अजमेर की पूर्वा चैरसिया बनी एमबीए

poorva MBAअजमेर / राजस्थान तकनीकी विष्वविद्यालय द्वारा बुधवार को घोषित हुए एमबीए चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा के परिणाम में अजमेर की पूर्वा चैरसिया 78 प्रतिषत अंकों की विषेष योग्यता हासिल कर एच.आर. में एमबीए बन गयी हैं। पूर्वा के पिता रंगकर्मी एवं साहित्य​कार उमेश कुमार चैरसिया ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्वा ने स्कूली शिक्षा सोफिया स्कूल से तथा स्नातक शिक्षा सोफिया काॅलेज से प्राप्त की है। फैषन डिजाइनिंग में विशेष रूचि रखने वाली पूर्वा ने सफलता का श्रेय अपने दादा-दादी के आशीर्वाद और माता-पिता के प्रोत्साहन को देते हुए बताया कि वह मानव संसाधन एच.आर. के क्षेत्र में परम्परागत पद्धति से इतर कुछ इनोवेटिव करना चाहती है।

error: Content is protected !!