ब्यावर का सुप्रसिद्ध तेजा मेला 3 से 5 सितम्बर तक

मेला दौरान होने वाले विभिन्न कार्यक्रम तय
beawar samacharब्यावर। उपखण्ड का सबसे बडा वीर तेजा मेला का आयोजन ब्यावर के सुभाष उद्यान तेजा चौक एवं विजयनगर रोड प्राईवेट बस स्टेण्ड परिसर में 3 सितम्बर से 5 सितम्बर तक भरेगा। मेला आयोजन से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम तय कर दिये गए हैं। इस मेला आयोजन को सफल बनाने केलिए नगर परिषद सहित उपखण्ड प्रशासन से जुडे हुए विभिन्न विभाग जुट गए हैं। वहीं नगरपरिषद के सभापति लेखराज कंवरिया, उप सभापति भंवरलाल ओस्तवाल, आयुक्त शशी कान्त शर्मा , एसडीएम भगती प्रसाद , डीएसपी घनश्याम शर्मा , मुख्य सचेतक कांग्रेस पार्षद दल सुरेन्द्र यादव इत्यादि द्वारा मेला के पावन अवसर पर आमजन को हार्दिेक बधाईयां व शुभकामनाएं दी जारही हैं। परिषद प्रशासन के अनुसार मेला आयोजन के मौके पर होने वाले विभिन्न कार्यक्रम निर्धारित कर दिये गएहैं। प्रथम 3 सितम्बर को होने वाले कार्यक्रम
आयुक्त शशीकान्त शर्मा ने बताया कि 3 सितम्बर को तेजा मेला प्रवेश कार्यक्रम उद्घाटन सुभाष उद्यान मुख्यद्वार पर प्रातः11 बजे आयोजित होगा जिसमें मुख्यअतिथि ब्यावर विधायक श्री शंकर सिंह रावत तथा अध्यक्षता नगरपरिषद सभापति श्री लेखराज कंवरिया करेगे। नगरपरिषद उपसभापति भंवरलाल ओस्तवाल , पार्षद सर्वश्री गणपतसिंह मुग्धेश, सुरेन्द्र यादव, भूपेन्द्र सिह तौमर व केलाश गहलोत विशिष्ट अतिथि होंगे। प्रातः11.30बजे वॉलीबाल /कबड्डी प्रतियोगिता सुभाष उद्यान में होगी जिसमें मुख्य अतिथि पार्षद दिनेश भाटी होंगे तथा अध्यक्षता पार्षद एवं पूर्वसभापति मुकेश सोलंकी करेंगे।
दोपहर 2 बजे ग्राम सैदरिया स्थित तेजा मंदिर पर झण्डेवालों को नारियल रस्म अदा की जाएगी , इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा पार्षद दल नेता गणपतसिंह मुग्धेश होंगे एवं अध्यक्षता पार्षद श्रीमती पुष्पा कंवर राठौड करेगी। सायं 5 बजे सुभाष उद्यान कुश्ती स्टेडियम पर कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसमें मुख्य अतिथि पाषर््ाद अब्दुल मज़ीद कुरेशी होंगे जबकि अध्यक्ष्ता पार्षद दीपसिंह काठात करेंगे। रात्रि 8 बजे राठी पवेलियन पर श्रीसीमेन्ट लिमिटेड के सौजन्य से पॉयल म्यूजिकल इवेन्ट द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसमें मुख्य अतिथि परिवहन मंत्राी श्री युनुस खान होंगे। अध्यक्षता ब्यावर विधायक श्री शंकरसिंह रावत करंेगे। विशिष्ट अतिथि जिला प्रमुख श्रीमती सीमा माहेश्वरी, श्रीसीमेन्ट लिमि0के संयुक्तअध्यक्ष वाणिज्य संजय मेहता व अध्यक्ष वर्क्स पी0एन0छंगानी तथा पूर्व सभापति डूंगरसिंह सांखला एवं एमडीएस वि0वि0के प्रो0 बी0पी0सारस्वत रहेंगे।

