श्रीमती बबीता चौहान बनी ब्यावर नगर परिषद की सभापति

babita beawarब्यावर। ब्यावर नगर परिषद के सभापति पद हेतु हुए निर्वाचन संबंधी प्रक्रिया को अंज़ाम दिया गया। जिसका चुनाव पर्यवेक्षक डॉ0 आर0 वैंकटेश्वरन ने भी अवलोकन किया। सभापति पद पर भाजपा प्रत्याशाी श्रीमती बबीता चौहान ने कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती कमला दगदी को 20 मतों के अन्तर से परास्त कर विजयश्री प्राप्त की।
रिटर्निंग अधिकारी भगवती प्रसाद ने बताया कि चुनाव आयोग एवं चुनाव विभाग के निर्देशों के अनुसरण में ब्यावर नगर परिषद हेतु सभापति पद केलिये निर्वाचन संबंधी प्रक्रिया अपनायी गई। नगर परिषद सभापति पद हेतु भाजपा प्रत्याशी श्रीमती बबीता चौहान तथा कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती कमला दगदी ने तय समय सीमा में उम्मीदवारी हेतु अपना नामांकन पत्रा दाखिल कराया। संवीक्षा उसके उपरान्त सभापति पद हेतु मतदान करवाया गया। मतदान में नगर के सभी 45 वार्ड में नव निर्वाचित पार्षदों ने भाग लिया। मतगणना में भाजपा की श्रीमती बबीता चौहान को 32 मत मिले तथा कांग्रेस की श्रीमती कमला दगदी को 12 मत मिलें तथा एक मत खारिज हुआ। इस प्रकार वार्ड नं. 3 की वार्ड पार्षद श्रीमती बबीता चौहान को ब्यावर नगर परिषद की सभापति हेतु निर्वाचित घोषित किया गया तथा श्रीमती बबीता चौहान को रिटर्निंग अधिकारी द्वारा सभापति पद की शपथ दिलवाई गई।
इस मौके पर नगर परिषद परिसर में नगर परिषद आयुक्त मुरारी लाल वर्मा, सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूपमें तहसीलदार मदन लाल जीनगर एवं तहसीलदार टॉडगढ़ भंवर सिंह चौहान, तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सतीश चन्द जांगिड़ , सहायक पुलिस अधीक्षक जय यादव का पुलिस जाब्ता एवं संबंधित विभागीय दल इत्यादि तैनात रहें।

नगर परिषद उप सभापति का निर्वाचन होगा
ब्यावर। रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम भगवती प्रसाद के अनुसार 27 नवम्बर को ब्यावर नगर परिषद में उप सभापति पद हेतु निर्वाचन होगा। उन्होंने बताया िक नव निर्वाचित पार्षदों में से इच्छुक पार्षद द्वारा उपसभापति पद हेतु 10 से 11 बजे तक नाम निर्देशन भरा जा सकेगा। प्रातः साढे़ 11 बजे नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा होगी तथा दोपहर 2 बजे तक नाम वापस लिये जा सकेंगे। उपसभापति पद हेतु चुनाव लड़े जाने की स्थिति में मध्याह्न 2.30 से सायं 5 बजे के मध्य मतदान करवाया जाएगा तथा उसके पश्चात् मतगणना की जाएगी।

चुनाव प्रत्याशी आज ही अपना चुनाव खर्च विवरण देंगे
ब्यावर। ब्यावर नगर परिषद 2014 में प्रत्याशी रहे सभी उम्मीदवारों (विजय / पराजित ) को चुनाव परिणाम घोषणा के तीन दिवस के अन्तर्गत चुनाव व्यय संबंधी खचों की सूचना ’ प्रपत्रा- क’ में भर कर चुनाव शाखा कार्यालय के लेखा प्रकोष्ठ में लेखाकार कैलाश मिश्रा को प्रस्तुत कर देंगे।
रिटर्निंग अधिकारी ( एसडीएम) भगवती प्रसाद ने उक्त जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संबंधित चुनाव प्रत्याशी ’’ प्रपत्रा-क ’’ चुनाव शाखा कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। इस प्रपत्रा को भरकर प्रस्तुत करने की अंतिम समयावधि 27 नवम्बर की सायं 5 बजे है।

बेघरबार परिवारांे को सर्दी से बचाव हेतु ब्यावर में दो अस्थायी रैन बसेरा स्थापित
ब्यावर। नगर परिषद आयुक्त मुरारी लाल वर्मा ने एक आदेश ज़ारी करके बेघर परिवारों को सर्दी से बचाव हेतु विश्राम करने केलिये अस्थाई रैन बसेरा स्थापित किये हैं।
नगर परिषद आयुक्त ने आदेश में बताया कि एक रैन बसेरा रेलवे स्टेशन रोड़ पर स्थित बिदाम देवी बुरड़ धर्मशाला में तथा दूसरा रैन बसेरा चांदमल मोदी पुस्तकालय परिसर में स्थापित किया जाता है। बिदाम देवी बुरड़ धर्मशाला रैन बसेरा का प्रभारी स्वास्थ्य निरीक्षक -द्वितीय भंवर लाल जावा को तथा चांदमल मोदी पुस्तकालय परिसर के रैन बसेरा का प्रभारी कार्यालय सहायक नगर परिषद योगेश शर्मा को नियुक्त किया जाकर रैन बसेरा संचालन हेतु वांछित दिशा-निर्देश दिये गए हैं। अस्थायी रैन बसेरा में बेघर परिवारों के व्यक्तियों को ठहरने केलिये सर्दी में रजाई, गद्दे, कम्बल आदि की निःशुल्क व्यवस्था तथा रियायती दर पर भोजन इत्यादि की व्यवस्था उपलब्ध करायी जाएगी।

error: Content is protected !!