नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 30 अगस्त को

nasirabad upchunavअजमेर। नसीराबाद विधानसभा उप चुनाव 2014 के तहत नामांकन वापसी की अंतिम तिथि कल 30 अगस्त को दोपहर 3 बजे तक है। यह जानकारी रिटर्निंग अधिकारी श्री जयप्रकाश नारायण ने दी।

नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 95 हजार 307 मतदाता
अजमेर। जिला निर्वाचन कार्यालय ने नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र में मतदान केन्द्र तय कर लिए है। निर्वाचन कार्यालय के अनुसार नसीराबाद में 212 मतदान केन्द्र है। इनमें 196 मुख्य एवं 16 सहायक मतदान केन्द्र है। इन मतदान केन्द्रों पर विधानसभा क्षेत्र के एक लाख 95 हजार 307 मतदाता मतदान करेंगे। इनमें एक लाख एक हजार 568 पुरूष एवं 93 हजार 739 महिला मतदाता है।

चुनाव कंट्रोल रूम शुरू
अजमेर। नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उप चुनाव के लिए अजमेर में कलेक्टे्रट स्थित पीबीएक्स कक्ष कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। यह कंट्रोल रूम 24 घण्टे कार्यरत रहेगा। कंट्रोल रूम के फोन नम्बर 0145-2620110 है।

error: Content is protected !!