शहर में कई संस्थाओं ने हिन्दी पर प्रकाश डाला

02
हिन्दी दिवस पर स्कूली छात्र प्रस्तुति देते हुए। फोटो- सुमन प्रजापति

-हेमन्त साहू- ब्यावर। सवा अरब की जनसँख्या वाले भारत देश में कितने लोगों को मालूम है कि 14 सितम्बर को हिन्दी दिवस मनाया जाता है ? आम आदमी का उससे कोई लेना देना नहीं होता ! फिर भी कोशिश करे आज ही नहीं, हर रोज जितना ज्यादा हो सके, हिन्दी में ही काम करेगे। शहर मे कई संगठनो एवं शिक्षण संस्थानो मे रविवार को हिन्दी दिवस मनाया गया। राष्ट्र भाषा दिवस को मनाने के लिए सभी राजकीय विभागो को निर्देश दिये जाने के बाद भी रविवार के अवकाश को महत्व देते हुए संबधित अधिकारीयो एवं कर्मीयो ने हिन्दी दिवस को अगले दिन मनाने के लिए टाल दिया। लेकिन कई संगठनो व शिक्षण संस्थाओ ने अपनी राष्ट्र भाषा पर गर्व करते हुए हिन्दी दिवस समारोह पुर्वक मनाया एवं राष्ट्रीय भाषा के सम्मान मे कई गणमान्य लोगो ने अपने विचार रखे। इस दौरान स्कुली बच्चो ने हिन्दी हे हम वतन हिन्दुस्तां हमारा… सहित अनैक हिन्दी कविताओ की प्रस्तुति दी।

error: Content is protected !!