एरिया व सेक्टर मजिस्टे्रट को प्रशिक्षण 5 सितम्बर को

nasirabad upchunavअजमेर। नसीराबाद विधानसभा उप चुनाव के तहत प्रशिक्षण की तिथियां निर्धारित कर दी गई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि एरिया व सेक्टर मजिस्टे्रट का प्रशिक्षण 5 सितम्बर को सिविल लाईंस अजमेर जवाहर स्कूल के सामने स्थित राजीव गांधी भवन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड पर दिया जाएगा। इसी तरह माइक्रो पर्यवेक्षक का प्रशिक्षण 9 सितम्बर को सिविल लाईंस अजमेर जवाहर स्कूल के सामने स्थित राजीव गांधी भवन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड पर दिया जाएगा। वीडियोग्राफर्स का प्रशिक्षण 9 सितम्बर को नसीराबाद में दिया जाएगा। मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण 12 सितम्बर को प्रात: 10 बजे से राजकीय पालोटेक्निक कॉलेज अजमेर पर दिया जाएगा।

ईवीएम का द्वितीय रेण्डमाईजेशन 3 सितम्बर को
अजमेर। नसीराबाद विधानसभा उप चुनाव के तहत ईवीएम का द्वितीय रेण्डमाईजेशन 3 सितम्बर को प्रात: 11 बजे कलेक्टे्रट स्थित एन.आई.सी कक्ष में किया जाएगा। यह जानकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने दी।

चुनाव कंट्रोल रूम शुरू
अजमेर। नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उप चुनाव के लिए अजमेर में कलेक्टे्रट स्थित पीबीएक्स कक्ष कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। यह कंट्रोल रूम 24 घण्टे कार्यरत रहेगा। कंट्रोल रूम के फोन नम्बर 0145-2620110 है।

रामकिशोर व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त
अजमेर। नसीराबाद विधानसभा उप चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने आई.आर.ए.एस. अधिकारी श्री रामकिशोर को व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। श्री रामकिशोर सर्किट हाउस में ठहरें हैं। उनके मोबाईल नम्बर 8764207039 तथा फोन नम्बर 0145-2620116 है।

कार्यपालक मजिस्टे्रट नियुक्त
अजमेर। जिला मजिस्टे्रट श्री भवानी सिंह देथा ने आगामी दिनों में आयोजित होने वाले जलझूलनी ग्यारस पर्व एवं अनंत चतुदर्शी पर्व पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालक मजिस्टे्रट नियुक्त किए है।
जिला मजिस्टे्रट श्री देथा ने बताया कि आगामी 5 सितम्बर को जलझूलनी ग्यारस पर्व (रेवाड़ी) एवं 8 सितम्बर को अनंत चतुदर्शी पर्व (गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन) पर शहर में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री एम.पी. शर्मा, उपखण्ड अधिकारी डॉ. राष्ट्रदीप यादव एवं तहसीलदार श्री रामकुमार टाडा को कार्यपालक मजिस्टे्रट नियुक्त किया गया है।

error: Content is protected !!