बांग्लादेश के राष्ट्रपति हामिद ने की दरगाह जियारत

भारत और बांग्लादेश के बीच मजबूत संबंधों तथा अमन, चैन व खुशहाली की मांगी दुआ
PROAJM (1) Dt. 21 Dec. 2014PROAJM (2) Dt. 21 Dec. 2014PROAJM (3) Dt. 21 Dec. 2014अजमेर। बांग्लादेश के राष्ट्रपति श्री मोहम्मद अब्दुल हामिद ने प्रसिद्घ सूफी संंत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में जियारत कर अकीदत के फूल पेश किए। श्री हामिद के साथ उनकी बहिन सहित बांग्लादेश से आए अन्य अधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने भारत व बांग्लादेश के बीच मजबूत व मधुर संबंधों तथा दोनों देशों में अमन, चैन व खुशहाली की दुआ मांगी।
बांग्लादेश के राष्ट्रपति श्री हामिद दोपहर 3.35 बजे सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पहुंचे। श्री हामिद का दरगाह पहुंचने पर राष्ट्राध्यक्ष की हैसियत से स्वागत किया गया। अकबरी मस्जिद पर शादियाने और ढोल नगाड़े बजाए गए। श्री हामिद के साथ उनकी बहिन ने मजार शरीफ पर महरून रंग की चादर पेश की।
बांग्लादेश के राष्ट्रपति श्री हामिद ने आस्ताना शरीफ में अकीदत के फूल पेश किए एवं माथा टेका। यहां उन्होंने दोनों देशों के बीच मजबूत व मधुर संबंधों तथा दोनों देशों में अमन, चैन व शांति की दुआ मांगी। श्री हामिद के खादिम सैयद अकील अहमद चिश्ती ने उन्हें जियारत करायी तथा मजार शरीफ के फूल भेंट किए।
बांग्लादेश के राष्ट्रपति का साहबजादी साहब की दालान में अजुंमन की ओर से इस्तकबाल किया गया तथा उन्हें आस्ताना शरीफ की प्रतिकृति व सपासनामा भेंट किया गया। इस अवसर पर अजुंमन सैयद जादगान के अध्यक्ष श्री हिसामुद्दीन नियाजी एवं सचिव श्री वाहिद अंगारा सहित अन्य खादिम उपस्थित थे।
इसके पश्चात् बुलन्द दरवाजे पर दरगाह कमेटी के अध्यक्ष श्री असरार अहमद एवं सहायक नाजिम मोहम्मद आदिल सहित कमेटी के सदस्यों ने श्री हामिद की दस्तारबंदी कर तबर्रूक भेंट किया। निजाम गेट पर दरगाह दीवान जैनुअल आबेदीन ने श्री हामिद का स्वागत कर दरगाह से संबंधित पुस्तक भेंट की।
श्री हामिद करीब सवा 4 बजे हेलीपेड के लिए रवाना हुए।
बांग्लादेश के राष्ट्रपति को विदाई
अजमेर, 21 दिसम्बर। बांग्लादेश के राष्ट्रपति श्री मोहम्मद अब्दुल हामिद अजमेर में सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में जियारत करने के बाद सांय 4.30 बजे घूघरा हेलीपेड से वायुसेना के विशेष हेलीकॉप्टर से जयपुर के लिए प्रस्थान कर गए।
घूघरा हेलीपेड पर बांग्लादेश के राष्ट्रपति श्री मोहम्मद अब्दुल हामिद का महापौर कमल बाकोलिया ने अजमेर आगमन के लिए आभार व्यक्त किया। जिस पर राष्ट्रपति श्री हामिद ने उनकी यात्रा के लिए की गई व्यवस्थाओं के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर संभागीय आयुक्त श्री धर्मेन्द्र भटनागर, पुलिस महानिरीक्षक श्री अमृत कलश, पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र सिंह चौधरी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री हरफूल सिंह यादव भी मौजूद थे।
इससे पूर्व राष्ट्रपति श्री मोहम्मद अब्दुल हामिद अपनी बहिन के साथ आज दोपहर 2.15 बजे वायुसेना के विशेष हेलीकॉप्टर से घूघरा हेलीपेड पहुंचे। उनके साथ एक अन्य विमान में भी घूघरा हेलीपेड पर उतरा जिसमें उनके प्रतिनिधि मंडल के सदस्य मौजूद थे।
हेलीपेड पर राष्ट्रपति श्री मोहम्मद अब्दुल हामिद का महापौर कमल बाकोलिया ने बुके भेंट कर स्वागत व अभिनन्दन करते हुए कहा कि सांप्रदायिक सौहाद्र्घ की नगरी अजमेर में आपका हार्दिक स्वागत है। जिस पर राष्ट्रपति श्री हामिद ने गर्मजोशी से हाथ मिलाकर उनका अभिवादन स्वीकार किया।
इस मौके पर संभागीय आयुक्त श्री धर्मेन्द्र भटनागर, पुलिस महानिरीक्षक श्री अमृत कलश, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री हरफूल सिंह यादव, पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र सिंह चौधरी एवं प्रोटोकॉल अधिकारी डॉ. राष्ट्रदीप यादव ने भी राष्ट्रपति श्री हामिद को बुके भेंट कर स्वागत व अभिनन्दन किया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री बंशीलाल मीणा, उपखण्ड अधिकारी अजमेर श्री संजय कुमार माथुर समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

error: Content is protected !!