श्रीमद् भागवत ज्ञान महायज्ञ को लेकर महिलाओ में जबरदस्त उत्साह

kekri samachar-सुरेन्द्र जोशी- केकड़ी। विधायक शत्रुघ्र गौतम द्वारा आगामी 24 से 30 नवम्‍बर तक जयपुर रोड़ स्थित कृषि उपज मण्डी प्रांगण में ध्यान योगी महर्षि उत्‍तम स्वामी जी महाराज के पावन सानिध्य में आयोजित श्रीमद भागवत ज्ञान महायज्ञ की तैयारियो को लेकर गुरूवार को पंचायत समिति में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी आवश्यक तैयारियो की समीक्षा कर उनको अंतिम रूप प्रदान किया गया। विधायक के निजी सचिव आशीष जैन ने बताया कि इस आयोजन की पूर्व संध्या पर 23 नवम्बर को दोपहर तीन बजे शहर में आध्यात्मिक चेतना यात्रा निकाली जायेगी। नगरपालिका प्रांगण से प्रारम्भ होने वाली इस चेतना यात्रा का शुभारम्भ विधायक गौत्तंम द्वारा किया जायेगा। 24 नवम्बर को सुबह 10 बजे पुरानी केकड़ी स्थित चारभुजा मंदिर से विशाल कलश यात्रा निकाली जायेगी। उन्होने बताया कि इस कलश यात्रा को लेकर महिलाओ में विशेष उत्साह नजर आ रहा है। कलशयात्रा के लिये अब तक करीब 18 सौ अधिक महिलाओ ने अपना पंजीयन करवा लिया है और यह क्रम अभी लगातार जारी है। कलशयात्रा में शामिल होने वाली सभी महिलाओ को 24 नवम्बर को सुबह पुरानी केकड़ी स्थित विजयवर्गीय भवन से निशुल्क कलश वितरित किये जायेगे। कलशयात्रा में करीब 108 गांवो के हरिबोल प्रभात फेरी मण्डल भी शामिल होंगे। सभी रामधुनी मण्डलो को पुरानी केकडी स्थित माहेश्वरी भवन में अल्पाहार दिया जाएगा। शोभायात्रा का शहर में पग पग पर पुष्पवृष्टि कर स्वागत किया जाएगा। इस आयोजन मे अधिक से अधिक लोगो को शामिल करने के लिये शहर के विभिन्न स्थानो पर उन्हे लाने ले जाने के लिये वाहनो की व्यवस्था भी की गई है। बैठक में इस आयोजन के दौरान बाहर से आने वाले खास मेहमानो के आवास सहित महायज्ञ के शुभारम्भ पर आने वाले सभी श्रद्वालुओ के भोजन आदि की तैयारियो को भी अंतिम रूप दिया गया। बैठक में भाजपा नेता राकेश शर्मा,भारत विकास परिषद के प्रान्तीय संगठन मंत्री अनिल राठी, भाविप अध्यक्ष शिवकुमार माहेश्वरी,पूर्व अध्यक्ष आनन्दी राम सोमाणी,सत संस्कार सेवा समिति के सचिव सुरेन्द्र जोशी,भाजपा मण्डल अध्यक्ष रामनिवास तेली,युवा मोर्चा अध्यक्ष सत्यनारायण चौधरी,सत्यनारायण माली,राजराजेश्वर व्यास, बजरंग दल संयोजक हेमराज माली ,रामगोपाल माली, नीरज नामा,महावीर जांगिड,पुरूषो8ाम काबरा, अर्जुन सिंह शक्‍तावत,सी पी धातरवाल,सुरेश शर्मा,डा राजेन्द्र लक्षकार, रोहित सोनी,ज्ञान प्रकाश राठी ,नन्दकिशोर तिवाडी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

प्रतिदिन रात्रि में भी होंगे विविध कार्यक्रम

श्री जैन ने बताया कि इस विराट आयोजन के दौरान 25 से 29 नवम्‍बर तक प्रतिदिन रात्रि सात बजे से कथा आयोजन स्थल पर विविध धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे। इन कार्यक्रमो में 25 नवम्‍बर को गुलाबपुरा के बजरंग मण्डल द्वारा सुन्दरकाण्ड ,26 को कवि सम्‍मेलन,27 सुप्रसिद्व गायक दिनेश भटट द्वारा भजन संध्या,28 को 501 आसन पर हनुमान चालीसा पाठ तथा 29 को विराट श्याम भजन संध्या होगी जिसमे कोलकता के गायक संजू शर्मा भजनो की प्रस्तुतियां देंगे।

error: Content is protected !!