मंत्री बन कर आये गोयल का किया स्वागत

सुरेन्द्र गोयल को पाली-अजमेर सीमा पर रिसीव करते पुलिस अधिकारी एवं स्वागत करते ग्रामवासी फोटो- एस एस राजपुरोहित
सुरेन्द्र गोयल को पाली-अजमेर सीमा पर रिसीव करते पुलिस अधिकारी एवं स्वागत करते ग्रामवासी फोटो- एस एस राजपुरोहित

ब्यावर / बर, (हेमन्त साहू)। बर मारवाड़, वसुंधरा राजे के मंत्रीमंडल विस्तार में जैतारण विद्यायक सुरेन्द्र गोयल को केबीनेट में ग्रामीणविकास एवं पंचायतीराज बनाये जाने के बाद प्रथम वार जैतारण आने पर भाजपा कार्यक्रताओं ने दीपावली के जैसे खुखीयां मनाई।

बर में निकाला जुलूस
बर ग्रामीणविकास एवं पंचायतीराज मंत्री सुरेंद्र गोयल के गुरुवार को जयपुर से जैतारण जाते समय बर में भाजपा कार्यकर्ता द्वारा स्वागत किया गया । गोयल गुरुवार को जयपुर से बर पहुंचें यहां बर भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह रावत,राजेश मेवाड़ा सहित अन्य कार्यकर्ता ने स्वागत किया। इसके बाद गोयल को हाथी पर बिठाकर जुलूस निकाला गया, । यहां पर माली समाज द्वारा स्वागत किया गया । इसके बाद विभिन्न संगठनों द्वारा गोयल का स्वागत किया गया ।

पाली सीमा पर भी स्वागत
पंचायतीराज मंत्री सुरेंद्र गोयल का पाली जिले की सीमा पर भी स्वागत किया गया । इसके बाद गोयल का सेंदड़ा, झाला की चौकी, बर, बिरांटिया, समोखी, मोहराई चौराहा, निमाज, आसरलाई गेट, खिनावड़ी, सांगावास प्याऊ, भाकरवास आदि स्थानों पर स्वागत किया गया । इस मौके पर नोरतमल कुमावत,दीनेश चौधरी , बाबुलाल रेनवाल, राणाराम कुमावत, सहित सैकड़ों ग्रामिणों ने माला पहना कर स्वागत किया ।

error: Content is protected !!