दो दिवसीय रीजनल अभिभावक बैठक सम्पन्न

IMG_0830अजमेर, राजस्थान महिला कल्याण मण्डल संस्था द्वारा संचालित मीनू स्कूल चाचियावास तथा राष्ट्रीय मानसिक विकलांग संस्थान सिकन्दराबाद एवं परिवार संस्था द्वारा राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ के विकलांग बच्चों के अभिभावकों के लिए अजमेर में प्रथम बार आयोजित दो दिवसीय रीजनल अभिभावक बैठक का समापन जीवन ज्योति हॉस्पीटल के संचालक डॉ. पंकज तोषनीवाल के मुख्य आतिथ्य में एवं श्रीमती विजयालक्ष्मी गौड़ उपनिदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग अजमेर की अध्यक्षता में तथा परिवार संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष ले. कर्नल बी.के. गौतम, राजस्थान प्रभारी, श्री सुदीप गोयल, श्री आर.सी. नितनमेर एन.आई.एम.एच. श्री कमल शर्मा रोटरी क्लब, अजमेर विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ
मुख्य अतिथि डॉ. तोषनीवाल ने बताया कि इन बच्चों के लिये सबको मिलकर कार्य करना चाहिये जिससे यह बच्चे अपनी प्रतिभा निखार सके एवं समाज में अपना योगदान दे सकें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीे श्रीमती गौड़ ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों एवं अभिभावकों को उर्जा का संचार होता है अतः इस तरह के कार्यक्रम नियमित होने चाहिये।
संस्था के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी श्री राकेश कुमार कौशिक ने बताया कि इस अभिभावक बैठक में 218 भाग लेकर जानकारी प्राप्त की। उन्हांेने बताया कि इस बैठक में शीघ्र हस्तक्षेपण केन्द्र, अभिभावकों के संगठन, जीवन भर बच्चों की देखभाल, विकलांगों के रोजगार अवसर एवं आजिविका, राष्ट्रीय न्यास के प्रावधान एवं स्कीम, विकलांगों की स्वयं सहायता समूहांे, बच्चों क व्यवहार आदि विषयों पर श्री सुदीप गोयल, श्री सुनिल अग्रहरी, श्री राजाभण्डारी, श्री एच.पी.शर्मा, श्री आर.सी. नितनमेर सन्दर्भ व्यक्तियों ने जानकारी दी।
संस्था की मुख्य कार्यकारी श्रीमती क्षमा काकडे़ कौशिक ने बताया कि राजस्थान, छतीसगढ़, मध्यप्रदेश से आये अभिभावकांे एवं अभिभावक संगठन के पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक के दौरान अभिभावकों को आ रही समस्याओं पर विचार-विमर्श किया एवं अभिभावकों की शंकाओं का समाधान किया गया।
संस्था की ओर से श्री भगवान सहाय शर्मा, श्रीमती पदमा चौहान, श्रीमती मधु मिश्रा, श्री तरूण शर्मा, श्री रणसिंह, सुश्री खूशबु सोनी, श्री लक्ष्मणसिंह, श्री मोहम्मद जैश, श्री धीरज, श्री नादान विशेष सहयोग रहा।
अन्त में संस्था की मुख्य कार्यकारी श्रीमती क्षमा आर. कौशिक सभी आये हुये अतिथियों एवं अभिभावकों का धन्यवाद दिया। मंच संचालन श्री नानूलाल प्रजापत द्वारा किया गया।

error: Content is protected !!