सरसों में जडग़लन से किसान परेशान

छह गांवों के किसानों में रोष, केन्द्रीय मंत्री जाट को भेजा ज्ञापन

खेतों में उगी हुई सरसों की फसल इनसेट में रोगग्रस्ति सरसों की फसल।
खेतों में उगी हुई सरसों की फसल इनसेट में रोगग्रस्ति सरसों की फसल।

-मनोज सारस्वत- कचौलिया। क्षेत्र में सरसों की फसल में जडगलन रोग से किसानों की चिंता ओर बढ गई है। रोग से सरसों की फसल खराब हो रही है। इधर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सुध नहीं लेने को लेकर किसान परेशान है। मामले को लेकर किसानों में कृषि विभाग के आला अधिकारियों की लापरवाही पर रोष जताते हुए केन्द्रीय मंत्री सांवरलाल जाट, क्षेत्रीय विधायक शत्रुध्न गौतम, जिला प्रमुख सीमा माहेश्वरी को ज्ञापन पे्रषित कर फसलों की सुध लेने की मांग की है। किसान रामकिशन धाकड, जगदीश धाकड, शिवराज गुर्जर आदि ने बताया कि सरसों में रोग फैलने से सरसों की फसल नष्ट होती जा रही है। जबकि विभागीय अधिकारियों को मामले की जानकारी होने के बावजूद कोई फसल सुरक्षा के लिए ठोस कदम नहीं उठाये जा रहे है। इससे किसान हताश है। अगर समय रहते प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सुध नहीं ली गई तो किसानों को कर्ज की मार सहन करनी पडेगी। मामले को लेकर कचौलिया, सुनारिया, कुम्हारिया, कसाणा, हरपुरा, बिडला आदि गांवों के किसानों में रोष व्याप्त है।
इनका कहना :-
सरसों की फसल में हो रखे रोग की जांच के सैम्पल लेकर केकडी स्थित कृषि विभाग के कार्यालय में भेज दिये है। जल्द ही जांच कर रोकथाम के उपाय किये जायेगें।
-रामचन्द्र मीणा, कृ षि पर्यवेक्षक, हरपुरा

error: Content is protected !!