तीन दिवसीय तेजा मेला 3 सितम्बर से होगा शुरू

beawar samacharब्यावर। उपखण्ड का सबसे बडा वीर तेजा मेला का आयोजन ब्यावर के सुभाष उद्यान तेजा चौक एवं विजयनगर रोड प्राईवेट बस स्टेण्ड परिसर में 3 सितम्बर से शुरू होकर 5 सितम्बर तक भरेगा। मेला में भारी तादाद में आने वाले मेलार्थियों के हितार्थ मनोरंजन, पेयजल, खान-पान, खरीद-फरोख्त , आवागमन, यातायात, रोशनी, कानून व शान्ति व्यवस्था , सुरक्षा, चिकित्सा सहित विभिन्न सुविधाओं के माकूल इंतजामात रहेंगे। इस हेतु जिसके लिये नगर परिषद सभापति लेखराज कंवरिया एवं उनके सहयोगी पार्षदगण तथा नगर परिषद आयुक्त शशी कान्त के निर्देशन मंे परिषद के अधिकारी एवं कार्मिकों की विभिन्न टीमें मेला में तैनात की गई हैं। जो निर्देशानुसार निर्धारित तिथि, समय एवं स्थल पर अपनी ड्यूटी का निर्वहन करेंगे। आयुक्त के अनुसार मेला में परिषद के लेखाधिकारी प्रकाश चन्द सेठी बतौर मेलाधिकारी, राजस्व अधिकारी कौशल किशोर मेला पर्यवेक्षक तथा कार्यालय सहायक जाहिद हुसैन सहायक मेलाधिकारी का दायित्व निभाएंगे। इसके साथही उपखण्ड प्रशासन से जुडे हुए पुलिस, विद्युत, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, सार्वजनिक निर्माण, परिवहन, रोडवेज, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सहित संबंधित विभिन्न विभाग एवं स्वयंसेवी संस्था स्काउट-गाईडस, रोवर स्काउट दल, सहित अन्य संगठन मुस्तैदी के साथ जुटे हुए हैं।
मेला नियंत्राण कक्ष तीन पारी में चलेगा
नगर परिषद आयुक्त ने बताया कि तेजा मेला आयोजन को दृष्टिगत रखते हुए सुभाष उद्यान परिसर में राठी पवेलियन के समीप मेला नियंत्राण कक्ष स्थापित किया गया है। मेला नियंत्राण कक्ष का प्रभारी, परिषद के कार्यवाहक ओएस दुर्गा लाल जाग्रत को बनाया गया है। मेला नियंत्राण कक्ष के दूरभाष नं. 01462-250181 है। यह नियंत्राण कक्ष तीन पारी में चैाबीसों घण्टे कार्यरत रहेगा। नियंत्राण कक्ष में प्रथम पारी (प्रातः 6 से दोपहर 2 बजे तक) में आनन्द काठात एवं लाल चन्द प्रजापति , द्वितीय पारी ( दोपहर 2 से रात्रि 10 बजे तक ) में तेज नारायण व्यास व तेज करण गोठवाल तथा तृतीय पारी (रात्रि 10 से प्रातः 6 बजे तक) में राजेन्द्र सैन व कन्हैया लाल शर्मा की ड्यूटी रहेगी।

नगर परिषद आयुक्त का अनुरोध एवं सुझाव
नगर परिषद आयुक्त शशी कान्त शर्मा ने बताया कि तेजा मेला में भीड़भा़ड़ से बचने एवं सुचारू व्यवस्था हेतु नागरिकों से अनुरोध है कि अपने दुपहिया वाहन चांग गेट बाहर पार्किंग स्थल पर एवं बड़े (चौपहिया) वाहन मिशन ग्राउण्ड में खडे़ कर यातायात व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग प्रदान करें। उन्होंने मेलार्थियों से अनुरोध किया है कि मेला स्थल पर गंदगी नहीं फैलाएं। तालाब की पाल पर नहीं घूमें। मेला दौरान तेज ध्वनि वाली पुपाडियों का उपयोग नहीं करें तथा छोटे बच्चों को अकेला नहीं छोडे। मेला में कीमती आभूषणों का उपयोग नहीं करें। जेबकतरों से सावधान रहें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी हों तो उसके बारे में मेला नियंत्राण कक्ष में तत्काल सूचित करें। –00–

