अधिकारियों के आदेश दरकिनार, कर्मी खुला कचरा ले जा रहे बीच राह

01

भगत चौराहा मंदिर के सामने से जाता हुआ खुले कचरे का ट्रेक्टर व एक अन्य ट्रेक्टर बीच मार्ग पर किचडनुमा कचरे को भर कर ले जाते हुए । फोटो- सुमन प्रजापति
भगत चौराहा मंदिर के सामने से जाता हुआ खुले कचरे का ट्रेक्टर व एक अन्य ट्रेक्टर बीच मार्ग पर किचडनुमा कचरे को भर कर ले जाते हुए । फोटो- सुमन प्रजापति

ब्यावर, (हेमन्त साहू)। नगर परिषद अधिकारियो के कर्मचारियो निर्देश होने के बावजुद शहर के मुख्य मार्गो पर खुला कचरे से भरा टे्रक्टर गंदगी बिखेरता जा रहा था। बारिस की वजह से सडको मे खड्डे हो जाने के कारण वाहन मे भरा कचरा बीच मार्ग पर बिखर रहा था। कचरे भरा ट्रेक्टर भगत चौराहे पर हनुमान मंदिर के सामने कचरा बिखेरता हुआ संडाध फैला रहा था। राहगीरो ने नगर परिषद कर्मचारियो द्वारा खुले कचरे को ढक कर ले जाने को कहा। लेकिन बेफिक्र हो कर ट्रेक्टर चालक व कर्मचारी वाहन को दौडा रहे थै। पुर्व में आम आदमी पार्टी सहित अनैक जागरुक लोगो नेे उपखण्ड अधिकारी को इस बाबत शिकायत की थी। तब नगर परिषद के आयुक्त एवं संबंधित अधिकारियों वाहनों पर तत्काल तिरपाल मंगाकर कचरे को ढकवाया गया था।
नगर परिषद प्रशासन से हुई अनेक वार्ताओं में कचरा परिवहन करने वाले टे्रक्टर ट्रोलियों को ढ़कने हेतु तिरपाल खरीद कर इनको ढ़ककर ले जाने तथा ट्राली की ऊँचाई बढ़ाने हेतु साईड में लकडी के पट्टे लगाकर इनकी क्षमता को बढ़ाने के संबंध में सहमति होने के बावजूद हर पर अमल नहीं किया जा रहा है। खुला कचरा ले जाने के कारण से इन कचरा वाहनों से निरन्तर सड़क पर कचरा गिरता है तथा पीछे चलने वाले दो पहिया वाहनों एवं पैदल नागरिकों पर कचरा गिर कर सड़क पर गंदगी फैलाता है।

error: Content is protected !!