स्वस्थ एवं सुंदर पुष्कर का दिया नारा

pushkar ekadashi 450पुष्कर [दिनेश पाराशर ] गत वर्ष की भाति इस बार भी तीर्थ नगरी पुष्कर को स्वच्छ एव स्वस्थ बनाने रखने के लिए एवं जन -जन तक सन्देश पहुचाने के लिए प्रेस क्लब पुष्कर की और से आगामी 25 जनवरी को पुष्कर मैराथन का आयोजन किया जा रहा है ! मैराथन को सफल बनाने हेतु सहयोग व सुझाव के लिए रविवार को पुराने रंगजी मंदिर में एक बैठक आयोजित की गई ! बैठक में सामाजिक संस्थाओ समेत कई जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया ! बैठक में पुष्कर स्वच्छ और सुन्दर बनाने समेत मैराथन दौड़ा को सफल बनाने को लेकर अहम चर्चा की गई ! मोजूद रहे !इस दोरान सभी ने विश्वास दिलाया की पुष्कर को सुंदर व् स्वच्छ बनाने में कोई कसर नही छोड़न्गे और इस मेराथन को सफल बनायंगे | पार्षद मंजू डोल्या ने इस मैराथन में महिलाओं को भी जोड़ने की बात कही | अमित भट्ट और शिव स्वरूप महर्षि ने प्लास्टिक पर पाबन्दी की बात कही | पार्षद महेश पाराशर ने मेराथन बाद भी पुरे वर्ष पुष्कर की स्वच्छता के लिए इसे अपनाने की बात कही | अरुण पाराशर ने समय साढ़े सात बजे रखने पर जोर दिया | पार्षद सुखराम मट्टू ने पुष्कर की स्वच्छता पर जोर दिया और मेराथन कार्यक्रम में शपथ दिलाने का सुझाव दिया | पवन राजगुरु ने मेराथन के दोरान ड्रेस कोड लागु करने विवेक पाराशर ने मशाल के द्वारा मेराथन की शुरुआत ,ओम प्रकाश पाराशर ने पालिका की और से एवं पुलिस प्रशासन से सहयोग लेने ,मास्टर कमल मास्टर ने ज्यादा से ज्यादा युवा जोड़ने पर बल दिया और पुष्कर की समस्त स्कुलो को इसमें जोड़ने की जिम्मेदारी ली | अंत में प्रेस क्लब के अध्यक्ष अनिल शर्मा ने सभी का आभार प्रगत किया | कार्यकर्म का संचालन प्रेस क्लब ले महा सचिव दिनेश पाराशर ने किया |बैठक में महासचिव सयोजक भीकम शर्मा उपाध्यक्ष भवानी शंकर उपाध्याय, सीताराम पाराशर,अनिल सर , फूलचंद , लोकेश वैष्णव , रमेश कुमावत ,खुमेश राजगुरु ,दिलीप नागोरा , राकेश डोळ्या ,विजय टेपन ,कृष्णा पाल गजेन्द्र बाकोलिया , मदन सांखला , तेज प्रकश चोधरी , के.जी पाराशर सुभाष पाराशर, राकेश पाराशर, गोपाल जागिड , पूर्व पार्षद टीकम शर्मा,पुराना मंदिर के एक मात्र ट्रष्टी अनंत प्रसाद गनेरीवाल , अमर युवा सेवा संघ के गोपाल तिलोनिया सहित पूरी कार्यकारणी समेत कई गणमान्य लोग|

error: Content is protected !!