बोनस नहीं मिलने पर रोडवेज कर्मियों ने विरोध जताया

रोडवेज कर्मी बसस्टेन्ड पर विरोध प्रदर्शन करते हुए। फोटो- हेमन्त साहू
रोडवेज कर्मी बसस्टेन्ड पर विरोध प्रदर्शन करते हुए। फोटो- हेमन्त साहू

ब्यावर, (हेमन्त साहू) । रोडवेज कर्मचारियों ने बोनस नहीं मिलने समेत अन्य मांगों को लेकर बस स्टैंड पर प्रदर्शन कर विरोध जताया। ब्यावर आगार के चीफ मैनेजरों से बात भी की। कर्मचारियों ने नारेबाजी करते हुए बस स्टैंड का चक्कर भी लगाया।
राजस्थान परिवहन निगम संयुक्त कर्मचारी फैडरेशन के बैनर तले बीएमएस, एटक, इंटक एवं सीटू से जुड़े कर्मचारियों ने प्रदर्शन करते हुए प्रबंधन के खिलाफ विरोध जताया। इस मौके पर कर्मचारियों ने अजमेर आगार के चीफ मैनेजर परमवीरसिंह राणावत से भी वार्ता की।
कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि बोनस उनका हक है, यदि नहीं दिया गया तो वे आंदोलन तेज करेंगे। विरोघ करने वालों मे ओमप्रकाश, उमाकांत, कन्हैयालाल, देवीसिंह, रायमल, रेवताला पिन्टुयादव, जेमिनी, मिनाक्षी यादव, कंचन यादव, शारदा मीणा, अनामिका, भीमसिंह, शंकरसिंह सहित अनैक रोडवेज कर्मी मौजुद थै।

error: Content is protected !!