अजमेर जिले में वर्षा की स्थिति

Rainअजमेर। जल संसाधन विभाग के अनुसार एक जून से अब तक अजमेर में 377, श्रीनगर 358, गेगल में 135, पुष्कर में 335, गोविन्दगढ़ में 322, नसीराबाद में 465, पीसांगन में 510, मांगलियावास में 567, किशनगढ़ में 200, बांदरसिदरी में 177.5, रूपनगढ़ में 489, अरांई में 421 एम.एम. वर्षा रिकोर्ड की गई है।
इसी प्रकार ब्यावर में 687, जवाजा में 310, टॉटगढ़ में 263, सरवाड़ में 582, केकड़ी में 292, सांवर में 276, भिनाय में 677, मसूदा में 407, बिजयनगर में 323, नारायणसागर में 323 एम.एम. वर्षा दर्ज की गई। जिले में अब तक 402.64 औसत वर्षा रिकोर्ड की गई है।

बांधों में पानी की स्थिति
अजमेर। जल संसाधन विभाग के अनुसार अजमेर के आनासागर में 13.8 फॉयसागर में 15.5, रामसर में 1.8, शिवसागर न्यारा मे 10.10, पुष्कर सरोवर में 12.2, राजियावास में 6.7, मकरेडा 11.11, अजगरा में 9.11, ताज सरोवर अरनिया 13.3, मदन सरोवर धानवा में 8.2, पारा प्रथम 10.5, पारा द्वितीय 8.1, लसाडिया बांध में 3.44, बसुन्दनी बांध में 3.22, नाहर सागर पीपलाज में 3.10, लोरडी सागर में 4.10, नारायण सागर खीरी में 3.9, देह सागर बड़ली में 12, न्यू बरोल में 2.4 एवं मानसागर जोताया में 8.7 फीट पानी है।

error: Content is protected !!