकरणों का उपखण्ड कार्यालय द्वारा संबंधित विभागीय कार्यालयों में भिजवाया जाता है, ऐसे प्रकरणों के निस्तारण संबंधी कार्य्रवाही उचित समय पर हो जानी चाहिए।इस हेतु ई-सुगम पोर्टल का अवलोकन भी करेंगे।
बैठक में एसडीओ जल-संसाधन विभाग के सहायकअभियंता बी0के0 चतुर्वेदी को तारागढ़ पंचायत क्षेत्रा के दादोल ग्रामस्थित तालाब के पुराने गेट की मरम्मत करवाने हेतु निर्देशित किया। बीईईओ लक्ष्मणसिंह पंवार के अनुरोधपर जवाजा में सर्व शिक्षा कार्यालय के समीप व्यक्तिःविशेष द्वारा आये-दिन गोबर आदि डालकर किये जारहे अवैध अतिक्रमण को हटवाने के बारे में एसडीओ ने एसएचओ को जरूरी निर्देश देने की जानकारी दी।
क्षेत्रान्तर्गत विद्यार्थियों को शिक्षण संस्थानों में शुद्ध पेयजल को लेकर शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को समन्वित रूपसे अभियान चलाकर विद्यालयों में पेयजल टंकियों की साफ-सफाई , उचित जल-क्लोरीनेशन आदि से कार्यवाही करने को कहा गया। विद्यालयी छात्रा-छात्राओं के जाति प्रमाणपत्रा बनाने हेतु बीईईओ को स्कूल में ही उनसे फार्म भरवाने संबंधी जरूरी खाना-पूर्ति कर एकज़ाई रूपमें तहसील कार्यालय में प्रस्तुत करने की हिदायत दी।
जवाजा बीईईओ महिला एवं बाल विकास विभाग की लेडीज सुपरवाईजर कविता माथुर से कहा कि पालनहार योजना के तहत अधिक से अधिक फार्म भरवाने हेतु आंगनबाडी कार्यकर्ताओं तथा नोडल प्रभारियों की बैठक आहूत करेंगे तथा बताएंगे कि बच्चे केलिये जाति व मूल निवास संबंधी प्रमाणपत्रा हेतु उनके माता-पिता का प्रमाणपत्रा स्वीकार्य है।
वर्षा ऋतु के मध्यनज़र सभी विभागीय अधिकारी जरूरी कार्ययोजना सहित मुस्तैदी एवं सतर्कता बरतेंगे। क्षेत्रा में जहां कहींभी आडेे़-तिरछे पोल हों ,उन्हें विद्युत निगम द्वारा अविलम्ब सीधा किया जाएगा। जवाजा क्षेत्रा में विद्युत निगम के पैण्डिंग प्रकरणों के बारे में एसडीओ ने नाराज़गी व्यक्त करते हुए इसे गंभीरता से निस्तारित करने पर हिदायत दी गई।
ब्यावर शहर में स्ट्रीट/ रोड़ -लाईटों के दिन में जलते रहने के मामलें में सर्वे कर इसका उचित हल निकालने हेतु आयुक्त नगरपरिषद शशीकान्त शर्मा व विद्युत निगम द्वारा सामूहिक रूपसे कार्यवाही की जरूरत बताई। शहर में पार्किग व्यवस्था को लेकर अभियान प्रातः 9 से 11 बजे तक चलाये जाने की हिदायत दी गई। शहर में नालों की साफ-सफाई समय पर करवा लिये जाने, कॉलेजरोड़ गंगा बाई मंदिर के पास तथा अजमेर रोड़ दादीधाम के समीप फैसेलिटी ऐरिया पर कचरा-आदि डालने से होरही गंदगी का निवारण करवाने, शहर से ट्रेक्टर में भरकर अन्यत्रा डाला जाने वाले को कचरा ढक कर लेजाने संबंधी निर्देश नगर परिषद को दिये गए। पशुपालन विभाग के डॉ0 विश्वास को विभागीय जमीन के दोनों साईड पर बोर्ड लगवाने की हिदायत दीगई। कृषि विभाग को बीज-मिनिकिट वितरण सहित अन्य विभागीय गतिविधियों से किसानों को जागरूक करने, के साथही सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता पीएम चावला, एकेएच चिकित्साधिकारी डॉ0 खत्राी, जवाजा बीसीएमओ डॉ0 सी0एल0परिहार तथा तहसील ऑफिस कानूनगो से भी विभागीय गतिविधियों के बारे में एसडीओ ने जरूरी विचार विमर्श कर वांछित दिशा-निर्देश प्रदान किये।

नून्द्री मेन्द्रातान एवं रूपनगर में पंचायत दिवस कार्यक्रम
निकटवर्ती ग्राम पंचायत मुख्यालय नून्द्री मेन्द्रतान एवं रूपनगर में 25 जुलाई को पंचायत दिवस आयोजित किया जाएगा।
विकास अधिकारी जवाजा श्रीमती राजबाला मीणा ने बताया कि प्रभारी अधिकारी के रूपमें सहायक अभियन्ता भोला सिंह रावत को नून्द्री मेन्द्रातान के लिये तथा विजय सिंह रावत को रूपनगर पंचायत हेतु तैनाती करतेहुए उनके सहयोगार्थ सहायतार्थ दो ग्राम सेवकों की ड्यूटी लगाई है। जो पंचायत दिवस कार्यक्रम आयोजित करके उसकी रिपोर्ट से पंचायत समिति को अवगत कराएंगे।

