संस्कृति द स्कूल में 12वीं के विद्यार्थियों को दी गई भावभीनी विदाई

DSC01823DSC01860DSC02045अजमेर। संस्कृति द स्कूल में कक्षा ग्यारह, स्कूल स्टाफ तथा मैनेजमेन्ट के द्वारा कक्षा बारह के विद्यार्थियों को भाव भीनी विदाई दी गई जिसमें अनेक क्षण ऐसे आए जब उपस्थित सभी लोग भावुक हो उठे । कार्यक्रम में सर्वप्रथम कक्षा बारह के सभी विद्यार्थियों का तिलक लगाकर पारम्परिक स्वागत किया गया । तत्पष्चात निर्विहन कार्य संपन्न हेतु मंगलाचरण गाया गया । सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति के अन्तर्गत सामूहिक नृत्य ‘‘अपनी तो पाठषाला’’ तथा एकल नृत्य ‘‘वेकअप सिड’’ की संुदर प्रस्तुति दी गई । कक्षा बारह के विद्यार्थियों ने विद्यालय, षिक्षकों तथा विभिन्न अवसरों से जुड़े अपने संस्मरण एवम् अनुभव बताए । सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच-बीच में मिस्टर संस्कृति मिस संस्कृति, मि. पॉपुलर व मिस पॉपयुलर कैटगेरी घोषित की गई तथा नामांकित होने वाले विद्यार्थियों की बौद्धिक, मानसिक क्षमता के आंकलन हेतु खेल संबंधी गतिविधि, पब्लिक स्पीकिंग, वाक चातुर्य इत्यादि योग्यता जांची गई । गठित निर्णायक मण्डल के अंक, उपस्थित षिक्षकगण व विद्यार्थियों के द्वारा दिए गए वोट के आधार पर मिस्टर संस्कृति साहिल कासलीवाल, मिस संस्कृति मैत्रेयी यादव, मि. पॉपुलर यष सैनी तथा मिस पॉपयुलर अदिति एस गुप्ता चुने गए। इंटलिजेंसिया कैटेगरी में पलक जैन विजेता रही ।
कक्षा बारह के विद्यार्थियों को मैनेजमेन्ट द्वारा हुडीज, स्कार्फ व संस्कृति का स्मृति चिह्न कप दिया गया जिसे मैनेजमेन्ट के पदाधिकारियों, विद्यालय प्राचार्य, कॉर्डिनेटर्स तथा स्टाफ ने प्रदान किए । कक्षा ग्यारह ने अपने सीनियर्स को स्मरण प्रतीक के रूप में फोटो फ्रेम देकर अपनी भावनाएँ व्यक्त की । कार्यक्रम के अन्त में प्राचार्य ले कर्नल ए के त्यागी ने सभी विद्यार्थियों को प्रतिस्पर्धा के इस युग में सभी को मेहनत करके ‘‘संस्कृति द् स्कूल’’ का नाम रोषन करने के लिए प्रेरित किया साथ ही बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए विभिन्न टिप्स दिए तथा परीक्षा के भय को दूर करते हुए सफल होने का आषीर्वाद दिया तथा विद्यालय की वाइस हैडगर्ल तथा हैड ब्वाय ने धन्यवाद ज्ञापित किया । साथ ही विद्यालय के निदेषक, श्री मुकेष गोयल ने सभी विद्यार्थियों को आषीर्वाद एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।
ले कर्नल ए के त्यागी (रिटा)
प्राचार्य

error: Content is protected !!