विद्युत कटौती का समय निर्धारण

AVVNL thumbअजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के क्षेत्राधीन जिलों में विद्युत की उपलब्धता एवं बढती मांग के मद्देनजर विद्युत कटौती का समय निर्धारित किया गया है।
अधीक्षण अभियंता (एम. एण्ड पी.) श्री ए. के. जागेटिया के अनुसार सीकर, झुंझुंनू, नागौर एवं भीलवाड़ा जिला मुख्यालयों पर प्रातः 11 से दोपहर एक बजे तक विद्युत कटौती रहेगी। इसी प्रकार चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, राजसमंद एवं डूंगरपुर जिला मुख्यालयों पर दोपहर एक बजे से 3 बजे तक विद्युत कटौती रहेगी।
उन्होंने बताया कि अजमेर डिस्कॉम क्षेत्र के नगरपालिका क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सिंगल एवं थ्री-फेस सप्लाई (एग्रीकल्चर ब्लॉक को छोड़कर) प्रातः 11 से दोपहर 3 बजे तक विद्युत कटौती रहेगी। इसी प्रकार एक एमवीए से अधिक डिमाण्ड वाले औद्योगिक क्षेत्रों में सांय 7 बजे से रात्रि 12 बजे तक विद्युत कटौती रहेगी। उन्होंने बताया कि एग्रीकल्चर सप्लाई चार ब्लॉक मंे पांच-पांच घंटे प्रत्येक ब्लॉक को दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि विद्युत आपूर्ति सुचारू बनाए रखने के लिए यदि किसी समय अधिक कटौती की जरूरत पडी तो उसे संबंधित औद्योगिक क्षेत्रों में की जाएगी। संभागीय मुख्यालयों पर रोटेषन बेसिज पर एक घंटा कटौती आवष्यकता पड़ने पर की जाएगी।

error: Content is protected !!