जीव दया के तहत 242 बकरों का अभयदान

03

महासंघ के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण व अभयदान को प्राप्त हुए ट्रक मे भरे बकरे। फोटो- सुमन प्रजापति
महासंघ के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण व अभयदान को प्राप्त हुए ट्रक मे भरे बकरे। फोटो- सुमन प्रजापति

-हेमन्त साहू- ब्यावर। शहर मे यु तो कई गौ भक्त, गौवंश को बचाने के लिए कई ट्रको मे डाल कर ले जाई जा रही गायो को बचाने का कार्य करते है। लेकिन जैन समाज ने जीवदया के प्रति अनुठी पहल करते हुए कसाईयो के पास कटने को जा रहे बकरो को बचाकर अभयदान देने के धर्म का पालन किया। श्री अहिन्त मार्गी जैंन महासंघ द्वारा रविवार को श्रमण संघीय गुरुदेव सुमतिनाथ मसा के 76 वें जन्म दिवस व ज्ञानचंद मसा के 55 वे जन्म दिवस पर जीवदया का अनुठा उदाहरण प्रस्तुत करते हुए 242 बकरो के जीवन को बचाकर ट्रको द्वारा जोधपुर बक्करशाला भेजा गया। रविवार को हुए एक कार्यक्रम मे महासंघ राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेन्द्र लुंकड, संरक्षक अमोलकचंद मेहता,अध्यक्ष मनीष मेंहता द्वारा जीवदया पर प्रकाश डाला गया। इस मौके पर शहर के गौभक्त सतीश गर्ग, धीरज घीया, नरेन्द्र आंगडिया सहित अनैक जैन समाज के लोग मौजुद थै। कार्यक्रम का संचालन महावीर बाफना ने किया।

error: Content is protected !!