भाजपा भी चलाएगी स्वच्छ भारत महाअभियान

bjp logoअजमेर। राजस्थान सरकार निर्देषन में प्रधानमंत्री द्वारा घोषित स्वच्छ भारत महाअभियान के अन्तर्गत दिनांक 2 अक्टूबर 2014 को सफाई अभियान प्रमुख भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों एवं प्रबुद्ध नागरिकों के नेतृत्व में अजमेर शहर / जिले चलाया जाएगा ।
स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत दिनांक 2 अक्टूबर 2014 को प्रातः 7 बजे गांधी भवन, मदारगेट पर गांधीजी की मूर्ति पर माल्यार्पण प्रोफेसर श्री सांवरलाल जाट, श्री ओंकारसिंह लखावत, श्री वासूदेव देवनानी, श्रीमती अनिता भदेल, श्री अरविन्द यादव, श्री बी0पी0सारस्वत, श्री श्रीकिषन सोनगरा एवं श्री रासासिंह रावत एवं सफाई अभियान हेतु गठित सभी टोलियों द्वारा किया जाएगा। इसके बाद सफाई अभियान हेतु गठित सभी टोलियां आवंटित क्षेत्र के लिए प्रस्थान करेंगी एवं प्रोफेसर श्री सांवरलाल जाट, श्री ओंकारसिंह लखावत, श्री वासूदेव देवनानी, श्रीमती अनिता भदेल, श्री अरविन्द यादव, श्री बी0पी0सारस्वत, श्री श्रीकिषन सोनगरा एवं श्री रासासिंह रावत एवं सभी जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में रेल्वे स्टेषन पर रेल्वे के अधिकारियों / कर्मचारीगण के साथ दिनांक 2 अक्टूबर 2014 को प्रातः सफाई अभियान का शुभारम्भ किया जाएगा ।

टोलियों का नेतृत्व, गठन एवं कार्यक्षेत्र निम्नानुसार है:-
1. बजरंग मण्डल:- अम्बेडकर सर्किल बस स्टेण्ड से बजरंग गढ चौराहे तक – श्री वासूदेव देवनानी, विधायक, श्री षिवषंकर हेडा, पूर्व शहर अध्यक्ष एवं श्री आनन्दसिंह राजावत, मण्डल अध्यक्ष के नेतृत्व में सफाई कार्यक्रम में चलेगा।
2. पृथ्वीराज मण्डल:- नया बाजार चौपड क्षेत्र – श्री वासूदेव देवनानी, विधायक, श्री धर्मेन्द्र गहलोत, पूर्व सभापति एवं श्री रमेष सोनी, मण्डल अध्यक्ष के नेतृत्व में सफाई कार्यक्रम में चलेगा।
3. आदर्ष मण्डल: नगरा से नौ नम्बर पेट््रोल पंप तक – श्रीमती अनिता भदेल, विधायक, श्री सोमरत्न आर्य, पूर्व उपसभापति एवं श्री घीसू सिंह गढवाल, मण्डल अध्यक्ष के नेतृत्व में सफाई कार्यक्रम में चलेगा।
4. आर्य मण्डल:- केसरगंज गोलचक्कर – श्रीमती अनिता भदेल, विधायक, श्री हरीष झामनानी, पूर्व विधायक एवं श्री नरपतसिंह कच्छावा, मण्डल अध्यक्ष के नेतृत्व में सफाई कार्यक्रम में चलेगा।
5. युवा मोर्चा:- जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय – श्री श्रीकिषन सोनगरा, श्री रासासिंह रावत एवं मोर्चा अध्यक्ष श्री देवेन्द्र सिंह शेखावत के नेतृत्व में सफाई कार्यक्रम में चलेगा।
6. महिला मोर्चा: कस्तूरबा चिकित्सालय एवं मदार गेट क्षेत्र- डॉ0 श्रीमती कमला गोखरू, श्रीमती सरोज जाटव एवं मोर्चा अध्यक्षा श्रीमती जयन्ति तिवाडी के नेतृत्व में सफाई कार्यक्रम में चलेगा।
7. अनुसूचित जाति मोर्चा: अग्रसेन सर्किल से आगरा गेट तक – श्री धर्मेष जैन एवं श्री गोपालसिंह चौहान के नेतृत्व में सफाई कार्यक्रम में चलेगा।
8. अनुसूचित जनजाति मोर्चा: सेटेलाईट चिकित्सालय – श्री प्रियषील हाडा, श्री कैलाष कच्छावा एवं मोर्चा अध्यक्ष श्री प्रकाष मीणा के नेतृत्व में सफाई कार्यक्रम में चलेगा।
9. अल्पसंख्यक मोर्चा: मुख्य दरगाह गेट से धानमण्डी तक – श्री ईबाहिम फकर एवं श्री सफी बख्श के नेतृत्व में सफाई कार्यक्रम में चलेगा।
10. किसान मोर्चा: छत्रपति स्मारक – श्री वासूदेव देवनानी, विधायक, श्री के.जी. जोषी एवं श्री महेन्द्र सिंह एडवोकेट एवं मोर्चा अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह राठौड के नेतृत्व में सफाई कार्यक्रम में चलेगा।
11. अन्य दल: माण्ट््िरडल ब्रिज राजसाईकिल चौराहा तक – श्री सुरेन्द्र सिंह शेखावत एवं उनकी टीम के नेतृत्व में सफाई कार्यक्रम में चलेगा।

