प्रत्याशियों ने भरे नांमाकन, नाम वापसी का आज अन्तिम दिन

पुलिस ने दिखाई सख्ती, छात्रों ने किया हंगामा, एबीवीपी हुई दो फाड़
k 11मदनगंज-किशनगढ़। राजकीय महाविद्यालयों में घोषित चुनाव के अनुसार किशनगढ स्थित रतनलाल कंवरीलाल पाटनी राजकीय महाविद्यालय में भी मंगलवार को करीबन सभी पदों पर विभिन्न संगठनों व निर्दलियों ने नामांकन पत्र भरकर अपनी दावेदारी पेश कर दी है इस दौरान छात्रों द्वारा हंगामा की स्थिति उत्पन्न करने पर पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए थोडे बल प्रयोग से स्थिति का नियंत्रण में लिया। मंगलवार का दिन राजकीय कालेज के लिये विशेष गहमा गहमी का रहा जब छात्र संघ चुनाव के लिये एन एस यू आई व अखिल भारतीय विद्यार्थि परीषद के प्रत्याशियों सहित निर्दलियों ने भी नांमाकन पत्र भरकर वातावरण को चुनाव मय बना दिया है। इस सारे घटनाक्रम मे विशेष बात अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सामने आयी जब इस संगठन से दो पदों पर दो दो प्रत्याशीयों ने दावेदारी ठोक कर स्थिति को असमंजस पूर्ण बना दिया वहीं दोनो ही पक्ष अपने आप को एबीवीपी से घोषित प्रत्याशी बता रहें है। छात्र संघ चुनाव 2014 के लिये अध्यक्ष पद के लिये एनएसयूआई से रोहित लाम्बा, एबीवीपी से राजेन्द्र चौधरी व जय श्री खंगारोत ने, उपाध्यक्ष पद के लिये एनएसयूआई से ताराचन्द बलाई, एबीवीपी से सुमेर सिंह गुर्जर व मुकेश चौधरी ने, महासचिव पद के लिये एनएसयूआई से भागचन्द गुर्जर, एबीवीपी से दशरथ सिंह, निर्दलिय दिपक परसोया, रणजीत सिंह चौधरी, रामलाल जाट सयुक्त सचिव पद पर एनएसयूआई से हनुमान जाट, एबीवीपी से मनोज प्रजापति, दिपक शर्मा पुत्र महेश दत्त निर्दलिय दीपक पुत्र गणपत लाल ने नामांकन दाखिल किया जिसमें से सयुक्त सचिव पद पर दीपक पुत्र गणपत लाल का नामांकन आयु कम होने से खारीज कर दिया गया। बुधवार को सुबह दस बजे से एक बजे तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सके गें।

एबीवीपी दो फाड़– वर्तमान स्थिति को देखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थि परिषद छात्र संघ चुनाव में दो भागों में बटी हुई दिखाई पड रही है जहां एक ओर स्थानीय नगर ईकाई ने अपने प्रत्याशियों को घोषित कर नामांकन दाखिल किया है वहीं जिला स्तर पर घोषित विज्ञप्ति के अनुसार भी प्रत्याशीयो ने नामांकन दाखिल कर स्थिति को रोमाचक बना दिया है अब देखना यह है कि इन दोनो में से किस पैनल पर हाई कमान अपनी मौहर लगाता है।

प्रेस कान्फ्रेस आयोजित- इस दौरान एबीवीपी किशनगढ नगर ईकाई ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर उनके द्वारा घोषित प्रत्याशियों को ही एबीवीपी द्वारा घोषित प्रत्याशी होने का दावा किया है इस दौरान प्रदेश मीडिया प्रभारी अनन्त जैन, नगर अध्यक्ष रवि पाराशर, नगर उपाध्यक्ष मनीष टेलर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

पुलिस ने किया हल्का बल प्रयोग- नामांकन के दौरान छात्रों के प्रवेश को लेकर पुलिस व छात्रों के मध्य कहासुनी हो गई जिससे कालेज परिसर में अचानक हंगामा हो गया जिसे पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर काबू में किया। करीबन आधे घन्टें तक चले इस हंगामें के बाद पुलिस ने विशेष निगरानी रखते हुए नामांकन दाखिल करवाये।

स्व. राजीव गांधी की जयंती आज
मदनगंज-किशनगढ़ अगस्त। बुधवार को राजीव गांधी भवन कांग्रेस कार्यालय में सुबह दस बजे पूर्व प्रद्यानमंत्री स्व राजीव गांधी की जयंति मनाई जायेगी इस दौरान ब्लाक कांग्रेस कमेंटी, नगर कांग्रेस कमेटी, सेवादल, महिला कांग्रेस, यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई के पदाधिकारी सहित पार्षद व वरिष्ठ कांग्रेसी उपस्थित रहेगें।
-राजकुमार शर्मा

error: Content is protected !!