ग्राम स्वास्थ्य समितियों को कब मिलेगा अनटाइड फण्ड

Problem Logoराजस्व गांवो में गठित ग्राम स्वास्थ्य,स्वच्छता पेयजल एवं पोषण समितियों को ग्राम हित में काम करने के लिए दस हजार का अनटाइड फण्ड नही मिलने से समितियों का काम अटका हुआ है। समितियां चाह कर भी फण्ड के अभाव में कुछ नही कर पा रही है। आरोग्य प्लस परियोजना अंराई ब्लॉक कॉर्डिनेटर रणजीतसिंह केषावत ने बताया कि परियोजना ने अंराई ब्लॉक की समितियों का रिफ्रेषर प्रषिक्षण देकर सक्रिय किया है मगर इन समितियों के खाते में स्वास्थ्य विभाग ने  दस हजार की राषि नही डालने के कारण ये समितियां विभाग का मुंह ताक रही है। दिषा संस्था अजमेंर द्वारा संचालित आरोग्य प्लस परियोजना की पहल पर अंराई क्षेत्र की कई समितियों ने ग्रामहित में काम करने के लिए सफाई, वेटमषीन खरीदना, आ.बा.केन्द्र की मरम्मत,गंदे पानी की निकासी करवाना,हैण्डपम्प का घेरा बनवाना,आ.बा.केन्द्र पर दरीपटी खरीदना,टुटे हुए नल को ठीक करवाना एवं मच्छरो की रोकथाम करने जैसे महत्वपुर्ण प्रस्ताव लिए है मगर समितियो के खाते में राषि नही आने की वजह से समितियो के सभी काम अटके हुए है। परियोजना को आषंका है कि समय पर समितियों को बजट नही मिला तो समितियों में निराषा एवं निष्क्रियता आ जायेगी। समितियो द्वारा अपने गांव को  स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने का संकल्प भी कमजोर पड़ जायेगा। परियोजना के सर्वे में अंराई क्षेत्र की अधिकांष गांवो की समितियों को अनटाइड फण्ड नही मिलने की बात सामने आई है। केषावत ने विभागिय अधिकारियों से समितियों के खाते में जल्द राषि डलवाने का अनुरोध किया है।

error: Content is protected !!