बुधवार को विभिन्न क्षेत्रों में विद्युुत आपूर्ति रहेगी बाधित

beawar samacharब्यावर। विद्युत निगम द्वारा दीपावली पर्व के मध्यनजर विद्युत लाइनों के अत्यावश्यक रखरखाव एवं मरम्मत कार्य हेतु 8 अक्टूबर बुधवार को प्रातः 9 से 2 बजे तक 11 के.वी. पालीबाजार फीडर तथा 11 के.वी. विजयनगर रोड़ फीडर के विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। सहायक अभियन्ता सीएसडी-प्रथम कार्यालय के अधीनस्थ 11 के.वी. पाली बाजार फीडर से जुड़ा हुआ इलाका: चांग गेट अन्दर, उड़ान चौक, कचरा डिपो, शाहपुरा मौहल्ला, राठी चौराहा, पीपलिया बाजार, सिटी डिस्पेन्सरी, खटीकान हथाई एवं ऊन बाजार शामिल है। इसी तरह सहायक अभियन्ता सीएसडी-द्वितीय कार्यालय के अधीनस्थ सब स्टेशन सैदरिया से ज़ारी 11 के.वी. विजयनगर रोड़ फीडर के रखरखाव हेतु बुधवार केा उक्त समयावधि में सैदरिया, अन्नपूर्णा नगर, आर्य नगर, सुरेश नगर द्वितीय,गढ़ी हाऊसिंग बोर्ड , हीरा नगर, इन्दिरा नगर, बाकोलिया कॉलोनी, मास्टर कॉलोनी, पार्श्वनाथ कॉलोनी, इत्यादि क्षेत्रा में विद्युत बंद रहेगी।

कैम्प लगाकर दिया जाएगा दीपावली पर्व हेतु विद्युत कनेक्शन
ब्यावर। विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ब्यावर दीपावली पर्व के उपलक्ष मंे सीएसडी-ा, सीएसडी-ाा एवं रीको उपखण्ड के ब्यावर शहरी क्षेत्रा एवं ग्रामीण क्षेत्रा के आबादी क्षेत्रा में आने वाले निवासियों की सुविधार्थ छावनी पावर हाऊस परिसर ब्यावर 9 ,10 एवं 11 अक्टूबर को कैम्प लगाकर विद्युत कनेक्शन दिये जाएंगे।
निगम के अधिशाषी अभियन्ता (विद्युत वितरण) दिनेश सिंह ने विद्युत उपभोक्ताओं को दीपावली पर्व की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए उक्त आशय की जानकारी दी। अधिशाषी अभियन्ता ने बताया कि ब्यावर शहर के उक्त तीनों विद्युत उपखण्डों के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रा के आबादी क्षेत्रा में आने वाले निवासियों को, जो घरेलू विद्युत कनेक्शन लेना चाहते हैं और जो विद्युत कनेक्शन तकनीकी रूप से साध्य हैं एवं सर्विस लाईन से किये जा सकते हैं, उनके विद्युत कनेक्शन छावनी पावर हाऊस ब्यावर में 9 अक्टूबर, 10 अक्टूबर एवं 11 अक्टूबर को कैम्प लगाकर दिये जाएंगे। इस हेतु संबंधित इच्छुक निवासी नियमानुसार निर्धारित आवेदन पत्रा में संबंधित कार्यालय में आवेदन करें ताकि उन्हें हाथों-हाथ कनेक्शन ज़ारी किये जाकर दीपावली पर्व पर उनके घरों में विद्युत सप्लाई ज़ारी की जा सकेगी।

वार्ड नं. 16 के नागरिकों केलिये भामाशाह शिविर 8 एवं 9 अक्टूबर को भी रहेगा ज़ारी रहेगा
ब्यावर। ब्यावर शहर के वार्ड नं. 16 के नागरिकों हेतु शिविर प्रभारी अधिकारी एसडीओ भगवती प्रसाद एवं नगर परिषद आयुक्त शशीकान्त शर्मा के निर्देशन में शाहपुरा मौहल्ला स्थित बोहरा पार्क एवं सामुदायिक भवन परिसर में मंगलवार 7 अक्टूबर से शुरू हुआ भामाशाह नामांकन शिविर 8 एवं 9 अक्टूबर को भी ज़ारी रहेगा। शिविर मौके पर प्रथम दिवस वार्डवासियों को विभिन्न गतिविधियों से लाभान्वित कराने के लिये राजस्व विभागीय, नगर परिषद, महिला व बालविकास, सामाजिक न्याय व अधिकारिता, चिकित्सा व स्वास्थ्य सहित अन्य विभागीय टीमों के साथही स्वयंसेवक राजेश गहलोत तथा एसबीआई एवं कम्प्यूटर सेवा दल ने सक्रिय भूमिका निभायी। प्रथम दिन करीब 76 आधार कार्ड बनाने हेतु नामांकन तथा महिला मुखियाओं से जुड़े 550 से भी अधिक सदस्यों का भामाशाह नामांकन किया गया। जरूरतमंद महिलाओं का बचत खाता खोला गया।

1 thought on “बुधवार को विभिन्न क्षेत्रों में विद्युुत आपूर्ति रहेगी बाधित”

  1. गैर आबादी में घरेलू बिजली कनेक्शन की आवश्यकता है सीकर ग्रामीण में गैर आबादी भूमी में आवस बना कर रहने वालों के लिये बिजली की आवश्यकता है । आबादी में तो बिना शिविर ही कनेशन मिल जाता था । गैर आबादी के लिए शिविर लगाकर कनेक्शन देने चहिये। में सीकर के ग्रामीण में खोरी ब्राह्मणान् रघुनाथगढ़ में गेराबड़ीगैर आबादी में घरेलू बिजली कनेक्शन की आवश्यकता है सीकर ग्रामीण में गैर आबादी भूमी में आवस बना कर रहने वालों के लिये बिजली की आवश्यकता है । आबादी में तो बिना शिविर ही कनेशन मिल जाता था । गैर आबादी के लिए शिविर लगाकर कनेक्शन देने चहिये।मुझे गैर आबादी में घरेलू कनेक्शन चाहिए में सीकर के खोरी ब्राह्मणान् रघुनाथघढ में रहता हूँ मुझे बिजली कनेक्शन की आवश्यकता है।

Comments are closed.

error: Content is protected !!