शहर के वार्ड नं. 2 में भामाशाह नामांकन शिविर आयोजन

beawar samacharब्यावर। स्थानीय राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय छावनी ब्यावर परिसर में शहर के वार्ड नं. 2 के निवासियों के हितार्थ प्रभारी अधिकारी एसडीओ भगवती प्रसाद तथा नगरपरिषद आयुक्त शशि कान्त शर्मा की देखरेख में मंगलवार एवं बुधवार को भामाशाह नामांकन शिविर आयोजित हुआ।
एसडीओ भगवती प्रसाद ने बुधवार को शिविर में भामाशाह नामांकन प्रपत्रा भर कर सत्यापन टीम इंचार्ज द्वारा सत्यापन प्रपत्रा की चैंिकंग उपरान्त संबंधित महिला मुखिया को ़ टोकन ज़ारी करने की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गए। जिसके परिणामस्वरूप सत्यापन संबंधी टोकन मिलने के बाद संबंधित महिला मुखिया व उसके परिजनों को शिविर में भामाशाह नामांकन नामांकन हेतु कम्प्यूटर के समक्ष बैठ कर अपने बायोडेटा फीड करवाने के लिये अपनी बारी आने तक के अन्तराल दौरान अपने निजी अन्य कार्य निपटाने की सहुलियत मिल गयी और शिविर स्थल पर अनावश्यक जमावड़ा / भीड की छटनी होनी शुरू होने से व्यवस्था काफी सुचारू बनी रही। संबंधित कम्प्यूटर मशीनों के समक्ष सीरियल वार टोकन वाली महिला मुखिया व उसके परिजन अपनी बारी की प्रतीक्षा करते नज़र आये जो भामाशाह कार्ड हेतु नामांकन केलिये उत्साहित थे।
शिविर दौरान नगर की वार्ड नं.की महिला पार्षद श्रीमती कान्ता ग्वाला स्वयंसेवी संस्था आर्यमा के प्रतिनिधि अनिल तुनगारिया,विकलांग सेवा समिति के पदाधिकारी राजेश गहलोत, सीडीपीओ ब्यावर की आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की टीम, सामाजिक अधिकारिता विभागीय टीम, राशन कार्ड संबंधी काउन्टर टीम में सुबोध शर्मा, तेज करण व्यास, बालूराम आदि ने तथा भामाशाह नामांकन प्रपत्रा भरवाने हेतु श्री कपिल , मोहिन्द्र फुलवारी, महेन्द्र शर्मा, बालूराम, अजय सांगेला व मनोज शर्मा कार्यवाही अंज़ाम दी जबकि प्रथम सत्यापक स्वास्थ्य निरीक्षक भंवर लाल जावा तथा द्वितीय सत्यापक की भूमिका का निर्वहन गिरदावर धर्मराज व पटवारी संतोष आदि की राजस्व टीम द्वारा किया गया। क्षेत्रा में टैम्पों में माईक के जरियें शिविर आयोजन तथा जरूरी दस्तावेजों संबंधी उद्घोषणा कराई गई ।
एसडीओ के अनुसार शिविर में बुधवार सायं 6 बजे तक भामाशाह कार्ड बनाने हेतु करीब 150 महिला मुखियाओं के लगभग 477 सदस्यों का नामांकन किया जाचुका था।

मुख्य मंत्राी आपदा प्रबन्धन कोष से
मृतक पूरण सिंह की विधवा को डेढ लाख रूपये की आर्थिक सहायता
ब्यावर। ब्यावर में गत 11 अगस्त को आई भारी बारिश की वज़ह से ग्राम फतहपुरिया दौयम निवासी पूरण सिंह पुत्रा गोग सिंह रावत की अकाल मृत्यु हो जाने पर विधवा पत्नी श्रीमती सूरमा देवी को मुख्य मंत्राी की ओर से आपदा प्रबन्धन कोष से स्वीकृत कीगई डेढ़ लाख रूपये की आर्थिक सहायता का चैक जिला प्रशासन
के निर्देशानुसार तहसीलदार मदन लाल जीनगर एवं हलका पटवारी प्रभू सिंह रावत ने बुधवार को मृतक के फतेहपुरिया दौयम स्थित घर जाकर प्रदान किया।
तहसीलदार श्री जीनगर ने बताया कि माननीय मुख्य मंत्राी एवं जिला प्रशासन की ओर से शोक-संतप्त पीड़ित परिजनों को संवेदना प्रकट कर ढाढस बंधाते हुए सम्बल प्रदान किया ।

