राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों, शहरी क्षेत्रा के प्रगणकों की बैठकें

beawar samacharब्यावर। नगर परिषद ब्यावर आम चुनाव 2014 के सिलसिले में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) भगवती प्रसाद ने बुधवार को उपखण्ड कार्यालय ब्यावर परिसर स्थित सभागार में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों में स्थानीय स्तर से जुड़े हुए ब्यावर के भारतीय जनता पार्टी, इण्डियन कांग्रेस पार्टी, कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इण्डिया, भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी ) तथा बहुजन समाजवादी पार्टी इत्यादि के अध्यक्षों एवं पार्टी पदाधिकारियों के साथ प्रातःकाल तथा तदुपरान्त शहरी क्षेत्रा में तैनात प्रगणकों के साथ अलग-अलग बैठकें की।
राजनैतिक पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में एसडीएम ने कहा कि नगर परिषद आम चुनाव 2014 के संबंध में पूर्व तैयारी के रूपमें मतदाता सूची का प्रकाशन 13 सितम्बर को कर दिया गया है। यह मतदाता सूचियां गत लोकसभा आम चुनाव 2014 की फोटोयुक्त मतदाता सूची के अनुसार बनाई गई हैं। जिसकी कार्यालय द्वारा सीडी मान्यता प्राप्त दलों को आज ही सुलभ करवायी जा रही हैं।
बैठक में एसडीएम ने आगामी नगर परिषद ब्यावर आम चुनाव 2014 को स्वतंत्रा एवं निष्पक्ष रूपसे सम्पन्न कराने की मंशा से की जारही तैयारियों के सिलसिलें में राजनैतिक दलेंा के पदाधिकारियों/कार्यकर्ताओं के साथ विचार-विमर्श करते हुए उनके महत्वपूर्ण सुझाव जानकर आवश्यक शंका समाधान किया तथा वार्डवार क्षेत्रा में तैनात संबंधित प्रगणकों को उचित सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया। राजनैतिक दलों की ओर से एसडीएम को सकारात्मक सहयोग हेतु आश्वस्त किया गया। बैठक में इंका से डॉ0एस0सी0जैन,दिनेश शर्मा, रामेश्वर मेवाड़ा , भाजपा से चैनसुख हेडा,रमेश बंसल ,ज्ञानदेव झंवर, रिखब खटोड़ एवं अन्य राजनैतिक दलों से जुडे़ विभिन्न पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित हुए ।

तीन दिवस में डोर-टू-डोर सर्वे पूर्ण करेंगे प्रगणक
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम ) ने बुधवार को उपखण्ड कार्यालय परिसर सभागार में शहरी क्षेत्रान्तर्गत तैनात प्रगणकों की प्रथम चरण में क्रमांक 1 से 50 तक की तथा द्वितीय चरण में क्रमांक 51 से 98 के प्रगणकों की आगामी ब्यावर नगर परिषद आम चुनाव 2014 की पूर्व तैयारी की दृष्टि से बैठक आहूत कर प्रगणकों के कार्याे की समीक्षा की तथा हालही 13 सितम्बर को प्रकाशित वार्डवार मतदाता सूची प्रारूप की सूची से संबंधित आवश्यक प्रपत्रा, वार्ड का मैप एवं परिसीमन क्षेत्रा/सीमा से संबंधित जानकारी प्रदान की। बैठक में एसडीएम ने प्रगणकों को सख्त हिदायत दी कि उन्हें सौंपे गए वार्ड की परिसीमन क्षेत्रा सीमा में स्थित हर घर यानि डोर-टू-डोर जाकर 18सितम्बर से 20 सितम्बर की अवधि में मतदाता संबंधी सर्वे कार्य पूर्ण करेंगे। इस दौरान वार्ड पार्षद अथवा अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि से भी उचित सहयोग ले सकते हेैं तथा उनकी ओर से प्रस्तुत की जाने वाली समस्या यदि कोई हों तो उसे विनम्रता से सुनें तथा स्थानान्तरित मतदाता एवं फर्जी़ मतदाता से संबंधित जानकारी का विशेष ध्यान रखेंगे। एसडीएम ने बैठक दौरान प्रगणकों को सचेत किया कि निर्वाचन प्रक्रिया से जुडे़ दायित्व का,े क्षेत्रा में जा कर ही पूरी मुस्तैदी व लगन के साथ 18 से 20 सितम्बर तक अंज़ाम दंेगें तथा इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतेंगे।