विधानसभा क्षेत्र किषनगढ
दिनांक 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत क्षेत्रीय विधायक श्री भागीरथ चौधरी, सभापति श्रीमती गुणामाला पाटनी, श्री मांगीलाल अग्रवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष, श्री नेमीचन्द जोषी, श्री किषनगोपाल दरगड, श्री महेन्द्र पाटनी, श्री राकेष काकडा, श्री श्यामसुन्दर वैष्णव, श्री शम्भू सिंह शर्मा, श्री समरथसिंह राठौड एवं सभी मण्डल पदाधिकारी, पार्षदगण, भाजपा जनप्रतिनिधिगण एवं अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण के नेतृत्व में सफाई अभियान का शुभारम्भ प्रातः 8 बजे वाल्मिकी भवन में उपस्थित रहेंगे । सफाई कार्यक्रम निम्नानुसार रहेगा:-
1. हरिजन बस्ती से प्रातः 8 बजे पुराना मील चौराहा होते हुए मुख्य मदनगंज चौराहे से नेहरू वाचनालय तक सफाई कार्यक्रम होगा ।
अरांई में दिनांक 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत क्षेत्रीय विधायक श्री भागीरथ चौधरी, प्रधान श्रीमती पारसी देवी, श्री निर्मल भाण्डया, श्री लक्ष्मणसिंह एवं भाजपा अरांई मण्डल के सभी जिला परिषद सदस्यगण, पंचायत समिति सदस्यगण, सरपंचगण एवं मण्डल अरांई के पदाधिकारीगणों के नेतृत्व में अस्पताल, बस स्टेण्ड, पंचायत समिति परिसर होते हुए मुख्य बाजार तक सफाई अभियान सम्पन्न किया जाएगा ।
सिलोरा में दिनांक 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत क्षेत्रीय विधायक श्री भागीरथ चौधरी, श्री गोपाल गुर्जर, श्री वेदप्रकाष दाधीच, श्री रामावतार वैष्णव एवं भाजपा मण्डल के सभी जिला परिषद सदस्यगण, पंचायत समिति सदस्यगण, सरपंचगण के पदाधिकारीगणों के नेतृत्व में ग्राम सुरसरा में हरिजन बस्ती से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार, दादूदयाल गुरूद्वारा के सामने होते हुए तेजाजी घाम तक सफाई अभियान सम्पन्न किया जाएगा ।
किषनगढ विधानसभा क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों में सभी जनप्रतिनिधि व भाजपा के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर इस सफाई महा अभियान को सफल बनाने में सहयोग करेंगे ।

