संवीक्षा परिणाम के साथ परिवर्तित अंकों की स्थिति अंकित

bser 450अजमेर। राजस्थान माध्यमिक षिक्षा बोर्ड की वर्ष 2014 की परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों में से 37,470 परीक्षार्थियों ने अपनी उŸार पुस्तिकाओं की फोटो प्रति प्राप्त करने के लिए बोर्ड को आवेदन किया है। जिनमें से संवीक्षा कर 21,208 परीक्षार्थियों की उŸार पुस्तिकाओं की फोटो प्रति उनके निवास के पते पर बोर्ड द्वारा प्रेषित की जा चुकी है। शेष के संबंध में बोर्ड द्वारा प्रथम स्तर पर उनकी उŸार पुस्तिकाओं की संवीक्षा कराई जा रही है। इसी प्रकार कुल 62,121 परीक्षार्थियों ने अपनी उŸार पुस्तिकाओं की संवीक्षा के लिए आवेदन किया। जिनमें से 13,158 परीक्षार्थियों को उनके आवेदन के परिणाम के संबंध में सूचित किया जा चुका है।
बोर्ड के सचिव अजय कुमार शुक्ला ने बताया बोर्ड द्वारा इस वर्ष प्रथम बार संवीक्षा परिणाम के साथ परिवर्तित अंकों एवं परिणाम की संषोधित स्थिति पत्र में अंकित की गई है ताकि संषोधित स्थिति के अनुसार तत्काल परीक्षार्थी को राहत मिल सके। बोर्ड द्वारा जून-जुलाई माह में लगभग 34,000 परीक्षार्थियों को उनके संवीक्षा परिणाम और उŸार पुस्तिकाओं की छाया-प्रति उपलब्ध कराकर एक रिकॉर्ड कायम किया है। बोर्ड का लक्ष्य है कि अक्टूबर माह तक संवीक्षा और उŸार पुस्तिका की छाया-प्रति प्राप्त करने के लिए आवेदन करने वाले सभी परीक्षार्थियों के आवेदन पत्रों का निस्तारण कर दिया जाए।

-राजेन्द्र गुप्ता, उप निदेषक (जनसम्पर्क)

error: Content is protected !!