प्रसिद्घ पुष्कर मेले का शुभारम्भ, श्रद्घालुओं की रौनक शुरू

जिला कलक्टर अजमेर डॉ. आरूषि ए मलिक व जिला पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र सिंह चौधरी पूजा अर्चना कर मेले का शुभारम्भ करते हुए।
जिला कलक्टर अजमेर डॉ. आरूषि ए मलिक व जिला पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र सिंह चौधरी पूजा अर्चना कर मेले का शुभारम्भ करते हुए।

 

जिला कलक्टर डॉ. आरूषि ए मलिक, पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र ंिसंह चौधरी राज्य पशु ऊंट को माला पहनाई व गुड़ खिलाया।
जिला कलक्टर डॉ. आरूषि ए मलिक, पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र ंिसंह चौधरी राज्य पशु ऊंट को माला पहनाई व गुड़ खिलाया।

 

p6p5p3p4अजमेर। प्रसिद्घ पुष्कर मेला का आज से शुभारम्भ हो गया और इसके साथ ही पुष्कर मेला में पशुओं पशुपालकों, पयर्टकों तथा श्रद्घालुओं की चहल पहल बढ़ गई । जिला कलक्टर डॉ. आरूषि ए. मलिक ने पुष्कर मेला मैदान में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना कर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ ही यह मेला प्रारम्भ हो गया। मेला का शुभारम्भ समारोह आकर्षक व रंग-बिरंगा रहा जिसमें सौ से अधिक स्कूली छात्राओं ने रंग बिरंगी राजस्थानी पोशाक पहनकर राजस्थानी गीत पर राजस्थानी नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। प्रसिद्घ नगाड़ा वादक श्री नाथूलाल के निर्देशन व अगुवाई में राजस्थानी व विदेशी कलाकारों ने मेला मैदान में नगाड़ा व शहनाई वादन कर मेले की मंगल शुरूआत कर जिसमें विदेशी महिला पर्यटन ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया। मेला मैदान में लोक नृत्य के साथ-साथ ऊंट व घोड़ों की दौड़ दिखाई दे रही थी और मेला मैदान के चारों और सीढिय़ों पर सैकेड़ों की तदाद में पशु पालकों व विदेशी सैलानी बैठे हुए थे।
मेले के शुभारम्भ अवसर पर विदेशी पर्यटकों व राजस्थानी युवकों के बीच फुटबाल का आकर्षक मैच भी आयोजित किया गया। जिला कलक्टर डॉ. आरूषि ए मलिक एवं पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र सिंह चौधरी ने ऊंट को राज्य पशु घोषित करने के बाद आयोजित हो रहे इस पशु मेले में ऊंट सजाने के प्रसिद्घ कलाकार श्री अशोक टांक के ऊंट को माला पहनाकर व गुड़ खिलाया। उन्होंने मेला मैदान में चल रही विभिन्न गतिविधियों को देखा । पुष्कर मेला मजिस्ट्रेट एवं उपखण्ड अधिकारी ने जिला कलक्टर डॉ. आरूषि ए मलिक का शॉल औढ़ाकर स्वागत किया। पशुपालन विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. प्रभुदयाल ने पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र सिंह चौधरी व पुष्कर मेला मजिस्ट्रेट श्री संजय माथुर को साफा पहनाया। प्रसिद्घ ज्योतिषाचार्य श्री कैलाश दाधिच ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पुष्कर मेले के शुभारम्भ अवसर पर पूजा अर्चना करायी ।

error: Content is protected !!