मेला में दूसरे दिन 4 सितम्बर को हेने वाले कार्यक्रम
ब्यावर तेजा मेला दोरान दूसरे दिन 4 सितम्बर को होने वाले कार्यक्रमों में प्रातः 10 बजे सुभाष उद्यान परिसर में वॉलीबॉल / कबड्डी प्रतियोगिताआंें के फाईनल मैच होंगे, जिसके मुख्य अतिथि पार्षद रामच्रन्द टेलर होंगे, अध्यक्षता पार्षद राजेश शर्मा द्वारा की जाएगी।
दोपहर एक बजे तेजा चौक में झण्डे वालों को नारियल की रस्म अदा की जाएगी। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की भूमिका पार्षद श्रीमती प्रीति शर्मा निभायेगी जबकि अध्यक्षता पार्षद मंजू दगदी करेगी।
3 बजे राठी पवेलियन पर लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन होगा। जिसमंे मुख्य अतिथि पार्षद श्रीमती साधना बाबेल होगी एवं अध्यक्षता पार्षद दलपतराज मेवाड़ा करेंगे।
लोक नृत्य समापन के बाद राठी पवेलियन पर ग्रामीण एवं शहरी महिलाओं के मध्य रस्सा कस्सी प्रतियोगिता का आयोजन होगा। रस्सा कस्सी प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि पार्षद तारा झंवर होगी तथा अध्यक्षता पार्षद श्रीमती बृजबाला कुमावत करेंगी।
नगर परिषद सभापति एवं आयुक्त के अनुसार 4 सितम्बर को रात्रि 8 बजे राठी पवेलियन पर गणेशा इन्फ्राटेड प्रा.लि., ब्यावर के सौजन्य से मयूरी आर्केस्ट्रा ग्रुप द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा, जिसमें मुख्य अतिथि जल संसाधन मंत्राी श्री सांवर लाल जाट होंगे तथा अध्यक्षता चैनसुख हेडा करेंगे । विशिष्ट अतिथि के रूपमें सर्वश्री रमेश बंसल, रिखबचन्द खटौड़, कोमल सिंह मेहता, हरजी सिंह रावत, दिनेश कटारिया, नरेश मदानी, महेन्द्र सिंह रावत, रामावतार लाटा शिरकत करेंगे।

अंतिम दिन होने वाले मेला कार्यक्रम
नगर परिषद समापति श्री लेखराज कंवरिया एवं आयुक्त नगर परिषद शशीकान्त शर्मा के अनुसार अंतिम दिन 5 सितम्बर जलझूलनी ग्यारस को महिलाओं सहित मेलार्थियों केलिये विभिन्न कार्यकम होंगे। जलझूलनी ग्यारस को विशेष महाआरती सुभाष उद्यान, बिचड़ली तालाब पर सायं 7 बजे सम्पन्न होगी। राठी पवेलियन पर बिहानी एन्टरप्राईजेज जयपुर के सौजन्य से आरके आर्केस्ट्रा ग्रुप द्वारा रात्रि 8 बजे रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। जिसके मुख्य अतिथि राजसमंद सांसद श्री हरिओमंिसंह राठौड़ हेांगे। अध्यक्षता एस0सी0जैन करेंगे तथा विशिष्ट अतिति सर्वश्री गोविन्द साहू, मुरली तिलोकानी, नरेश मित्तल, भगवान सिंह कडीवाल,, पूर्वसभापति प्रमोद सांखला, घनश्याम बल्दुआ, मनोज चौहान, आशीष हेडा, राजेश पारीक व अजय हेडा होंगे।

