ग्राम स्वास्थ्य समिति ने लिया संकल्प

DSCN2266DSCN2272-शंकर खारोल- सूरजपुरा / गांव में व्याप्त गंदगी को समाप्त करने के लिए ग्राम स्वास्थ्य समिति ने संकल्प लिया है और इसके लिए कार्य योजना भी तय की गई। समीपस्थ ग्राम ताजपुरा में मंगलवार को उपस्वास्थ्य केन्द्र पर टीकाकरण दिवस का आयोजन किया गया जिसके दौरान ग्राम स्वास्थ्य,स्वच्छता पेयजल एवं पोषण समिति की मासिक बैठक आयोजित हुई जिसमें आरोग्य प्लस परियोजना अंराई ब्लॉक कॉर्डिनेटर रणजीतसिंह केषावत ने संदर्भ प्रदान किया। बैठक में स्वच्छ एवं सुन्दर गांव बनाने पर चर्चा की गई। ग्राम पंचायत की मदद से गांव में जमा कीचड़ को मिटाने का संकल्प लिया गया। उपस्वास्थ्य केन्द्र व गांव में जमा गंदे पानी-कीचड़ में पनप रहे मच्छरो से मलेरियां होने एवं लोगो के कीचड़ में गिरने की संभावना को ध्यान में रखकर समिति ने यह निर्णय लिया है। समिति ने आ.बा.केन्द्र की मरम्मत करवाने, मौसमी बिमारियो की रोकथाम करने व दिवाली पर फटाखो से होने वाले नुकसान से ग्रामीणो एवं बच्चो को सचेत करने जैसे महत्वपुर्ण निर्णय लिये गये। टीकाकरण के लिए आई महिलाओ को आरोग्य प्लस परियोजना ब्लॉक कॉर्डिनेटर रणजीतसिंह केषावत ने खान-पान,गर्भावस्था में रखी जाने वाली सावधानियो एवं टीकाकरण से जुड़ा परामर्ष दिया । केषावत ने महिलाओ को पोषाहार एवं आयरन की गोलियां भी वितरीत की। इससे पुर्व एएनएम त्रिलोकी साहु ने गर्भवती महिलाओ एवं बच्चो की जांच कर टीकाकरण किया।  इस दौरान एएनएम त्रिलोकी साहु, रणजीतसिंह केषावत,आषा सहयोगिनी माहिनी खारोल एवं आ.बा.कार्यकर्ता ललिता जाट की भागीदारी रही।

error: Content is protected !!