जिले में तीसरे चरण में 60.05 प्रतिशत मतदान

panchayat chunavअजमेर, 30 जनवरी। अजमेर जिले में तीसरे चरण के पंचायतीराज चुनाव के तहत मतदाताओं में जोरदार उत्साह रहा। जिला परिषद के 7 वार्डो तथा पंचायत समिति के 55 वार्डो के लिए आज 60.05 प्रतिशत मतदान हुआ।
पंचायतीराज चुनाव के तीसरे चरण में आज केकड़ी, सरवाड़ एवं किशनगढ़ पंचायत समिति के 55 वार्डो तथा जिला परिषद के 7 वार्डोे के लिए मतदान हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आरूषी मलिक तथा चुनाव से जुड़े विभिन्न अधिकारियों ने पूरे दिन चुनाव निर्विघ्न एवं शान्तिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराने के लिए व्यवस्थाओं पर नजर बनाए रखी।
तीसरे चरण में कुल 60.05 प्रतिशत मतदान हुआ। पंचायत समिति केकड़ी में 58.56 प्रतिशत, सरवाड़ में 59.71 प्रतिशत तथा किशनगढ़ में 61.59 प्रतिशत मतदान हुआ।

सरपंच व वार्ड पंच के चुनाव की प्रक्रिया कल से शुरू
अजमेर। पंचायतीराज चुनाव के तहत पंचायती समिति केकड़ी एवं किशनगढ़ में पंच व सरपंच के चुनाव की प्रक्र्रिया कल 31 जनवरी से शुरू होगी। मतदान एक फरवरी व उप सरपंच का चुनाव 2 फरवरी को होगा।

error: Content is protected !!