दुर्घटना रोकथाम एवं आपदा प्रबंधन संबंधी प्रषिक्षण का आयोजन

AVVNL thumbअजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड़, अजमेर शहर वृत्त में कार्यरत ”सी“ एण्ड ”डी“ श्रेणी के तकनीकी कर्मचारियों का ”सुरक्षा, दुर्घटना की रोकथाम एवं आपदा प्रबंधन” संबंधित प्रषिक्षण कार्यक्रम 27 नवम्बर से 28 नवम्बर तक हाथी भाटा पावर हाऊस के कॉन्फ्रेन्स हॉल में प्रारंभ होगा।
अधीक्षण अभियन्ता (अ.श.वृ.) श्री वी. एस. भाटी ने बताया कि प्रषिक्षण शुक्रवार 28 नवम्बर तक चलेगा जिसके अन्तर्गत अजमेर शहर वृत्त के 25 ‘‘सी’’ एण्ड ‘‘डी’’ श्रेणी के तकनीकी कर्मचारी प्रषिक्षण प्राप्त करेंगे। यह प्रषिक्षण राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत ‘‘सी’’ एण्ड ‘‘डी’’ श्रेणी के अन्तर्गत तकनीकी कर्मचारियों को राष्ट्रीय प्रषिक्षण कार्यक्रम के तहत दिया जा रहा है। यह प्रषिक्षण कार्यक्रम आर.ई.सी. द्वारा आयोजित किया गया है।
प्रषिक्षण के दो दिनों में प्रथम दिन प्रषिक्षणार्थियों को बेसिक्स ऑफ इलैक्ट्रीसिटी, इलैक्ट्रीसिटी पैरामीटर्स, सुरक्षा एवं सुरक्षा उपकरणों का अनुप्रयोग, आग से बचाव व आग बुझाने के उपकरण, करंट या आग लगने पर प्राथमिक चिकित्सा पर प्रषिक्षण दिया जायेगा। दूसरे व अंतिम दिन दुर्घटना के संभावित कारण व निवारण तथा साथ ही 33/11 के.वी. जी.एस.एस. का भ्रमण, सुरक्षा विषयक लघु चलचित्र का प्रदर्षन कराया जायेगा, विद्युत प्रसारण में अर्थिंग का उपयोग, के साथ-साथ आपदा से बचाव व आपदा प्रबंधन सम्बन्धी प्रषिक्षण योग्य एवं विषेषज्ञ अधिकारियों द्वारा दिया जायेगा। प्रषिक्षण में प्रषिक्षणार्थियों को कोर्स किट व टूल किट भी वितरित किये जायेंगे।

error: Content is protected !!