ढाई किलो चांदी सहित सोने के आभूषण हुए पार

व्यापार मंडल के अध्यक्ष की दुकान पर हुई चोरी, एक ही दुकान पर लगातार तीन बार हुई चोरी की वारदात, ग्रामीणों ने किया प्रर्दशन, पूर्व में कई बड़ी वारदातों को चोरो ने दे रखा है अंजाम

बर में हो रही लगातार चोरी की वारदातों को लेकर व्यापार मण्डल के धरने प्रर्दशन में ग्रामीणों से समझाईश करते पुलिस अधिकारी । फोटो-महेन्द्र चौहान
बर में हो रही लगातार चोरी की वारदातों को लेकर व्यापार मण्डल के धरने प्रर्दशन में ग्रामीणों से समझाईश करते पुलिस अधिकारी । फोटो-महेन्द्र चौहान

 

बर में आभूषण की दुकान में चोरी के बाद बिखरा पड़ा सामान । फोटो- महेन्द्र चौहान
बर में आभूषण की दुकान में चोरी के बाद बिखरा पड़ा सामान । फोटो- महेन्द्र चौहान

-हेमन्त साहू-ब्यावर। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 14 व 112 पर बसे ग्राम बर की जहा सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर पुलिस की और से महज खाना पुर्ति की जा रही है। क्षैत्र में दिनों लगातार बढ रही चोरी की वारदातों को देखते हुए दुकानदार या क्षैत्र के निवासी चोरों के खौफ से सहमे हुऐ है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला रविवार को राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 112 जोधपुर रोड़ स्थित एक आभूषण की दुकान में चोरों ने सेंधमारी कर ढाई किलों चांदी सहित 20 ग्राम सोने के आभूषण व दुकान में लगी सॉनी कंपनी की एल.ई.डी.टी.वी व सी.सी.टी.वी केमरा रेकॉर्डर व जेवर बनाने के औजार गड़ाई के हंचे को लेकर रफुचक्कर हो गये। दुकान मालिक व बर व्यापार मण्डल के अध्यक्ष कालिचरण सोनी बताया की इसी दुकान में पुर्व में कई और चोरीया हो रखी है। इसी को लेकर व्यापार मण्डल के व्यापारीयों ने लगातार चोरीया बढने को लेकर बाजार बंद का आव्हान किया और मौके पर टेंट लगाकर धरना प्रर्दशन किया। मौके पर पहुचे पुलिस वृताअधिकारी वीरसिंह शेखावत ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस की तरफ से अतिशीघ्र्र चोरीयों से प्रर्दाफाश करने की बात कही वही एक और ग्रामीणों व व्यापारीयों ने बताया की उक्त स्थान पर कई बार चोरीयों हो चुकी है मगर आज तक किसी भी चोरी का खुलासा नही हुआ तथा पुलिस की रात्री गस्त की महज खानापुर्ति को लेकर ग्रामीणो ने रोष जताया है। वृताधिकारी शेखावत ने लोगों आश्वस्त किया और बर पुलिस चोकी में अतिरिक्ति जाब्ता तैनात करने को लेकर पुलिस अधीक्षक जयनारायण शेर से दुरभाष पर वार्ता कर घटना की जानकारी दी । मामले को लेकर पुलिस अधिक्षक ने तुरन्त प्रभाव से बर चोकी में रात्री गस्त के लिए पांच पुलिसकर्मी को नियुक्त किये।
क्षैत्र में बड़ी चोरी की वारदातों को ग्राफ के जरिये से देखा जाये तो राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 112 जोधपुर रोड़ स्थित भारतीय स्टेट बैंक के आस पास 50 से 100 मीटर की दुरी पर बड़ी वारदातों को चोरों ने अंजाम दिया है। एक महिने पहले उक्त स्थान से तेजाराम सिरवी एक बोलेरो जीप चोरी हो गई थी इस घटना के दुसरे दिन इसी स्थान से सड़क के किनारे खड़े एक ट्रेलर से 250 लीटर डीजल चोरी हुआ था। इसी स्थान से गुजर रहे संत कालुराम महाराज के मन्दिर पर चोरी हुई है। इन घटनाओं को देखते हुऐ पुलिस ने कोई ठोस कदम नही उठाया जिसका परिणाम स्वरूप शनिवार व रविवार की मध्यरात्री में में चोरों इस घटना को अंजाम दिया।

उक्त दुकान में हो रखी है चोरी कई वारदाते:-
बर व्यापार मण्डल के अध्यक्ष कालीचरण सोनी ने बताया की उनकी दुकान अम्बिका ज्वैलर्स पर पुर्व में वर्ष 2002 में एक बार चोरी हुई जिसमें सोने चांदी के कई आभूषण चोरी हो गये थे। वही वर्ष 2007 में दुकान में सेंधमारी कर चोरी का प्रयास करते समय चोरों ग्रामीणों ने दबोचा था और वर्ष 2012 चोरी की वारदात में सोना चंादी के आभूषण पार हुऐ थे और अब वर्ष 2014 में एक बार फिर से चोरी की वारदात को चोरों ने अंजाम दिया।

ले उड़े सी.सी.टी.वी केमरा रेकॉर्डर:-
वर्तमान में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुऐ तीसरी आंख कहा जाने वाला सी.सी.टी.वी केमरे की रेकॉर्डिग करने वाली मशीन को चोरों ने दुकान में लगे केमरों की वजह से भाप लिया और से अपने साथ लेकर रफुचक्कर हो गये।

error: Content is protected !!