दीनाशाह बाबा चढ़ावटा का उर्स मेला शुरू

हजरत दीनाशाह बाबा।
हजरत दीनाशाह बाबा।

ब्यावर, (हेमन्त साहू) । शहर के निकट दरगाह हजरत दीनाशाह बाबा चढ़ावटा का उर्स मेला शुक्रवार से शुरू हुआ। इस दरगाह उर्स मेले में सभी धर्मों के जायरीनो ने शिरकत की।
कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को बाबा की दरगाह के मुजावर कमेटी के महामंत्री गुलजार राही द्वारा झंडा चढ़ाया गया। शाम को 5.30 बजे रात्रि 10 बजे बाद गुस्ल की रस्म अदा की गई। रात्रि 10 बजे से कव्वाली प्रोग्राम हुआ। प्रोग्राम में महाराष्ट्र के कव्वाल सुल्तान नाजा इंदौर की कव्वाला यासमीन आरजू के बीच कव्वाली मुकाबला हुआ। कलाकार अपने-अपने अंदाज में बाबा की शान में कव्वाली प्रस्तुतियां दी। रविवार को फिरोज खान पहलवान की स्मृति में कबड्डी प्रतियोगिता होगी दोपहर 3 बजे बाद कुल की रस्म होगी। उर्स मेले में समारोह के मुख्य मेहमान श्री सीमेंट के पी.एन. छंगानी अंबुजा सीमेंट राबडिय़ावास के आर.सी. कोठारी थै। समारोह में संजय मेहता, अरविंद खींचा, मनोज कुमार मेहला, एम.एल. जोशी, मनमोहन शर्मा, अरविंद सारडा, सविंद्रजीत सिंह, संदीप मूंदड़ा, अरूण सिंह, सिमरू भाई सूरज सांखला बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत कीे।
मेले की तैयारियो में नौजवान कमेटी के सदर लाल मोहम्मद प्रधान रायपुर, संरक्षक नवाब चाचा, हनुमान प्रसाद, कोषाध्यक्ष चांद मोहम्मद, महामंत्री देवकीनंदन शर्मा, गुलजार राही, मंत्री प्रेम काठात, सालम काठात, क्रीडा मंत्री इब्राहिम काठात, हसमत खां, सायर मोहम्मद, संगठन मंत्री कानसिंह, याकूब अली, प्रचार मंत्री कौशल गर्ग, नूरा भाई फतेहगढ़, आडिटर मोहम्मद रज्जाक, सलाहकार समिति चांद प्रजापत, अब्दुल अजीज सलीम सोनी आदि जुटे हुए है।

भाजपा व भूतड़ा समर्थकों का स्नेह मिलन आज
ब्यावर, (हेमन्त साहू) । हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राजनैतिक दल, सामाजिक व व्यापारिक संगठन दिपावली के बाद अपने मित्र बांधवो एवं कार्यकताओ के साथ रामा श्यामा करते है। जिसे दिपावली स्नेह मिलन के नाम से जाना जाता है। इसी कडी मे आज रविवार को पुर्व विधायक देवीशंकर भुतडा के नेतृत्व मे अजमेरी गेट के अंदर बंशी भवन में दिपावली स्नेह मिलन आयोजित होगा। पुर्व भाजपा महामंत्री देवेन्द्र शर्मा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार भाजपा के पुर्व मंडल अध्यक्ष मिलापचंद बुरड, तुलसी बोथरा एवं भूदेव आर्य ने बताया कि स्नेह मिलन की तैयारियो मे महेन्द्रदीप बजाज, गौरीशंकर भाटी, मनोज शर्मा, लक्ष्मणसिंह हुडा सहित अनैक लोग जुटे हुए है।
इसी तरह रविवार को भारतीय जनता पार्टी मंडल एवं पुर्व भाजपा मंडल की और से अलग अलग स्थानो पर स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित होगा। भाजपासे मिली जानकारी के अनुसार रविवार को सायं 4 बजे अजमेर मार्ग स्थित केशव नयन मे दिपावली स्नेह मिलन आयोजित होंगा। स्नेह मिलन कार्यक्रम में विधायक शंकरसिंह रावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष चैनसुख हेडा सहित मंडल पदाधिकारी एवं भाजपा के अग्रिम संगठन के पदाधिकारीे एवं कार्यकर्ता भाग लेंगे।

ले-आउट समिति की बैठक मंगल को
ब्यावर, (हेमन्त साहू) । परिषद प्रशासन ने एक बार फिर आचार संहिता लागू होने की संभावना को देखते हुए 28 अक्टूबर मंगलवार को ले आउट समिति की बैठक बुलाने का निर्णय ले लिया। आयुक्त मुरारीलाल वर्मा की ओर से इस संबंध में संबंधित अधिकारियों से विचार-विमर्श के बाद 28 अक्टूबर को लेआउट समिति की बैठक बुलाने का निर्णय लिया गया। आयुक्त की ओर से जारी आदेश के मुताबिक नगरिय विकास विभाग जयपुर के परिपत्र के अनुसार राजस्थान भू-राजस्व अधिनियम 1956 के तहत ले-आउट स्वीकृति के लिए गठित समिति की बैठक 28 अक्टूबर को शाम 4 बजे सभापति कक्ष में आयोजित करने का निर्णय लिया गया।

ग्राम पंचायत गोहाना में ही रखने की मांग
ब्यावर। रायताखेड़ा के ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर पंचायत को पूर्व की तरह ग्राम पंचायत गोहाना में ही रखने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि रायताखेड़ा को शाहपुरा ग्राम पंचायत में शामिल करने की जानकारी मिली। इस पर रोष जताते हुए ग्रामीणों ने प्रशासन से पूर्व की तरह रायताखेड़ा को ग्राम पंचायत गोहाना में ही रखने की मांग की। मांग करने वालों में अरविंद कुमार, मुन्ना, रतन, भरत, गणपत, नवल, विनोद, पप्पू, समेत अन्य लोग शामिल थे।

error: Content is protected !!