ब्यावर : भामाशाह शिविर दौरान बैंक द्वारा 600 से भी अधिक नये खाते खोले
ब्यावर। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी एवं कल्याणकारी भामाशाह योजना के तहत ब्यावर शहर के वार्ड नम्बर 1 एवं 2 में लगाये गए नामांकन शिविर दौरान बैंक ऑफ बड़ौदा मुख्य शाखा ब्यावर की टीम ने मुस्तैदी के साथ कार्य करते हुए मात्रा चार दिवस में 600 से भी अधिक नये बचत खाते खोलकर जरूरतमंद शिविरार्थी महिला मुखियाओं को राहत प्रदान की।
बैंक प्रतिनिधि भंवर लाल ने बताया कि भामाशाह योजना को दृष्टिगत रखते हुए बीओबी मुख्य शाखा ब्यावर टीम द्वारा नागरिकों को उचित मार्ग-दर्शन एवं सहयेाग अदा करते हुए 16 व 17 अगस्त को शहर के वार्ड नं0 एक में आयोजित भामाशाह नामांकन शिविर दौरान 345 नये बचत खाते खोलकर महिला मुखियाओं को लाभान्वित किया। इसी तरह शहर के वार्ड नं0 2 हेतु 19 अगस्त को करीब 200 बचत खाते तथा 20 अगस्त की सायं 6 बजे तक करीब 100 नये खाते खोलने की कार्यवाही शिविर की गई।

राजस्व टीम ने किया वार्ड में घर-घर जाकर पेंशनर भौतिक सत्यापन
ब्यावर। उपखण्ड प्रशासन के निर्देशों के अनुसरण में भामाशाह नामांकन शिविर मौके पर भू- अभिलेख निरीक्षक प्रवीण आर्य, मिट्ठन लाल, तथा प्रवीण संगरिया की टीमों ने वार्ड नं0 2 एरिया में पेन्शनरों के घर पर जाकर भौतिक सत्यापन की कार्यवाही की। भू अभिलेख निरीक्षक प्रवीण आर्य ने बताया क्षेत्रा में भ्रमण करते वक्त दल द्वारा विशेष योग्य जन का भी सर्वे किया जा रहा है।

प्रवर्तन निरीक्षक द्वारा शिविर में काउन्टर निरीक्षण
ब्यावर। भामाशाह योजना हेतु दौरान यहां छावनी गर्ल्स मिडिल स्कूल परिसर में वार्ड नम्बर 2 के निवासियों हेतु लगाये गए नामांकन शिविर का बुधवार को रसद विभाग के प्रवर्तन निरीक्षक हेमन्त कुमार आर्य ने रसद व्यवस्था संबंधित काउन्टर का निरीक्षण किया। रसद काउन्टर की टीम में तेज करण व्यास सहित अन्य कार्मिकों ने शिविर गतिविधि से अवगत कराया। श्री आर्य ने शिविर मौके पर इस वार्ड के जरूरतमंद रसद उपभोक्ताओं से नये राशन कार्ड बनवाने एवं पूर्व में कम्प्यूट्राईज्ड राशन कार्ड में संशोधन संबंधी नया फार्म भरवाने हेतु बरती जाने वाली सावधानियों सहित अन्य जरूरी उचित दिशा-निर्देश कार्मिकों को दिया ।
ग्राम पंचायत मालातोंकी बेर एवं शहरीे वार्ड नं0 3 हेतु भामाशाह नामांकन शिविर आज से
ब्यावर। ब्यावर शहर के वार्ड नम्बर 3 के निवासियों के लिये मोहम्मद अली मेमोरियल उच्च माध्यमिक विद्यालय ब्यावर परिसर में तथा ग्रामीण क्षेत्रान्तर्गत मालातोंकी बेर स्थित आईटी सेन्टर पर दो दिवसीय भामाशाह नामांकन शिविर 21 एवं 22 अगस्त को आयोजित लगाया जाएगा।यह जानकारी एसडीओ ब्यावर ने दी।

भामाशाह नामांकन शिविर में आते वक्त जरूरी दस्तावेज़ साथ लाना नहीं भूलें
ब्यावर। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी एवं हितकारी भामाशाह योजना हेतु आयोजित किये जाने वाले क्षेत्रा वार शिविरों में जरूरतमंद भामाशाह कार्ड बनवाने हेतु नामांकन किया जाना है।
एसडीओ भगवती प्रसाद के अनुसार महिला मुखिया को चाहिए कि भामाशाह नामांकन शिविर में आते समय वह अपने परिवार के सभी सदस्यों केा साथ लाएं और पहचान व पता सत्यापन हेतु अनिवार्य दस्तावेज़ लाना नहीं भूलें । बैंक खाता खुलवाने हेतु महिला मुखिया का फोटो भी होना आवश्यक है।
एसडीओ ने बताया कि अनिवार्य दस्तावेज़ों में 1.आधार कार्ड, 2. बैंक पास बुक, 3. राशन कार्ड, 4. मतदाता पहचान कार्ड, 5. ड्राइविंग लाईसेन्स, 6. बिजली, पानी / टेलीफोन बिल, 7. गैस कनेक्शन डायरी, 8. पैन कार्ड, 9. अन्य कोई फोटोयुक्त पहचान पत्रा शामिल हैं, जिनकी ऑरिज़नल कॉपी एवं फोटो प्रतियां शिविर मंे लाना जरूरी है।

error: Content is protected !!