आजाद बालचर दल द्वारा जल वाटिका संचालन :
ब्यावर। आजाद बालचर दल ब्यावर की ओर से समाज सेवा कार्यक्रम के तहत ब्यावर के ऐतिहासिक वीर तेजा मेला मंे आने वाले मेलार्थियों को शीतल एवं सुगन्धित पेय जल पिलाने की व्यवस्था रहेगी। रोवर लीडर पी0एल0 माहेश्वरी ने बताया कि बालचर जल वाटिका का उद्घाटन सुभाष उद्यान के मुख्य द्वार के समीप पूर्व निर्धारित स्थल पर एसडीओ भगवती प्रसाद के मुख्य आतिथ्य एवं रमेश आचार्य की अध्यक्षता तथा डीएसपी घनश्याम शर्मा, नगर परिषद आयुक्त शशी कान्त शर्मा , तहसीलदार मदन लाल जीनगर आदि के विशिष्ट आतिथ्य में बुधवार सायं 5 बजे होगा। उन्होंने बताया मेलार्थियों केलिये यह जल वाटिका तीन दिवस तक संचालित रहेगी। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को इस जलवाटिका उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत करने का अनुरोध किया है।

एसडीओ ने मेला क्षेत्रा का जायज़ा लेकर अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश
ब्यावर। एसडीओ भगवती प्रसाद ने मंगलवार को ब्यावर तेजा मेला आयोजन स्थल सुभाष उद्यान में राठी पवेलियन ,बिचलड़ी तालाब की पाल, झूलों एवं दुकान आवंटन स्थलों सहित समस्त मेला स्थल का तथा तेजाजी के मंदिर परिसर का नगर परिषद आयुक्त शशी कान्ता शर्मा, सिटी थानाधिकारी सतेन्द्र सिंह नेगी, सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियन्ता एस0एस0सलूजा, विद्युत निगम के सहायक अभियन्ता वी0डी0दुबे व सहयेागी आशीष खण्डेलवाल इत्यादि के संग पैदल भ्रमण कर व्यवस्थाओं जायज़ा लिया तथा मेला आयोजन की दृष्टि से मेलार्थियों के हितार्थ विभागीय अधिकारियों को पूरी सावचेती बरतते मुस्तैदी के साथ अपनी भूमिका निभाने के निर्देश प्रदान किये। नगर परिषद के सहायक अभियन्ता ओमप्रकाश धींधवाल एवं परिषद स्टाफ एवं अन्य विभागीय अधिकारियों ने मेला में की जारही व्यवस्थओं के बारे में एसडीओ एवं आयुक्त को अवगत कराया। सिटी थानाधिकारी ने कानून एवं शान्ति व्यवस्था का भरोसा दिलाया।

प्रथम दिन होने वाले कार्यक्रम
मेला प्रवेश कार्यक्रम उद्घाटन प्रातः 11 बजे
ब्यावर में आज 3 सितम्बर को तेजा मेला प्रवेश कार्यक्रम उद्घाटन सुभाष उद्यान मुख्यद्वार पर प्रातः11 बजे आयोजित होगा। नगर परिषद आयुक्त शशी कान्त शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्यअतिथि ब्यावर विधायक श्री शंकर सिंह रावत तथा अध्यक्षता नगरपरिषद सभापति श्री लेखराज कंवरिया करेगे। नगरपरिषद उपसभापति भंवरलाल ओस्तवाल , पार्षद सर्वश्री गणपतसिंह मुग्धेश, सुरेन्द्र यादव, भूपेन्द्र सिह तौमर व कैलाश गहलोत विशिष्ट अतिथि होंगे।
सुभाष उद्यान परिसर में प्रातः11.30बजे वॉलीबाल /कबड्डी प्रतियोगिता में होगी जिसमें मुख्य अतिथि पार्षद दिनेश भाटी होंगे तथा अध्यक्षता पार्षद एवं पूर्वसभापति मुकेश सोलंकी करेंगे। दोपहर 2 बजे ग्राम सैदरिया स्थित तेजा मंदिर पर झण्डेवालों को नारियल रस्म अदा की जाएगी , इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा पार्षद दल नेता गणपतसिंह मुग्धेश होंगे एवं अध्यक्षता पार्षद श्रीमती पुष्पा कंवर राठौड करेगी। सायं 5 बजे सुभाष उद्यान कुश्ती स्टेडियम पर कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसमें मुख्य अतिथि पाषर््ाद अब्दुल मज़ीद कुरेशी होंगे जबकि अध्यक्ष्ता पार्षद दीपसिंह काठात करेंगे। रात्रि 8 बजे राठी पवेलियन पर श्रीसीमेन्ट लिमिटेड के सौजन्य से पॉयल म्यूजिकल इवेन्ट द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा।जिसमें मुख्य अतिथि परिवहन मंत्राी श्री युनुस खान होंगे। अध्यक्षता ब्यावर विधायक श्री शंकरसिंह रावत करंेगे। विशिष्ट अतिथि जिला प्रमुख श्रीमती सीमा माहेश्वरी, श्रीसीमेन्ट लिमि0के संयुक्तअध्यक्ष वाणिज्य संजय मेहता व अध्यक्ष वर्क्स पी0एन0छंगानी तथा पूर्व सभापति डूंगरसिंह सांखला एवं एमडीएस वि0वि0के प्रो0 बी0पी0सारस्वत होंगे।

