तकनीकी कर्मचारियों का प्रषिक्षण कार्यक्रम संपन्न

AVVNL thumbअजमेर, 21 नवम्बर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड़ के अजमेर जिला वृत्त के तकनीकी कर्मचारियों का हाथी भाटा स्थित कार्यालय सभागार में चल रहा राष्ट्रीय प्रषिक्षण कार्यक्रम शुक्रवार को संपन्न हुआ।
अधीक्षण अभियन्ता (अ.जि.वृ.) श्री एस. एन. चावला ने बताया गया कि प्रषिक्षणार्थियों को अधिषाषी अभियन्ता (योजना) श्री राजीव वर्मा ने राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना एवं आर.ए.पी.डी.आर.पी. योजनाओं के क्रियान्वयन के विषय में जानकारी प्रदान की। तदुपरान्त अधिषाषी अभियन्ता (पवस) श्री बी.एस.सोनी ने प्रषिक्षणार्थियों को बिजली चोरी पकड़ने/ निराकरण करने एवं सतकर्ता के विषय में जानकारी प्रदान की।
ओएसडी (लीगल) श्री अनामी नारायण माथुर ने प्रषिक्षणार्थियों को बिजली अधिनियम 2003 एवं उसके नियमों के विषय में उपयोगी जानकारी प्रदान की। अधिषाषी अभियन्ता (निर्माण) श्री एन. के. भटनागर ने प्रषिक्षणार्थियों को ग्राहकों से व्यवहार-कुषलता पूर्वक समस्या जानना एवं उचित समाधान व निराकरण करने हेतु मार्गदर्षन प्रदान किया एवं प्रषिक्षणार्थियों की जिज्ञासाओं का भी समुचित समाधान किया।
प्रषिक्षण का समापन समारोह मुख्य अभियन्ता (अजमेर संभाग) श्री बी. एस. रत्नू के द्वारा किया गया। उन्होने प्रषिक्षण की उपयोगिता व प्रषिक्षण को व्यवहार में लाने के बारे में बताया तथा प्रषिक्षणार्थियों को सुरक्षापूर्वक कार्य करने की शपथ भी दिलवाई। समापन समारोह में अधीक्षण अभियन्ता (अ.जि.वृ.) श्री एस. एन. चावला, फीडर मैनेजर(अ.श.वृ.) श्री के.के. बैरवा, कार्मिक अधिकारी (अ.जि.वृ.) श्री मुकेष गुप्ता एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। प्रषिक्षणार्थियों को प्रषिक्षण प्रमाण-पत्र, टूल किट, 600/- रूपये नगद व ग्रुप फोटो वितरित किये गये।

error: Content is protected !!