अब टच स्क्रीन से मिलेगी एडीए में जानकारी

एकल खिडकी पर टच स्क्रीन कियोस्क का शुभारंभ
ada 450अजमेर। अजमेर विकास प्राधिकरण में अब विभिन्न जानकारियां एकल खिड़की पर टच स्क्रीन कियोस्क से प्राप्त होंगी। इससे एकल खिडकी पर आवेदन करने वाले आवेदकों को उनके आवेदन के निस्तारण संबंधी जानकारी के लिए बार-बार प्राधिकरण कार्यालय के चक्कर नही काटने पडेंग़ें।
अजमेर विकास प्राधिकरण की आयुक्त श्रीमती स्नेहलता पंवार ने शुक्रवार को एडीए में विभिन्न योजनाओं में आवंटित भूखण्डों से सबंधित कार्यवाही की स्थिति की जानकारी करने के लिए एकल खिड़की पर टच स्क्रीन कियोस्क का उद्धाटन किया। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण की एकल खिडकी पर प्रस्तुत किए जाने वाले आवेदन पत्र् लीजडीड नामान्तरण, कब्जा पत्र, लीजमुक्ति, सबडिविजन, अवधि विस्तार, हस्तान्तरण आदि के निस्तारण की जानकारी अब आवेदक को टच स्क्रीन से प्राप्त हो सकेगी। जिससे आवेदकों के समय की बचत होगी । टच स्क्रीन कियोस्क के सॉफ्टवेयर को उदयपुर की फर्म ई-कनेक्ट सॉल्यूशन प्रा.लि. द्वारा तैयार किया गया है ।

error: Content is protected !!