ब्यावर खास एवं नरबदखेड़ा में 25 एवं 26 जुलाई को लगेगा राजस्व शिविर
ग्राम पंचायत मुख्यालय ब्यावर खास एवं नरबद खे़ड़ा पर 25 एवं 26 जुलाई को राजस्व विभाग की ओर से शिविर आयोजित कर जमाबंदी पढ़कर सुनायी जाएगी एवं ग्रामीणों के अभ्यावेदन रहन, बेचान, विरासत व अन्य का रजिस्टर मंे इंद्राज़ किया जाएगा तथा नियमानुसार नामान्तणकरण संबंधी कार्यवाही की जाएगी।
तहसीलदार मदन लाल जीनगर ने उक्त जानकारी तथा ग्राम सेवक, सरपंच सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों से जरूरतमंद काश्तकारों एवं अन्य लोगों को शिविर में देय सुविधाओं से लाभान्वित कराने में सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया है। तहसीलदार ने बताया कि भू-अभिलेख निरीक्षक की देखरेख मंे संबंधित हलका पटवारी द्वारा ग्रामीणों को राहत प्रदान की जाएगी।

राशनकार्ड दुरूस्तीकरण शिविर
नगरपरिषद ब्यावर समागार में शहरवासियों के हितार्थ राशन कार्ड बनवाने एवं कम्प्यूट्राईज्ड राशनकार्ड दुरूस्तीरण हेतु 25 जुलाई को वार्ड नं. 37 से 45 केलिए शिविर लगेगा।
आयुक्त शशिकान्त शर्मा के अनुसार 26 जुलाई को पुनः वार्ड नं. एक से 23 केलिये तथा 27 जुलाई को पुनः वार्ड नं. 24 से 45 के निवासियों केलिये राशनकार्ड बनवाने व कार्ड दुरूस्तीकरण हेतु विशेष शिविर नगर परिषद सभागार में आयोजित किया जाएगा।

जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक 30 जुलाई को
एसडीओ भगवती प्रसाद की अध्यक्षता में ब्यावर उपखण्ड स्तरीय जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक 30 जुलाई को सायं 4 बजे उपखण्ड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में आयोजित की जाएगी।

सितम्बर माह में भरेगा ब्यावर का सुप्रसिद्ध तेजा मेला
ब्यावर उपखण्ड का सबसे बड़ा एवं सुप्रसिद्ध तेजा मेला आगामी सितम्बर माह में भरेगा। आयुक्त नगरपरिषद ब्यावर शशि कान्त शर्मा ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर परिषद ब्यावर द्वारा श्री वीर तेजाजी महाराज का मेला 2 से 3 सितम्बर को ग्राम सैदरिया तथा 3 से 5 सितम्बर तक तेजा चौक व सुभाष उद्यान परिसर में आयोजित किया जाएगा। मेला आयोजन को लेकर अपेक्षित तैयारियां शीघ्र शुरू की जाएगी।

एसडीएम द्वारा छह बीएलओ को नॉटिस ज़ारी किया
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) ब्यावर भगवती प्रसाद ने ब्यावर नगर परिषद क्षेत्रान्तर्गत लगे लापरवाह छह बीएलओ को नगरपालिका चुनाव 2014 की निर्वाचक नामावालियों का कार्य नहीं करके राष्ट्रीय कार्यक्रम में बाधा उत्पन्न करने के फलस्वरूप नॉटिस ज़ारी करते हुए उनसे तुरन्त जवाब मांगा है।
एसडीएम भगवती प्रसाद ने बताया कि जिन बीएलओ को नॉटिस ज़ारी कर तलब किया है उनमें बीएओ क्रमांक: 47 – श्री वर्धमान जैन,( क0लि0, रा0छावनी बालिका उ0मा0वि0 ब्यावर), क्रमांक: 50 – दिनेश कुमार शमार्, (क0लि0, रा0पटेल उ0मा0वि0, ब्यावर) , बीएलओ क्रमांक: 70 – प्रमोद राय शर्मा (शा0शि0, उ0प्रा0वि0 बीचड़ली मौहल्ला ब्यावर ), क्रमांक:, 89 – अनिश कुमार पाल, ( क0लि0 , कृषि उपज मण्डी ब्यावर) , बीएलओ क्र्रमांक: 91 – दानाराम (सनातन धर्म राजकीय महाविद्यालय ब्यावर) तथा बीएलओ क्रमांक: 92- राजेन्द्र कुमार दगदी ( क0लि0 सनातन धर्म राजकीय महाविद्यालय ब्यावर ) शामिल हैं।
इन्हें , नाॉटिस के प्राप्त होते ही नॉटिस का जवाब एसडीएम के समक्ष आज ही प्रस्तुत करना होगा, अन्यथा इनके खिलाफ लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 के प्रावधानों के अन्तर्गत कार्यवाही की जाएगी।

error: Content is protected !!