विधानसभा क्षेत्र केकडी
स्थानीय विधायक श्री शत्रुघ्न गौतम, अध्यक्ष नगरपालिका, पार्षद एवं शहर मण्डल अध्यक्ष केकडी के नेतृत्व में सभी अलग अलग अपनी टीमें बनाकर दिनांक 2 अक्टूबर, 2014 को प्रातः घण्टाघर केकडी से स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत सफाई कार्यक्रम में भाग लेंगे:-
युवा मोर्चा केकडी शहर को, बसस्टेण्ड श्री सत्यानारायण चौधरी, चिकित्सालय केकडी को श्री रामनिवास तेली, मण्डल अध्यक्ष केकडी, पंचायत प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्री किषनलाल डसाणिया, कृषि उपज मण्डी केकडी क्षेत्र, श्री शांतिलाल विनायका, घंटाघर व तेलीयों का मन्दिर क्षेत्र में, श्री सत्यप्रकाषन वैष्णव, पुरानी केकडी क्षेत्र में, श्री बलराज मेहरचन्दानी, पार्षद सुरजपोलगेट क्षेत्र में, इस तरह केकडी क्षेत्र को दस भागों में बांटकर सफाई अभ्यिान का विहित कार्यक्रम किया जाएगा ।
आमजन की भागीदारी इस अभियान में हो इस हेतु और सफाई अभियान का कार्यक्रम कर कस्बे में सफाई हो ।
सरवाड में दिनांक 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत चिकित्सालय सरवाड में जिला महामंत्री श्री राधेष्याम पोरवाल, बस स्टेण्ड क्षेत्र श्री ताराचन्द जी अजमेरा, पूर्व जिला अध्यक्ष, चमन चौराहा पर श्री चैनसिंह पगारिया एवं श्री हरिमोहन शर्मा, अध्यक्ष नगरपालिका श्री दुर्गालाल माली एवं समस्त पार्षदगण सरवाड क्षेत्र को दस भागों में बांटकर सफाई कार्यक्रम किया जाएगा ।

केकडी विधानसभा क्षेत्र की 51 ग्राम पंचायतों में सभी जनप्रतिनिधि व भाजपा के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर इस सफाई महा अभियान को सफल बनाने में सहयोग करेंगे ।

विधानसभा क्षेत्र पुष्कर
दिनांक 2 अक्टूबर 2014 को प्रातः स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत जिलाध्यक्ष के साथ, पालिका उपाध्यक्ष एवं पुष्कर मण्डल अध्यक्ष, श्रीनगर मण्डल, पीसांगन मण्डल की पुष्कर विधानसभा क्षेत्र में आने वाली ग्राम पंचायतों में पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता, युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, किसान मोर्चा सहित सभी मोर्चे व प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता अलग अलग टीमें बनाकर ग्राम पंचायत अनुसार सफाई का कार्य करेंगे ।
पुष्कर मण्डल अध्यक्ष राकेष पाराषर, जिला उपाध्यक्ष औमप्रकाष पाराषर, पालिका उपाध्यक्ष पुष्कर नारायण भाटी व अन्य सभी पार्टी के पार्षद गण मिलकर वार्डवार सफाई कार्य करेंगे ।
पीसांगन मण्डल अध्यक्ष मोहनसिंह रावत, श्री महेन्द्रसिंह, श्री रूपसिंह, श्रीमती मुन्नी देवली, श्री महेन्द्र सिंह, श्री अषोक सोनी, श्री अषोक रावत, श्री रामदास सहित सभी कार्यकर्ता गांव अनुसार सफाई का कार्य करेंगे ।
श्रीनगर मण्डल के कार्यकर्ता विधायक सुरेष सिंह रावत, श्री महेन्द्रसिंह, श्री राजेन्द्रसिंह रावत, श्री लालीदेवी रावत, श्री बन्टी क्लोसिया, श्री मोहनसिंह रावत, श्री राजाराम गोयल, श्री रामेष्वर गुझ, श्री अमित भंसाली, श्री पप्पू गुर्जर, श्री औमप्रकाषन भडाणा, श्री जौपनासर रावत आदि सभी कार्यकर्ता और ग्राम पंचायतों के कर्मचारियों के साथ मिलकर ग्राम अनुसार सफाई अभियान का संचालन करेंगे एवं अगले चरण में वार्ड पंच एवं ग्राम स्तर तक जायेंगे ।

