पर्व एवं त्यौहार हमारी संस्कृति का प्रतीक है

ओ म्हारा जूना जोषी, बांच बताओ थाकी पोथी, हरि से मिलन कद होसी भजन पर झूमे श्रद्धालु।
newsnews7अजमेर। श्री राधाकृष्ण सखा परिवार का पोष बड़ा उत्सव हंस पैराडाईज गार्डन में अमेरीका के विख्यात हृदय रोग विषेषज्ञ डाॅ. प्रकाष चन्द डीडवानियां के मुख्य आतिथ्य में एवं वेणुगोपाल रंगनाथ मंदिर पुष्कर के प्रमुख ट्रस्टी अनन्त प्रसाद जी गनेड़ीवाल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। पोष बड़ा उत्सव के तहत श्री राधा कृष्ण भगवान का भव्य दरबार सजाया गया जिसमें अजमेर विख्यात शास्त्रीय संगीतज्ञ श्री अषोक जी तोषनीवाल ने अपने समधुर भजनों की प्रस्तुति दी। जिनमें प्रमुख हैं:-
1. ओ म्हारा जूना जोषी, हरि से मिलन कद होसी। पांच मोहर की थाने दक्षिणा दिलाउं, पहर पिताम्बर थाने धोती। 2. लाडली इतनो तो कीजे, जग जंजाल छुड़ाएं वास बरसाने को दिजो। 3. हमने तो सद्गुरू जी तेरा लिया सहारा, है आसरा तुम्हारा। भजनों पर श्रोता मंत्र मुग्ध हो गए।
इस अवसर पर अमेरीका से पधारे विख्यात हदय रोग विषेषज्ञ डाॅ. प्रकाष चन्द डीडवानिया ने पोष बड़ा उत्सव पर बोलते हुये कहा कि पर्व एवं त्यौहार हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के जीवीत उदाहरण है इन्हें भव्यता से एवं सामूहिक रूप से मनाने चाहिये। उत्सवों के आयोजन से परिवार तो संगठीत रहता ही है। व्यक्ति के शरीर में उत्साह का संचार होता है एवं सकारात्मक उर्जा प्रवाहित हो रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और डिप्रेषन जैसी बिमारियों में तो यह अति सहायक है। उपरोक्त कार्यक्रम के मुख्य संयोजक श्री चतुर्भुज गनेड़ीवाल थे एवं संचालक श्री अरूण जी काबरा ने किया। उपरोक्त कार्यक्रम में सखा परिवार के श्री ओम प्रकाष जी मंगल, श्री किषनचन्द बंसल, श्री शंकरलाल बंसल, श्री रामरतन छापरवाल, श्री उमेष गर्ग, श्री गोकुल अग्रवाल, श्री कमल किषोर बंसल सहित सैंकड़ों भक्त उपस्थित थे।
उमेश गर्ग
प्रवक्ता
मो. 9829793705
error: Content is protected !!