आरोग्य प्लस परियोजना ने पांच आंगनबाड़ी केन्द्रो को लिया गोद

समेलिया में ब्लॉक कॉर्डिनेटर केषावत का सम्मान करते ग्राम स्वास्थ्य समिति सदस्य
समेलिया में ब्लॉक कॉर्डिनेटर केषावत का सम्मान करते ग्राम स्वास्थ्य समिति सदस्य

 

स्यार में केषावत का सम्मान करती आषा सहयोगिनी षिमला देवी
स्यार में केषावत का सम्मान करती आषा सहयोगिनी षिमला देवी

स्यार। ांगनबाडी केन्द्रो की स्थिति सुधारने एवं उन्हे आदर्ष आंगनबाडी केन्द्र बनाने की मषां से प्रेरित होकर आरोग्य प्लस परियोजना अंराई ने क्षेत्र की पांच आंगनबाडी केन्द्रो को गोद लिया है। ब्लॉक कॉर्डिनेटर रणजीतसिंह केषावत ने बताया कि क्षेत्र के समेलिया,स्यार, कचोलिया, मरोगला एवं खेडीषंकर आदि गांवो की आंगनबाडी केन्द्रो को गोद लेकर  अपने व्यक्तिगत एवं संस्थागत प्रयास से इन्हे आदर्ष बनाने का यथासंभव प्रयास किया जायेगा। टीकाकरण की स्थिति, केन्द्र पर सेवा लेने वालो का जुड़ाव बढाने, केन्द्र की गांव में भुमिका, केन्द्र की सजावट,षिक्षण सामग्री एवं गतिविधियो पर नये पोस्टर तैयार कर उक्त केन्द्रो को मॉडल बनाने का प्रयास किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि सीडीपीओ अंराई सरस्वति बुन्देल ने ब्लॉक कॉर्डिनेटर केषावत को एक आंगनबाडी केन्द्र को मॉडल बनाने का सुझाव दिया जिस पर कॉर्डिनेटर केषावत की पहल पर परियोजना ने इसे स्वीकार करते हुए   उक्त आंगनबाडी केन्द्रो पर विषेष समय देने का मन बनाया है। परियोजना की इस पहल पर फतहगढ चिकित्साधिकारी डॉ.भूपेन्द्र सोनी, स्यार सरपंच घीसालाल धाकड,  ममता समेलिया ,एएनएम कमरजंहा, धन्नीमीणा, डेयिसीमोल,महावीर नामा   कृष्णा षर्मा,  षिमला,किरणकंवर एवं ग्राम स्वास्थ्य समिति सदस्यो ने ब्लॉक कॉर्डिनेटर रणजीतसिंह केषावत का आभार जताया है।

error: Content is protected !!