शिक्षक अभिनन्दन कार्यक्रम 5 सितम्बर को
ब्यावर। मानवाधिकार सेवायतन समिति ब्यावर एवं संस्कृति कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में आर0सी0 गोयल के मुख्य आतिथ्य एवं रमेश भारद्वाज की अध्यक्षता में 5 सितम्बर को दोपहर एक बजे मसूदा रोड़ स्थित मारोठिया पब्लिक स्कूल परिसर में शिक्षक अभिनन्दन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक वैद्य राजेन्द्र शर्मा एवं समिति सचिव हेमन्त दीक्षित के अनुसार शिक्षक दिवस के मौके पर होने वाले इस आयोजन में शिक्षकों का सम्मान एवं अभिनन्दन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में एसडी सीनियर स्कूल के प्रधानाचार्य शिव कुमार दुबे, नृसिंह अग्रसैन विद्यापीठ के उपाध्यक्ष के0पी0सिंघल, उद्योगपति व समाजसेवी धनपतराज श्रीश्रीमाल तथा महावीर बिनायकिया शिरकत करेंगे।

नगर परिषद की निर्वाचक नामावलियों के प्रारूप का प्रकाशन 13 सितम्बर को
ब्यावर। निर्वाचन विभाग राजस्थान के निर्देशानुसार नगर परिषद ब्यावर के आम चुनाव 2014 के पूर्व तैयारी केलिये प्रत्येक मतदान केन्द्र पर 13 सितम्बर को निर्वाचक नामावलियों के प्रारूप का प्रकाशन होगा।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) ब्यावर भगवती प्रसाद ने उक्त जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 14 सितम्बर एवं 15 सितम्बर को निर्वाचक नामावलियों का वार्डाे / मतदान केन्द्रों पर पठन नियुक्त प्रगणकों द्वारा किया जाएगा। जरूरतममंद मतदाता संबंधित मतदान केन्द्र पर नामावली का अवलोकन करने के बाद निर्धारित प्रपत्रा भरकर संबंधित नियुक्त प्रगणक को जमा करा सकेंगे। दावों व आक्षेपों के संकलन कार्यक्रम 13 सितम्बर से 22 सितम्बर तक रहेगा। विशेष अभियान की तिथियां 13, 14 एवं 21 सितम्बर को रहेगी , इन विशेष तिथियों को वार्ड केलिये नियुक्त प्रगणक अपने मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहेंगे। नियुक्त प्रगणक दावोंव आक्षेपों को संकलित करके चुनाव शाखा कार्यालय में 23 सितम्बर तक आवश्यक रूपसे जमा कराएंगे।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) ने यह भी बताया कि सभी विभागाध्यक्ष /संस्थाप्रधान को निर्देश दिये जाते हैं कि वे 13 सितम्बर से 22 सितम्बर तक मतदान केन्द्र भवनों को खुला रखेंगे एवं मतदाताओं की सुविधा हेतु पानी की व्यवस्था कराएंगे।

सम्पर्क समाधान जनसुनवाई बैठक जवाजा में 6 सितम्बर को आहूत
ब्यावर। जिला कलेक्टर अजमेर के द्वारा प्रदत्त निर्देशों के अनुसरण में पंचायत समिति जवाजा के सभागार में 6 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक सम्पर्क समाधान जनसुनवाई बैठक का आयोजन होगा।
एसडीओ भगवती प्रसाद ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए ब्यावर उपखण्ड क्षेत्रा में तैनात विभिन्न विभागीय अधिकारियों को नियत तिथि एवं समय अनुसार सम्पर्क समाधान जनसुनवाई में उपस्थित रहने के निर्देश प्रदान किये हैं।

error: Content is protected !!