दिल्ली में अजमेर स्मार्ट सिटी संबंधी प्रजेंटेशन

दिल्ली में आयोजित अजमेर स्मार्ट सिटी संबंधी कांफे्रंस में प्रस्तुतिकरण देते हुए अजमेर मेयर श्री कमल बाकोलिया।
दिल्ली में आयोजित अजमेर स्मार्ट सिटी संबंधी कांफे्रंस में प्रस्तुतिकरण देते हुए अजमेर मेयर श्री कमल बाकोलिया।

 

दिल्ली में आयोजित अजमेर स्मार्ट सिटी संबंधी कांफे्रंस में मौजूद स्वायत शासन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अशोक जैन, अजमेर मेयर श्री कमल बाकोलिया, अजमेर विकास प्राधिकरण की आयुक्त  श्रीमती स्नेहलता पंवार।
दिल्ली में आयोजित अजमेर स्मार्ट सिटी संबंधी कांफे्रंस में मौजूद स्वायत शासन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अशोक जैन, अजमेर मेयर श्री कमल बाकोलिया, अजमेर विकास प्राधिकरण की आयुक्त श्रीमती स्नेहलता पंवार।

 

केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री श्री वैंकया नायडू से अजमेर स्मार्ट सिटी के बारे में चर्चा करते मेयर श्री कमल बाकोलिया।
केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री श्री वैंकया नायडू से अजमेर स्मार्ट सिटी के बारे में चर्चा करते मेयर श्री कमल बाकोलिया।

अजमेर। दिल्ली में आज आयोजित एक कांफे्रंस में अजमेर को स्मार्ट सिटी बनाने के संबंध में प्रजेंटेशन हुआ। इसमें अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वायत शासन श्री अशोक जैन, अजमेर मेयर श्री कमल बाकोलिया, नगर निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सी.आर. मीणा तथा अजमेर विकास प्राधिकरण की आयुक्त श्रीमती स्नेहलता पंवार ने भाग लिया।
अजमेर मेयर श्री कमल बाकोलिया ने अजमेर को स्मार्ट सिटी बनाने के संबंध में किए जा रहे प्रयासों के प्रति भारत सरकार का आभार व्यक्त किया और अजमेर के बारे में प्रारम्भिक जानकारी दी। अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वायत शासन श्री अशोक जैन ने अजमेर स्मार्ट सिटी के संबंध में प्रजेंटेशन दिया। अजमेर विकास प्राधिकरण की आयुक्त श्रीमती स्नेहलता पंवार ने कार्ययोजना के संबंध में बताया तथा नगर निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सी.आर. मीणा ने आभार व्यक्त किया।
नोट :- दिल्ली की कांफे्रंस में दिया गया प्रजेंटेशन साथ में अटैच है जो ” अजमेर स्मार्ट सिटी प्रजेंटेशन लिंक https://www.dropbox.com/s/mkdulw3ulg6aqrw/FINAL%20AJMER%20SMARTCITY%20VISION_21.11.14.pptx?dl=0 पर उपलब्ध है।

1 thought on “दिल्ली में अजमेर स्मार्ट सिटी संबंधी प्रजेंटेशन”

Comments are closed.

error: Content is protected !!