पुष्कर : 20 वार्ड में से 16 पर भाजपा का कब्जा

3 वार्ड में निर्दलीय व एक में इनेका प्रत्याशी जीते
urban-body electionsअजमेर। नगर निकाय चुनाव के तहत अजमेर जिले में नगर परिषद ब्यावर व नगर पालिका पुष्कर के चुनाव हुए। नगर पालिका पुष्कर के 20 वार्ड में से 16 वार्ड में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विजयी हुए हैं। तीन वार्ड में निर्दलीय व एक वार्ड में कांगे्रस प्रत्याशी विजयी रहे हैं। रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम श्री संजय माथुर ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के विजयी 16 उम्मीदवार में से वार्ड नम्बर 2 से मंजू देवी, वार्ड नम्बर 3 से सारिका वैष्णव, वार्ड नम्बर 4 से महेश कुमार, वार्ड नम्बर 5 से कमल पाठक, वार्ड नम्बर 6 से मंजू देवी, वार्ड नम्बर 8 से मीना पाराशर, वार्ड नम्बर 9 से गजेन्द्र, वार्ड नम्बर 10 से तुलसी, वार्ड नम्बर 11 से मीना राजगुरू, वार्ड नम्बर 12 से जयनारायण, वार्ड नम्बर 14 से शिवस्वरूप, वार्ड नम्बर 15 से कमल किशोर, वार्ड नम्बर 1़6 से जीवनचंद, वार्ड नम्बर 17 से ओमप्रकाश पाराशर, वार्ड नम्बर 19 से मुकेश तथा वार्ड नम्बर 20 से मदन विजयी रहे हैं।
श्री माथुर के अनुसार वार्ड नम्बर एक से सुखराम, वार्ड नम्बर 13 से भीकम चंद खत्री तथा वार्ड नम्बर 18 से विष्णु प्रसाद निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विजयी रहे। वार्ड नम्बर 7 से तेजप्रकाश, इंडियन नेशनल कांग्रेस के विजयी हुए। रिटर्निंग अधिकारी ने विजयी प्रत्याशियों को शपथ दिलाई व प्रमाण पत्र प्रदान किया।

error: Content is protected !!