पटेल की जयन्ती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनायी

beawar samacharब्यावर। भारतीय स्वतन्त्राता आन्दोलन के संरक्षक एवं लौह पुरूष के रूपमें विख्यात सरदार वल्लभ भाई पटेल की 139 वीं जन्म जयन्ती 31 अक्टूबर को ब्यावर में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनायी गई। उपखण्ड स्तरीय मुख्य समारोह यहां राजकीय सीनियर माध्यमिक छात्रा विद्यालय छावनी रोड़ ब्यावर में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी भगवती प्रसाद ने इस मौके पर नगर की राजकीय पटेल सीनियर, एसडी सीनियर, जैन गुरूकुल सीनियर, छावनी गर्ल्स, डिग्गी गर्ल्स सीनियर सहित विद्यालयों तथा अन्य विद्यालयी छात्रा-छात्राओं, शिक्षकों एवं स्टाफ कर्मियों को राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता बनाये रखने का आह्वान किया तथा सभी को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई।
राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ यह है: ‘‘ मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैंं देश की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयास करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्याें द्वारा सम्भव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आन्तरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूं। ’’
राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ ग्रहण दौरान नगर परिषद आयुक्त मुरारी लाल वर्मा, प्रधानाचार्य सर्वश्री के0पी0चौहान (जैन गुरूकुल), राजेश जिन्दल (पटेल), के0एल0भट्ट (अशोक नगर), शिव कुमार दुबे (एसडी), श्रीमती इन्दिरा वर्मा (छावनी गर्ल्स), सहित नगर की अन्य शिक्षण संस्था प्रधान तथा ए0एन0ओ0 सर्वश्री नरेन्द्र सिंह रावत (जैन गुरूकुल), देवानन्द (पटेल) व के0एल0बागड़ी व्याख्याता हनीफ खान ( एसडी स्कूल) सहित नगर की अन्य शिक्षण संस्थानों के प्रधानों ने उपस्थिति दर्ज करायी।
एकता दौड़ का हुआ आयोजन
विद्यार्थियों एवं शिक्षकों आदि ने दिखाया उत्साह
राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर 31 अक्टूबर को प्रातः काल ब्यावर में एकता दौड़ का आयोजन हुआ। इस एकता दौड़ को उपखण्ड अधिकारी भगवती प्रसाद ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। दौड़ का नेतृत्व व्याख्याता हनीफ खान, एएनओ के0एल0बागड़ी, देवानन्द तथा नरेन्द्र सिंह ने किया। दौड़ में नगर की एसडी स्कूल, पटेल सीनियर स्कूल सहित अन्य स्कूली विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। यह दौड़ छावनी गर्ल्स स्कूल से शुरू होकर सिटी सिनेमा चौराहा तथा उसके बाद वापस छावनी गर्ल्स स्कूल परिसर पहुंच कर समाप्त हुई। राष्ट्रीय एकता दिवस पर प्रातः काल आयोजित हुई इस दौड़ कार्यक्रम को देखा तो नागरिकों को लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल द्वारा किया गया योगदान इनकी जन्म जयन्ती पर फिरसे सहसा तरोताजा हो गया। सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1875 को हुआ था। उन्होंने अपने जीवन काल में देश में स्वतन्त्राता आन्दोलन का राष्ट्रीय एवं सामाजिक स्तर पर नेतृत्व किया। तत्कालीन बिट्रिश सरकार भी उनकी प्रतिभा का लौहा मानती थी। अंग्रेजों भारत छोड़ो आन्दोलन दौरान सरदार पटेल ने राष्ट्रपिता को सराहनीय सहयोग किया। साथही उन्होंने भारत की एकता स्थापित करने में तथा देशी रियासतों को राष्ट्रीय एकता के सूत्रा में पिरौने जैसा महान् कार्य किया जिसे कृतज्ञ नागरिक एवं भावी पीढ़ी कभी नहीं भूला सकती है।

राष्ट्रीय एकता दिवस पर श्रमदान करके दिया स्वच्छता संदेश
ब्यावर। राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर यहां छावनी गर्ल्स सीनियर स्कूल परिसर के समक्ष सहकारिता विभाग एवं सैनिक कल्याण विश्राम गृह के निकट स्थित सड़क / मार्ग पर एसडीओ भगवती प्रसाद, नगर परिषद आयुक्त मुरारी लाल वर्मा के निर्देशन में विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्येां तथा विद्यार्थियों ने श्रमदान किया। इस मौके पर एसडीओ एवं आयुक्त ने स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने हेतु नागरिकों से ब्यावर शहर को साफ-सुथरा बनाने में अपनी महत्ती भूमिका निभाने का अनुरोध किया।