उपखण्ड स्तरीय यातायात व्यवस्था समिति की बैठक
एसडीओ ने किया शहर में आवागमन एवं यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन हेतु जरूरी विचार-विमर्श
ब्यावर। एसडीओ भगवती प्रसाद ने शहर की यातायात व्यवस्था तथा आवागमन को सुगम बनाने हेतु सोमवार को उपखण्ड कार्यालय में नगर परिषद आयुक्त शशीकान्त शर्मा, तहसीलदार मदन लाल जीनगर, रोड़वेज डिपो मैनेजर अनिल पारीक, सिटी थानाधिकारी सतेन्द्र सिंह नेगी, परिवहन विभाग के निरीक्षक जाकिर हुसैन एवं ट्रेफिक इंचार्ज अरविन्द कुमार के साथ आहूत की गई बैठक में, विगत सम्पन्न बैठकोंमें हुए निर्णयों की पालना एवं क्रियान्विति बाबत् उपखण्ड प्रशासन को जल्द अवगत कराने, चयनित स्थलों पर ही पार्किंग की सुनिश्चितता, वाीडियोग्राफी इत्यादि अनेक कई बिन्दुओं पर आमजन के हितार्थ जरूरी विचार-विमर्श किया।
एसडीओ ने अधिकारियों से विचार-विमर्श करते हुए उन्हें निर्देशित किया ब्यावर शहर के मुख्य बाजार में सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था हेतु नियमित रूप से प्रतिदिन आकस्मिक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाए। अतिक्रमण हटाओ दल में नगर परिषद की अतिक्रमण शाखा मय आवश्यक गैंग, पुलिस थाना ब्यावर सिटी से पर्याप्त जाप्ता, ट्रेफिक पुलिस एवं परिवहन विभाग से एक निरीक्षक मौजूद रहेंगे।
बैठक में एसडीओ ने बताया कि उपखण्ड प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं नगर परिषद प्रशासन द्वारा स्ट्रीट वेण्डर नीति के तहत फल-सब्जी एवं अन्य वेण्डर्स केलिये स्थानों का पूर्व में चयन किया जा चुका है। चयनित स्थानों पर फल-सब्जी के ठेलों को खड़ा रहने हेतु प्र्रेरित किया जाएगा। यदि चयनित स्थानों के अतिरिक्त स्थान पर खडे़ होने वाले फल-सब्जी ठेला वालेंा के खिलाफ अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत सख्त कार्यवाही की सुनिश्चित हों।
प्रशासन द्वारा शहर में अलग-अलग स्थानों पर पार्किंग व्यवस्था हेतु स्थानोंका चयन कर समाचार पत्रों के माध्यम से समय-समय पर विज्ञप्ति का प्रकाशन कर चयनित स्थानों पर पार्किंग बोर्ड लगवाये गए हैं। अतः चयनित पार्किंग स्थानों के अलावा एवं अव्यवस्थित रूपसे मुख्य बाजार में खडे़ रहने वाले दुपहिया तिपहिया एवं भारी वाहनों के खिलाफ अभियान के दौरान सख्त कर्यवाही की जाएगी। जिला परिवहन विभाग के निरीक्षक द्वारा अभियान चयनित पार्किंग स्थलों के अतिरिक्त स्थानों पर खडे होने वाले भारी वाहनों एवं जेसीबी वालों पर आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। बिना परमिट वाले अवैध टैम्पों, बसों व भारी वाहनों के विरूद्ध भी नियमानुसार कार्यवाही की जावें।
बैठक में हुए निर्णय अनुसार शहर में बसें पार्श्वनाथ चिकित्सालय के सामने अल्प विराम, सिटी थाना के आमने-सामने सवारी लेने व उतारने केलिये मात्रा 2 मिनट ही खड़ी रह सकेंगी तथा भारी वाहन व बसें छावनी फाटक के बाहर, मिल रोड़ रेल्वे फाटक के बाहर तथा अजमेर रोड़ श्री होटल के पास खाली पड़ी सरकारी जगहों पर खडी रह सकेगी।
अतिक्रमण हटाओ दल के समन्वयक थानाधिकारी पुलिस थाना ब्यावर सिटी होंगे। थानाधिकारी ब्यावर सिटी द्वारा अतिक्रमण हटाओ दल द्वारा की जाने वाली कार्यवाही की समीक्षा की जाकर रिपोर्ट उपखण्ड कार्यालय को भिजवाएंगे। इस संबंध में तहसीलदार द्वारा भी निर्देशानुसार उचित सहयोग प्रदान किया जाएगा।

बीईईओ के अधीनस्थ समस्त नोडल प्रभारियों की जवाजा में आवश्यक बैठक
ब्यावर। जवाजा बीईईओ जवाजा कार्यालय के अधीनस्थ कार्यरत समस्त नोडल प्रभारियों की एक आवश्यक बैठक आगामी 2 सितम्बर को प्रातः 11 बजे एसएसए जवाजा कार्यालय परिसर में आहूत की गई है।
अतिरिक्त बीईईओ पूनमचन्द वर्मा ने बताया कि जिन विद्यालयों का पूर्व में समायोजन हो गया तो उसके निकटवर्ती नोडल विद्यालय इस बैठक में भाग लेगा। उन्होंने बताया कि नोडल्स की इस बैठक में देश के माननीय प्रधानमंत्राी महोदय द्वारा आगामी 5 सितम्बर केा होने वाले लाईवकास्ट स्पीच संदेश के संदर्भ में जरूरी जानकारी एवं विभागीय दिशा- निर्देश प्रदान किये जाएंगे।

error: Content is protected !!