विद्युत रखखाव हेतु 18 दिस. को 2 घंटे सप्लाई बाधित

beawar samacharब्यावर। विद्युत निगम द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत लाइनों के अत्यावश्यक रखरखाव व मरम्मत कार्य किये जाने के फलस्वरूप 18 दिसम्बर को प्रातः 10 से दोहर 12 बजे तक दो घण्टे विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी।
सीएसडी-द्वितीय के सहायक अभियन्ता सुरेशचन्द फुलवारी ने बताया कि 33 के.वी. पावर हाऊस फीडर से जुड़े जो क्षेत्रा प्रभावित रहेंगे उनमें चम्पानगर, नवरंग नगर, पाली बाजार, सेन्दड़ा रोड़, महावीर गंज, कॉलेज रोड़, भगत चौराहा, अजमेरी गेट, चांग गेट, मेवाड़ी गेट, सूरजपोल गेट, छावनी, बिचड़ली मौहल्ला, शाहपुरा मौहल्ला, महावीर गंज, किशन गंज, फतेहपुरिया दौयम, कसाई मौहल्ला, गोपाल जी मौहल्ला, डिग्गी मौहल्ला, सरावगी मौहल्ला, रेलवे स्टेशन, अमृतकौर हॉस्पिटल, कोर्ट कम्पाउण्ड, पुलिस स्टेशन व इत्यादि समस्त क्षेत्रा शामिल है।

पंचायत आम चुनाव 2015:
ग्राम पंचायतों के सरपंचों एवं वार्डाे के आरक्षण निर्धारण हेतु निकाली जाएगी लॉटरी आज
ब्यावर, 17 दिसम्बर। एसडीओ भगवती प्रसाद ने पंचायत समिति जवाजा की 36 ग्राम पंचायतों के होने वाले आम चुनाव 2015 के संदर्भ में राष्ट्रीय राजनैतिक दल: भारतीय जनता पार्टी, इण्डियन नेशनल कांग्रेस, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इण्डिया, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी ) तथा बहुजन समाज पार्टी के अध्यक्ष / सचिव की बैठक 18 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे उपखण्ड कार्यालय ब्यावर परिसर स्थित ऑफिसर्स सभागार में आहूत की है।
इस बैठक में विकास अधिकारी जवाजा तथा तहसीलदार ब्यावर व टॉडगढ़ को भाग लेने की हिदायत दिये जाने के साथही ब्यावर विधायक शंकर सिंह रावत एवं सांसद हरिओम सिंह राठौड़ को भी आमंत्रित किया गया है। एसडीओ ने बताया कि पंचायत आम चुनाव 2015 हेतु ग्राम पंचायतों के वार्डाे के आरक्षण व सरपंचों के आरक्षण में पिछड़े वर्ग एवं महिलाओं (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़े वर्ग, सामान्य वर्ग ) के पद का आरक्षण लॉटरी द्वारा किये जाने हेतु यह बैठक उपखण्ड कार्यालय परिसर में रखी गयी है। संबंधित दल के उक्त पदाधिकारी नियत समय पर मौजूद रहकर लॉटरी कार्यवाही का अवलोकन कर सकते हैं।

शहर में भामाशाह नामांकन शिविर ज़ारी सैंकड़ों लोगों ने उठाया नामांकन कराने की सुविधा का फायदा
ब्यावर। राज्य सरकार की महत्वांकाक्षी भामाशाह योजना केे तहत ब्यावर शहर के 13 दिसम्बर एवं 15 दिसम्बर को वार्ड नं. 27 हेतु तथा 15 व 16 दिसम्बर को वार्ड नं. 34 के नागरिकों हेतु लगाये गए भामाशाह नामांकन शिविर में सैंकड़ों लोगों ने भामाशाह नामांकन सहित अन्य सुविधाओं का फायदा उठाया।
एसडीओ भगवती प्रसाद के अनुसार वार्ड नं. 27 के निवासियों हेतु लगाये गए शिविर में प्रथम दिन 179 व दूसरे दिन 307 महिला मुखियाओं से जुडे कुल 1552 व्यक्तियों ने भामाशाह नामांकन एवं 101 जरूरतमंदों ने अपना आधार नामांकन कराने की सुविधा का फायदा उठाया। उन्होंने बताया कि शहर के वार्ड नं. 34 के वासियों हेतु आयोजित हुए शिविर में पहले दिन 126 व दूसरे दिन 233 महिला मुखियाओं से जुड़े कुल 1243 जनों ने भामाशाह नामांकन जबकि 50 जनों ने अपना आधार नामांकित करवाने का फायदा लिया।
एसडीओ ने बताया कि वार्ड नं. 35 हेतु हाउसिंग बोर्ड साकेत नगर की राजकीय मिडिल स्कूल परिसर में बुधवार को भामाशाह नामांकन शिविर के शुरू होते ही लोगों के आने का क्रम चालू हो गया, यहां पर दोपहर 2बजे तक 20 आधार नामांकन के साथही 46 महिला मुखियाओं से जुड़े 132 व्यक्तियों का भामाशाह नामांकन कर लिया गया तथा लोगों की भीड़ में वृद्धि ज़ारी थी। शिविर गतिविधियां गुरूवार को भी चलेगी।
उन्होंने बताया कि नन्दनगर स्थित कुमावत पंचायत भवन परिसर में शहर के वार्ड नं. 28 हेतु 16 दिसम्बर से शुरू हुए शिविर में प्रथम दिन 239 महिला मुखियाओं से जुडे 802 सदस्यों ने भामाशाह नामांकन , 73 ने आधार नामांकन करवाने संबंधी तथा पीसी जैन की यूकोबैंंक टीम द्वारा 89 नये बचत खाते खोलने की कार्यवाही करवाली जबकि दूसरे दिन बुधवार को दोपहर 2 बजे तक 82 महिला मुखियाओं से जुड़े 233 व्यक्तियों ने भामाशाह नामांकन करा लिया तथा 56 जरूरतमंदों के नये बचत खाते खुलवाने की कार्यवाही अंज़ाम दी जा चुकी थी तथा नागरिक शिविर गतिविधियो का फायदा उठाने के लिए लालायित थे।
वार्ड नं. 29 हेतु सेन्दड़ा भार्गव कॉलोनी गर्ल्स मिडिल स्कूल में शिविर
एसडीओ भगवती प्रसाद के अनुसार वार्ड नं. 29 के हितार्थ 18 दिसम्बर एवं 19 दिसम्बर को सेन्दड़ा रोड़ स्थित राजकीय गर्ल्स मिडिल स्कूल भार्गव कॉलोनी में भामाशाह नामांकन शिविर आयोजित किया जाएगा।

error: Content is protected !!