नगर पालिका आम चुनाव 2014 हेतु विभिन्न प्रकोष्ठों का गठन
ब्यावर। ब्यावर नगर परिषद आम चुनाव 2014 के कार्य को सुव्यवस्थित एवं सुचारू रूपसे सम्पादित कराने हेतु एसडीएम ब्यावर भगवती प्रसाद ने रिटर्निंग अधिकारी नगर परिषद ब्यावर की हैसियत से आदेश ज़ारी करते हुए विभिन्न प्रकोष्ठों का गठन कर दिया है तथा संबंधित प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी एवं सहायक स्टाफ कर्मियों का निर्वाचन संबंधी कार्येां एवं दायित्व को मुस्तैदी के साथ सम्पादित करने की हिदायत प्रदान की है।
रिटर्निंग अधिकारी भगवती प्रसाद ने बताया कि नगर परिषद आम चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न 14 प्रकोष्ठ कार्य करेंगे। इनमें ईवीएम प्रकोष्ठ, मजिस्ट्रेट/माइक्रो पर्यवेक्षक समन्वय प्रकोष्ठ, आचार संहिता व कानून व्यवस्था प्रकोष्ठ, मतदान केन्द्र व्यवस्था प्रकोष्ठ, प्रशिक्षण प्रकोष्ठ, लेखा प्रकोष्ठ, सांख्यिकी प्रकोष्ठ, पीएलओ व रसद प्रकोष्ठ, चुनाव पर्यवेक्षक प्रकोष्ठ, चैक पोस्ट , प्रचार-प्रसार, निर्वाचन शाखा, नियन्त्राण कक्ष तथा सामान्य व्यवस्था( लाईट- माईक-टेन्ट-बेरिकेटिंग-सामग्री संकलन इत्यादि संबंधी) प्रकोष्ठ का गठन किया जाकर संबंधित उन्हें वांछित दिशा-निर्देश प्रदान किये गए हैं। निर्वाचन शाखा प्रकोष्ठ तथा आचार संहिता व कानून व्यवस्था प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी एसडीएम ही रहेंगे तथा सहायक प्रभारी अधिकारीं तहसीलदार मदनलाल जीनगरएवं भंवरसिंह चौहान(टॉडगढ़ ) होंगे।रिटर्निंग ऑफिसर ने बताया कि चुनाव नियन्त्राण कक्ष के प्रभारी अधिकारी तहसीलदार मदन लाल जीनगर रहेेंगे। प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी तहसीलदार व सहायक प्रभारी एटीओ द्वारका प्रसाद रहेंगे। निर्वाचन हेतु टेंट,माईक,सामग्री संग्रहण सहित विविध इंतजामात हेतु सामान्य व्यवस्था प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी नगर परिषद आयुक्त मुरारी लाल वर्मा होंगे। लेखा व लेखा जांच प्रकोष्ठ के प्रभारी एडीशनल टीओ शिवरतन चौहान तथा सहयोगी लेखाकार विनोद कुमार पारीक व राजकुमार केसवानी होंगे। पीएलओ व रसद व्यवस्थार्थ प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी ईओ अमित शर्मा व सहायक योगेश कुमार रहेंगे। माईक्रो पर्यवेक्षक समन्वय प्रकोष्ठ में प्रभारी अधिकारी टीओ एनएच विदाणी व सहायक , एडीशनल टीओ एसआर चौहान होंगे। चैक पोस्ट हेतु प्रभारी अधिकारी पारसमल जारोटिया होंगे। सांख्यिकी प्रकोष्ठ में प्रभारी अधिकारी गणेश बंसल व कन्हैया लाल पंजाबी रहेंगे। प्रशासनिक दिशा-निर्देशों, व्यवस्थाओं, कतरन-पुंज प्रस्तुतीकरण एवं समुचित प्रचार-प्रसार दायित्व का निर्वहन सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग रिटर्निंग ऑफिसर के निर्देशानुसार अंज़ाम देगा।

भामाशाह नामांकन शिविर का फायदा उठा होरहे हैं ग्रामीण
ब्यावर। पंचायत समिति जवाजा के क्षेत्राधीन ग्राम पंचायत मुख्यालय नून्द्री मेन्द्रातान के आईटीआई सेन्टर पर विकास अधिकारी के निर्देशन में चलरहे भामाशाह शिविर पंचायत क्षेत्रा के ग्रामीण शिविर गतिविधियों का फायदा ले रहे है। शुक्रवार को शिविर में 2 बजे तक 13 व्यक्तियों का आधार नामांकन एवं 90 महिला मुखियाअंो से जुड़े 269 व्यक्तियों का भामाशाह नामांकन किया गया तथा सिण्डीकेट बैंक की राजेन्द्र चितारा टीम ने करीब 75 महिलाओं से बचत खाता खुलवाने हेतु फार्म भरवा लिया गया।

error: Content is protected !!