नून्द्री मेन्द्रातान पंचायत वासी उठा रहे हैं शिविर का फायदा

भामाशाह नामांकन शिविर आयोजन का संशोधित कार्यक्रम
beawar samacharब्यावर। पंचायत समिति जवाजा के क्षेत्राधीन ग्राम पंचायत मुख्यालय नून्द्री मेन्द्रातान के आईटीआई सेन्टर पर विकास अधिकारी के निर्देशन में चल रहे भामाशाह शिविर के तहत गुरूवार को ग्रामीणों ने शिविर की विभिन्न गतिविधियों का फायदा उठाया।
एसडीओ भगवती प्रसाद ने बताया कि संशोधित कार्यक्रम के अनुसरण में नून्द्री मेन्द्रातान पंचायतवासियों के हितार्थ भामाशाह शिविर 31 अक्टूबर, 1 नवम्बर तथा 2 नवम्बर को ज़ारी रहेगा। शिविर दौरान गुरूवार को दोपहर 2 बजे तक 27 व्यक्तियों का आधार नामांकन तथा 60 महिला मुखियाओं से जुडे़ 175 सदस्यों का भामाशाह नामांकन कर लिया गया। शिविर में गिरदावर धर्मराज की राजस्व टीम, ग्राम सेवक उम्मेद सिंह की टीम , कृषि विभाग के एएओ सर्वश्री अब्दुल सत्तार व डॉ0 दिनेश चन्द्र ,पर्यवेक्षक सर्वश्री भंवरलाल माली, उम्मेद सिंह व अशोक टाक की टीम, सिरोला उप्रावि के शिक्षक सत्य प्रकाश गुप्ता व अन्य विभागीय टीमें, राजेन्द्र चितारा की सिण्डीकेट बैंक टीम तथा कम्प्यूटर सर्विस टीम के साथ ही पंचायत सरपंच श्रीमती मीरां देवी द्वारा सकारात्मक भूमिका का निर्वहन किया जा रहा है।
एसडीओ के अनुसार इसी तरह पंचायत समिति जवाजा क्षेत्रान्तर्गत पंचायत मुख्यालय सरवीना आईटी सेन्टर पर सरवीना पंचायत वासियों के हितार्थ आयोजित हो रहा भामाशाह शिविर 31 अक्टूबर को भी ज़ारी रहेगा। बामनहेडा पंचायत वासियों के लिये बामनहेडा आईटी सेन्टर पर चल रहा भामाशाह नामांकन शिविर 31 अक्टूबर एवं 1 नवम्बर से 3 नवम्बर तक ज़ारी रहेगा।
एसडीओ ने बताया कि संशोधित कार्यक्रमानुसार भामाशाह योजना के तहत राजियावास पंचायत मुख्यालय पर नवम्बर माह में 3, 5, 7, 8 व 10 नवम्बर को, अतीतमण्ड पंचायत मुख्यालय पर 12 से 15 नवम्बर को तथा गोहाना पंचायत मुख्यालय पर 17 से 20 नवम्बर को, देलवाड़ा पंचायत मुख्यालय पर 3, 5, 7, 8 व 10 नवम्बर को, सरमालिया पंचायत मुख्यालय पर 12 से 15 नवम्बर को, सुहावा पंचायत मुख्यालय पर 17 से 20 नवम्बर को, टॉडगढ़ पंचायत मुख्यालय पर 5, 7, 8, 10 व 11 नवम्बर को , बनजारी पंचायत मुख्यालय पर 12 से 15 नवम्बर को तथा बराखन पंचायत मुख्यालय पर 17 से 20 नवम्बर को भामाशाह नामांकन शिविर आयोजित किये जाएंगे।
इसी तरह देवाता पंचायत मुख्यालय पर 22 , 24 से 26 नवम्बर को, नाईकलां पंचायत मुख्यालय पर 27 से 29 नवम्बर व एक दिसम्बर को, कोटडा पंचायत मुख्यालय पर 2 से 5 दिसम्बर को, बलाड पंचायत मुख्यालय पर 6 , 8 से 10 दिसम्बर को , रूपनगर पंचायत मुख्यालय पर 22, 24 से 26 नवम्बर को, ब्यावरखास पंचायत मुख्यालय पर 27 से 29 नवम्बर व 1 दिसम्बर को, जालिया -ा पंचायत मुख्यालय पर 2 दिसम्बर से 5 दिसम्बर तक, काबरा पंचायत मुख्यालय पर 6 दिसम्बर , 8 से 10 दिसम्बर को, सूरजपुरा पंचायत मुख्यालय पर 22 नवम्बर, 24 से 26 नवम्बर को जबकि नरबदखेड़ा पंचायत मुख्यालय पर 27 नवम्बर से 29 नवम्बर व 1 से 5 दिसम्बर को एवं मालपुरा पंचायत मुख्यालय पर 6 दिसम्बर , 8 से 10 दिसम्बर को भामाशाह नामांकन शिविर आयोजन होगा।

error: Content is protected !!