वार्ड नं. 10 के नागरिकों ने उठाया भामाशाह शिविर का फायदा 1344 भामाशाह नामांकन एवं 210 आधार नामांकन
ब्यावर। ब्यावर शहर के वार्ड नं.10 हेतु राठी पवेलियन सुभाष उद्यान परिसर में शिविर प्रभारी अधिकारी एसडीओ भगवती प्रसाद एवं नगर परिषद आयुक्त शशीकान्त शर्मा की देखरेख में सोमवार से बुधवार तक आयोजित किये गए तीन दिवसीय भामाशाह शिविर में वार्डवासियों ने बैंक खाता खुलवाने तथा आधार नामांकन एवं भामाशाह नामांकन करवाने संबंधी कार्यवाही का फायदा उठाया।
एसडीओ के अनुसार भामाशाह योजना के तहत वार्ड नं.10 हेतु लगाये गए तीन दिवसीय शिविर अन्तर्गत 410 महिला मुखियाओं से जुड़े 1344 व्यक्तियों का भामाशाह नामांकन एवं जरूरतमंद 210 व्यक्तियों का आधार नामांकन किया गया। बुधवार को शिविर में नगर परिषद की सुबोध शर्मा की टीम द्वारा 19 आवेदन नये राशन कार्ड हेतु तथा 5 आवेदन राशन कार्ड संशोधन संबंधित अग्रिम कार्यवाही हेतु प्राप्त किये गए। वार्डवासियों को शिविर संबंधी विविध गतिविधियों का फायदा पहुंचाने के लिए राजस्व विभागीय, नगर परिषद, महिला व बाल विकास, सामाजिक न्याय व अधिकारिता , चिकित्सा सहित अन्य विभागीय टीमों के साथ ही स्वयंसेवक राजेश गहलोत व पप्पू पहलवान तथा कम्पयूटर सेवादल द्वारा मुस्तैदी से सकारात्मक भूमिका निभायी गई।

वार्ड नं. 11 हेतु 18 से 20 सितम्बर तक भामाशाह नामांकन शिविर घर-घर बंटवाये जा रहे नागरिकों को शिविर में आने केलिए टोकन
ब्यावर। ब्यावर शहर के वार्ड नं.11 के नागरिकों के हितार्थ 18 सितम्बर गुरूवार से राठी पवेलियन सुभाष उद्यान परिसर में तीन दिवसीय भामाशाह नामांकन शिविर का आयोजन होगा। शिविर प्रभारी अधिकारी एसडीओ भगवती प्रसाद ने उक्त जानकारी देतेहुए वार्ड नं. 11 के वासियों से आग्रह किया है कि महिला मुखिया अपने पूरे परिवार के संग एवं सभी मूल दस्तावेजों सहित उपस्थित होकर शिविर का पूरा फायदा उठाएं।
एसडीओ के अनुसार भामाशाह शिविर के मध्य नज़र नगर परिषद के सफाई जमादारों के माध्यम से घर-घर जाकर प्रशासन की ओर राशनकार्डधारी परिवार को टोकन बंटवाये जारहे हैं, जिनमें संबंधित परिवार का टोकन क्रमांक व दिनांक एवं शिविर में आने का समय दर्शाया हुआ रहता है ताकि संबंधित परिवार को अनावश्यक इंतजार न करना पडे़ एवं सुविधा बनी रहें।
एसडीओ ने बताया कि 18 सितम्बर गुरूवार को भामाशाह शिविर में आने केलिये नागरिकों को वार्ड नं. 11 से संबंधित नगर परिषद के सफाई जमादार सर्वश्री प्रेमचन्द ( क्षेत्रा नं. 2 ) एवं कालूराज (क्षेत्रा नं. 3 ) के माध्यम से करीब 250 घरों पर शिविर संबंधी टोकन वितरित करवा दिये गए हैं। अतः संबंधित सभी नागरिक सपरिवार शिविर में आकर भामाशाह नामांकन करवा सकते हैं।

error: Content is protected !!