आठवीं वैकल्पिक बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित

bser 450अजमेर। राजस्थान माध्यमिक षिक्षा बोर्ड द्वारा प्रथम बार आयोजित राज्य स्तरीय आठवीं वैकल्पिक बोर्ड परीक्षा – 2014 का परिणाम, सोमवार को दोपहर 12.15 बजे घोषित किया गया। संम्भागीय आयुक्त और बोर्ड के प्रषासक राम खिलाड़ी मीणा बोर्ड परिसर स्थित राजीव गांधी सभागार में परीक्षा परिणाम की घोषणा की।
इस अवसर पर श्री मीणा ने कहा कि इस परीक्षा में किसी भी परीक्षार्थी को अनुर्तीण घोषित नहीं किया गया हैं। सभी परीक्षार्थियों को प्रत्येक विषय में उनके द्वारा किये गये प्रदर्षन के अनुरूप ग्रेड आवंटित किये गये है। यह ग्रेड A,B,C,D हैं। इस परीक्षा के लिये कुल 1,82,878 परीक्षार्थी पंजीकृत किये गये थे, जिनमें से 1,58,883 परीक्षार्थी परीक्षा में प्रविष्ट हुए। यह परीक्षा 24 से 31 जुलाई के मध्य आयोजित की गई थी। राज्य सरकार से निर्देष मिलने के बाद बोर्ड द्वारा इस परीक्षा के लिये ऑनलाईन आवेदन पत्र भरवाना, प्रष्न पत्र निर्माण, परीक्षा आयोजन और परीक्षा परिणाम की घोषणा का कार्य अल्पावधि में किया गया। भविष्य में इस परीक्षा के आयोजन के संबंध में जो निर्देष राज्य सरकार से मिलेंगे बोर्ड उसी अनुरूप कार्यवाही करेगा।
यह परिणाम बोर्ड की वेबसाईट http://rajeduboard.nic.in पर उपलब्ध कराया गया है।

-राजेन्द्र गुप्ता, उप निदेषक (जनसम्पर्क)

1 thought on “आठवीं वैकल्पिक बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित”

Comments are closed.

error: Content is protected !!