शेखावत आधुनिक राजस्थान के निर्माता थे – श्री किशन सोनगरा

भैरो सिंह शेखावत की जयंति के अवसर पर श्रद्धासुमन अर्पित
बाल-सदन के बालक बालिकाओं में फल वितरित
20141021_12484720141021_125605 (1)अजमेर। देश के पूर्व उपराष्ट्रपति व तीन बार राजस्थान के मुख्यमंत्री रहे व राजस्थान में जनसंघ की स्थापना से लेकर भाजपा तक की विकास यात्रा के प्रणेता स्व ़श्री भैरो सिंह शेखावत की आज धनतेरस पर जयंति के अवसर पर शहर भाजपा ने केसरगंज स्थित दयानन्द बाल सदन में कार्यक्रम आयोजित कर स्वर्गीय श्री शेखावत को श्रद्धासुमन अर्पित कर बाल-सदन के बालक बालिकाओं में फल वितरित किए।  जिलाध्यक्ष अरविन्द यादव की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए स्वर्गीय शेखावत के मंत्री मण्डल में मंत्री रहे श्री किशन सोनगरा ने कहा कि स्वर्गीय श्री शेखावत ने सामान्य गांव में जन्म लिया लेकिन वह विपरीत परिस्थतीयों मेें कार्य करते हुए आपने लक्ष्यों को प्राप्त करने वाले महा मानव थे तथा राजस्थान के जमीनी नेता थे। स्वर्गीय श्री शेखावत आधुनिक राजस्थान के निर्माता थे तथा उन्होंने अजमेर सहित राज्य में बुनियादी सुविधाएं शिक्षा, चिकित्सा, विद्युत व पेयजल की आमजन को सुलभ कराने के प्रयत्न किए तथा जनता से सीधा संवाद स्थापित कर संपूर्ण राज्य में संगठन का मजबूत आधार खड़ा किया।
 जिलाध्यक्ष अरविन्द यादव ने कहा कि स्वर्गीय श्री शेखावत भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्त्रोत है। 1952 में पहली बार विधायक बनकर आए, जनसंघ के पांच विधायकों मेे से जमीदारी कानून की जनसंघ की नीति का विरोध करने वाले शेष विधायक जनसंघ छोड़कर चले गए लेकिन स्व ़श्री शेखावत ने जनसंघ की नीतियों में आस्था व्यक्त कर सुन्दर सिंह जी भण्डारी के साथ जनसंघ का विस्तार किया। राजस्थान में मुख्यमंत्री रहते हुए स्व ़श्री शेखावत ने अन्तिम पंक्ति में खडे़ गरीब व्यक्ति के उत्थान की चिंता करते हुए अन्त्योदय योजना शुरू की जिसे बाद में देश व विदेश की अनेक सरकारों ने आत्मसात किया। कार्यक्रम को पूर्व जिलाध्यक्ष रसासिंह रावत, पूर्व न्यास अध्यक्ष धर्मेश जैन ने भी सम्बोधित किया। संचालन जिला महामंत्री सोमरत्न आर्य ने किया तथा जिला महामंत्री कैलाश कव्छावा ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी पदाधिकारीयों ने स्व ़श्री शेखावत के चित्र में पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर डॉ ़कमला गौखरू, संजय खण्डेलवाल, कंवल प्रकाश किशनानी, रवीन्द्र जसोरिया, इब्रहिम फखर, रमेश सोनी, घीसू गढ़वाल, नरपत सिंह, देवेन्द्र सिंह शेखावत, बलराम हरलानी, रमेश मारू, भारती श्रीवास्तव, शफी बक्श, महेन्द्र जादम, खेमचन्द नारवानी, रमेश लालवानी, स्टीफन सैंमसन, अशोक मंगलानी, रमेश चेलानी, जयनारायण आर्य,अटल शर्मा, राकेश आर्य, शमशेर खान सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेताओं में बाल निकेतन के बालक-बालिकाओं को फल वितरण किए गए तथा धनतेरस व दीपावली की शुभकामनाएं दी गई।
कंवल प्रकाश किशनानी
जिला प्रचार मंत्री
भाजपा शहर जिला अजमेर
9829070059
error: Content is protected !!