विधानसभा क्षेत्र मसूदा
स्थानीय विधायक श्रीमती सुषीला कंवर पलाडा, प्रधान श्रीमती कोयली देवी रावत, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य एवं भारतीय जनता पार्टी मण्डल अध्यक्ष, महामंत्री,अन्य पदाधिकारीगण एवं प्रबुद्ध नागरिकों के नेतृत्व में सभी अलग अलग अपनी टीमें बनाकर दिनांक 2 अक्टूबर, 2014 को प्रातः मसूदा में स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत सफाई कार्यक्रम में भाग लेंगे:-
मसूदा शहर में मुख्य बाजार, कस्बे के मोहल्ले एवं चिकित्सालय तक स्थानीय विधायक, प्रधान, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्यगण, सरपंचगण एवं भाजपा के पदाधिकारीगण के नेतृत्व में सफाई कार्यक्रम में दिनांक 2 अक्टूबर, 2014 को प्रातः संचालन करेंगे । मसूदा विधानसभा क्षेत्र में सभी भाजपा आमजन की भागीदारी इस अभियान में हो इस हेतु और सफाई अभियान का कार्यक्रम कर कस्बे में सफाई हो ।
भिनाय में दिनांक 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत प्रधान श्री कैलाष मंघवंषी, मण्डल अध्यक्ष श्री चांदमल प्रजापत, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, सरपंचगण एवं भाजपा पदाधिकारी, वार्ड पंच एवं गणमान्य नागरिकों के नतृत्व में भिनाय पंचायत समिति से राण दरवाजा, किले का चौक, मुख्य बाजार बस स्टेण्डा तक सफाई कार्यक्रम किया जाएगा ।
बिजयनगर में दिनांक 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत स्थानीय विधायक, अध्यक्ष नगरपालिका, पार्षद, जिला परिषद सदस्य,किसान मोर्चा अध्यक्ष श्री बालचन्द लोढा, पंचायत समिति सदस्य, सरपंचगण एवं भाजपा पदाधिकारी, वार्ड पंच एवं गणमान्य नागरिकों के नतृत्व में बिजयनगर नगरपालिका मैदान से मुख्य बाजार, चिकित्सालय से 27 मील चौराहे तक सफाई कार्यक्रम किया जाएगा ।
मसूदा विधानसभा क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों में सभी जनप्रतिनिधि व भाजपा के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर इस सफाई महा अभियान को सफल बनाने में सहयोग करेंगे ।

विधानसभा क्षेत्र नसीराबाद
नसीराबाद शहर में दिनांक 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत श्री ताराचन्द रावत, उपजिला प्रमुख, श्री अनिरूद्ध खण्डेलवाल, मण्डल अध्यक्ष शहर, श्री भगवान शर्मा, श्री योगेष सोनी, श्री मौहमद हारून खान, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य एवं भारतीय जनता पार्टी मण्डल अध्यक्ष, महामंत्री,अन्य पदाधिकारीगण एवं प्रबुद्ध नागरिकों के नेतृत्व में सभी अलग अलग अपनी टीमें बनाकर गांधी सर्किल से मुख्य बाजार, चिकित्सालय, बस स्टेण्ड तक स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत सफाई कार्यक्रम में भाग लेंगे।
श्रीनगर में भाजपा मण्डल अध्यक्ष, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्यगण, सरपंचगण एवं भाजपा के पदाधिकारीगण के नेतृत्व में पंचायत समिति मैन चौराहा होते हुए, चिकित्सालय, मैन बाजार बालद का दडा अजमेर रोड तक सफाई कार्यक्रम में दिनांक 2 अक्टूबर, 2014 को प्रातः संचालन करेंगे । उपरोक्त कार्यक्रम में सभी भाजपा आमजन की भागीदारी इस अभियान में हो इस हेतु और सफाई अभियान का कार्यक्रम कर कस्बे में सफाई हो ।
रामसर में भाजपा मण्डल अध्यक्ष, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्यगण, सरपंचगण एवं भाजपा के पदाधिकारीगण एवं गणमान्य नागरिकों के नेतृत्व में सांड चौराहे से चिकित्सालय, मुख्य बाजार होते हुए बस स्टेण्ड, पुलिस चौकी तक सफाई कार्यक्रम में दिनांक 2 अक्टूबर, 2014 को प्रातः संचालन करेंगे।
पीसांगन में दिनांक 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत भाजपा मण्डल अध्यक्ष, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, सरपंचगण एवं भाजपा पदाधिकारी, वार्ड पंच एवं गणमान्य नागरिकों के नतृत्व में पहाडिया धर्मषाला, बस स्टेण्ड से मुख्य बाजार, चिकित्सालय, पंचायत समिति परिसर एवं मुख्य मोहल्लों में सफाई कार्यक्रम किया जाएगा ।
नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों में सभी जनप्रतिनिधि व भाजपा के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर इस सफाई महा अभियान को सफल बनाने में सहयोग करेंगे ।

कंवल प्रकाश किशनानी
जिला प्रचार मंत्री
भाजपा शहर जिला अजमेर
9829070059

error: Content is protected !!