दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना: डेढ़ लाख बीपीएल परिवारों को कनेक्षन

AVVNL thumbअजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड़ के क्षेत्राधीन जिलों में ं भारत सरकार द्वारा दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना (क्क्न्ळश्रल्) के अन्तर्गत कार्य प्रगति पर हैं । इस योजना के तहत निगम के नो जिलों अजमेर, भीलवाडा, नागौर, झुंुझुनूं, सीकर, चित्तौडगढ, प्रतापगढ, डूंगरपुर व राजसमन्द जिलांे मे एक लाख 49 हजार 589 बीपीएल परिवारों को विद्युत कनेक्षन प्रदान कर लाभान्वित किया जाएगा।
निगम के प्रबंध निदेषक श्री बी. राणावत ने बताया कि 418 करोड़ की इस योजना के तहत इन नो जिलों में एक सौ एवं सौ से अधिक की आबादी की 18 हजार 327 अविद्युतिकृत एवं आंषिक विद्युतिकृत ढ़ाणियों में ये कनेक्षन दिए जाएगें। उन्होंने बताया कि इन कनेक्षनो के लिए 6 हजार 138 किलोमीटर 11 केवी सिंगल फेस लाईन, 7 हजार 248 किलोमीटर एलटी लाईन तथा 16 केवीए के सिंगल फेस 13 हजार 708 ट्रान्सफॉर्मर लगाएं जाएंगे।
प्रबंध निदेषक ने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत अजमेर जिले की सौ की आबादी तक की 1583 ढाणियों में कुल 7 हजार 699 कनेक्षन दिए जाएंगे। जबकि भीलवाड़ा जिले मेें 1901 ढ़ाणियों में 23 हजार 607 कनेक्षन, नागौर जिले मेें 1594 ढ़ाणियों में 6 हजार 312 कनेक्षन, झुंझुनूं जिले मेें 1882 ढ़ाणियों में 2 हजार 137 कनेक्षन, सीकर जिले मेें 3335 ढ़ाणियों में 5 हजार 722 कनेक्षन, चितौड़गढ़ जिले मेें 1636 ढ़ाणियों में 10 हजार 473 कनेक्षन, प्रतापगढ़ जिले मेें 1736 ढ़ाणियों में 18 हजार 147 कनेक्षन, डूंगरपुर जिले मेें 3136 ढ़ाणियों में 63 हजार 938 कनेक्षन तथा राजसमंद जिले मेें 2528 ढ़ाणियों में 11 हजार 554 कनेक्षन दिए जाएंगे।
दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना ;क्क्न्ळश्रल्द्ध में अलग से ग्रामीण क्षेत्रों मे कृषि के लिए एचटी फीडर व अन्य उपभोक्ताआंे के फीडरांे को अलग करना, नये ट्रान्सफॉर्मर लगाना, ट्रान्सफॉर्मर का भार बढाना, नये 33/11 केवी के सब स्टेषन का निर्माण करना, 11 केवी लाईनों का विस्तार करना, व फीडरांे मे मीटर लगाने का कार्य प्रस्तावित है। नेषनल ऑप्टिकल फाईबर नेटवर्क के द्वारा ग्राम पंचायत व 33/11 केवी के सब स्टेषन को जोडने का कार्य भी प्रस्तावित है, जिससे ब्रॅाडबेन्ड से जोडा जा सकेगा। इसी तरह इन्ट्रीग्रेटेड पावर डवलपमेन्ट स्कीम ;प्च्क्ैद्ध के तहत शहरी क्षेत्रों का विद्युत तंत्र मजबुत कर निर्बाध विद्युत सप्लाई देने का लक्ष्य है।

error: Content is protected !!