श्री द्वारा साढ़े तीन लाख की लागत से बाउण्ड्री वाल का निर्माण

स्वास्थ्य केन्द्र की बाउन्ड्री वाल का उद्घाटन करते हुए। फोटो- सुमन प्रजापति
स्वास्थ्य केन्द्र की बाउन्ड्री वाल का उद्घाटन करते हुए। फोटो- सुमन प्रजापति

ब्यावर, (हेमन्त साहू)। श्री रूरल फाउण्डेशन सोसायटी, श्री सीमेन्ट लि. ब्यावर द्वारा श्री ग्राम विकास योजना के तहत ग्राम पंचायत झॉक के रावला का बाडिय़ा स्थित उप-स्वास्थ्य केन्द्र के चारों तरफ 225 मीटर बाउण्ड्रीवाल का निर्माण कराया गया जिसकी अनुमानित लागत करीब तीन लाख पचास हजार रूपये आयी। कार्यक्रम का उद्घाटन कम्पनी के कार्मिक एवं प्रशासनिक विभाग के वरिष्ठ महाप्रबंधक भवानी सिंह द्वारा किया गया। श्री सिंह ने बताया कि कम्पनी सामाजिक सरोकार के तहत ग्राम विकास के लिऐ विभिन्न कार्य कर रही हैं जिसके अन्तर्गत गावों में सी.सी. रोड,़, मैला ग्राउण्ड, विधालयों में शौचालय एवं कम्प्यूटर कक्ष आदि का निर्माण।       ग्राम सरपंच मोहन काठात ने कम्पनी द्वारा सामाजिक सरोकार के तहत चलाई जा रही विभिन्न योजनाऐ जैसे कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, महिला सशक्तिकरण आदि की भरपूर प्रशंसा की तथा साथ ही कम्पनी द्वारा गावों में स्वच्छता कार्यक्रम के अन्तर्गत शौचालय निर्माण हेतु पॉच हजार के सहयोग से अवगत कराते हुऐ प्रत्येक ग्रामीण परिवार को शौचालय बनाने हेतु प्रेरित किया।   सहायक महाप्रबंधक श्याम शर्मा ने बताया कि कम्पनी आस-पास के क्षेत्रिय विकास के लिऐ हमेशा तत्पर रहती है व सभी ग्रामीणजनों को इसमें अधिक से अधिक भागीदारी निभाने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर समाज सेवा अधिकारी अमित टाक, मनोज बियाणी, वार्ड पंच,गा्रमीणजन, स्वास्थ्य केन्द्र का स्टाफ व महिलाऐं आदि उपस्थित थी।

error: Content is protected !!